मंगलवार, 26 मई 2020

बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के विचार

हिन्दू धर्म पर’ बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के विचार एवं उनके संदेश:
✒ तुम हिन्दू कभी नहीं थे, तुम आज भी हिन्दू नहीं हो।
✒ तुम हिन्दू धर्म के गुलाम हो।
✒ तुम्हें धर्म का भी गुलाम बना लिया गया है।
✒ हिन्दू धर्म छोड़ना धर्म परिवर्तन
नहीं बल्कि गुलामी की जंजीरे तोड़ना है।
जाति के अधार पर किसी को ऊँचा मानना पाप है और नीचा मानना महापाप।
✒ हिन्दू धर्म की आत्मा वर्ण जाती और ब्राह्मण हितैषी कर्मकांडो में है।
✒ वर्ण और जाति के बिना हिन्दू धर्म की कल्पना ही नहीं की जा सकती है।
✒ हिन्दू धर्म में कर्म नहीं जाति प्रधान है।
✒ हिन्दू धर्म वर्णों का है तुम किसी भी वर्ण में नहीं आते हो, जबरदस्ती सबसे नीचे वर्ण में रखा गया है।
✒ हिन्दू धर्म के कर्मकांडों को तुम्हें नहीं करने दिया गया और तुम नहीं कर सकते हो।
✒ हिन्दु धर्म के भगवान उनके अवतार और उनके देवी देवता ना तो तुम्हारे हैं और न तुम उनके हो।
✒ इसलिए वे तुम्हारे साये से भी परहेज करते आये हैं और आज भी कर रहे हैं।
✒ कुत्ते बिल्ली की पेशाब से उन्हें कोई परहेज नहीं है परन्तु तुम्हारे द्वारा दिए गए गंगा जल से अपवित्र
हो जाते हैं।
✒ उनकी पुनः शुद्धि गाय के मल-मूत्र से होती है।
✒जब तक तुम हिन्दू रहोगे तुम्हारा स्थान सबसे नीचा रहेगा।
✒याद रखो हिन्दू धर्म के देवी देवता ही तुम्हारे पूर्वजों के हत्यारे हैं!
✒धर्म मनुष्य के लिए है मनुष्य धर्म के लिए नहीं और जो धर्म तुम्हें इन्सान नही समझता वह धर्म नहीं अधर्म का बोझ है |
✒जहाँ ऊँच और नीच की व्यवस्था है, वह धर्म नही,गुलाम बनाये रखने की साजिश है।
                    #डॉभीमरावअम्बेडर 

इंग्लिश ट्रांसलेट 

On Hinduism, Babasaheb Dr. Bhimrao Ambedkar's thoughts and his messages:
✒ you were never a Hindu, you are not hindus even today.
✒ you are slaves of Hinduism.
✒ you have also been enslaved to Dharma.
✒ To Quit HinduIsm Change Religion
But you have to break the chain of slavery.
It is a sin to consider someone high on the basis of caste and to be inferior.
✒ the soul of Hinduism is coloured and brahmin-friendly in karkando.
Hinduism cannot be imagined without ✒ colour and caste.
✒ is not a caste-oriented karma in Hinduism.
✒ Hinduism is of characters, you do not come in any colour, forcefully placed in the bottom of the character.
✒ the rituals of Hinduism were not allowed to do you and you cannot.
✒ God of Hinduism, his incarnation sand sedated his deities, neither yours nor are you.
✒, they have been avoiding your shadows and are still doing it today.
✒ dog has no qualms with cat urine but profanes the Ganges water you have given
Become.
✒ their re-purification is from the excreta of the cow.
✒ As long as you are a Hindu, your place will be the lowest.
✒Remember that the deities of Hinduism are the murderers of your ancestors!
✒ Religion is for man, not for human religion, and religion that you do not consider to be a human religion is not a burden of iniquity.
✒ Where there is a system of high and low, it is a conspiracy to maintain slaves, not religions.
                    #डOBhimraambedkar

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भगवान शब्द

भगवान किसे कहते हैं?. ------------------------------------- भगवान शब्द व्यक्ति के गौरव व गरिमा के विराट स्वरूप को दर्शाता है. यह नाम या रं...