भगवान किसे कहते हैं?. ------------------------------------- भगवान शब्द व्यक्ति के गौरव व गरिमा के विराट स्वरूप को दर्शाता है. यह नाम या रंग का प्रतीक नहीं है बल्कि गुण है. भगवान पैदा नहीं होते है, न अवतरित होते है बल्कि अपने सदाचार व सदगुणों के बल पर स्वयं बनते है. लेकिन अब इस गौरवशाली शब्द के अर्थ का अनर्थ हो गया है. भगवा (पालि ) भगवान (संस्कृत) भगवान, भगवा, भगवतो शब्द त्रिपिटक बौद्ध ग्रंथों में हजारों बार आते है. जैसे- एक समय भगवा जेतवने विहरते. बुद्ध को वंदन ऐसे करते हैं. नमो तस्स भगवतो अरहतो सम्मा समबुद्धस्स अर्थात उस भगवान अरहत सम्यक सम्बुद्ध को नमस्कार है. इतिपि सो भगवा सम्मसम्बुद्धो, बाहुल्लिको, सुगतो, तथागतो, लोकविदू.. भग्ग +वान= भगवान/भग्नवान भग या भग्ग = नष्ट करना, भंग करना वान = मन के छ: विकार (वासना) जिसने मन के विकारों वासनाओं को नष्ट कर दिया. जिसने राग- द्वेष -मोह (तृष्णा) को नष्ट कर दिया, जो अरहत हो गए, बुद्ध हो गए. इसलिए तथागत को भगवान कहा गया है. भग्ग रागो ति..भगवा राग भग्न कर लिया इसलिए भगवान भग दोसो ति..भगवा दोष भग्न कर लिया इसलिए भगवान भग्ग मोहो ति.. भगवा मोह भग्न कर लिया इसलिए भगवान भगवति नेत नाम मातरा, ना पितरा, न भातरा, न समण ब्राह्मणेहि, न देवताहि. अर्थात भगवान नाम माता पिता,भाई बहन, श्रमण ब्राह्मण या देवता किसी का दिया हुआ नहीं है बल्कि जिसने परम सत्य का साक्षात्कार कर बुद्धत्व को प्राप्त किया. इसलिए बुद्ध को भगवान कहा जाता है. भगवा चीवर कैसे बना? भगवान बुद्ध ने भिक्खु आनंद को प्रकृति के रंगों को प्रकट करता हुआ चीवर का रंग ऐसा करने को कहा जो ज्ञान, श्रम, शौर्य व वैराग्य को प्रकट करता हो. जो मन के विकारों को नष्ट कर मन पर विजय का प्रतीक हो. और जो रंग सामने आया वह 'भगवा' रंग कहलाया. बौद्ध साहित्य की कई अच्छी शिक्षाओं, पात्रों व शब्दों को चुराकर बाद में हर किसी के साथ चिपका कर विकृत कर दिया. जैसे देवी, देवता, आर्य, साधु, भगवान आदि शब्द व कई उत्सव व पर्व. स्वयं बुद्ध को ही अवतार घोषित कर दिया. ताज्जुब यह है कि सच्चाई को जाने बिना दूसरों द्वारा विकृत किए स्वरूप को देखकर ही हमारे कुछ लोग इन शब्दों के प्रयोग से एतराज करते हैं. आज भगवान का अर्थ बताया जाता है ईश्वर या परमात्मा. सृष्टि की रचना करने वाला. संसार का पालन और इसका संहार करने वाला. ऐसी शक्ति या ईश्वर जो पूजा पाठ, भजन कीर्तन, जाप मंत्र, तीर्थयात्रा से प्रसन्न होता है. भक्तों के पाप माफ करता है. मन्नतें पूरी करता है. लेकिन बुद्ध इस तरह के भगवान के विकृत रूप के दायरे में कतई नहीं आते है. उस काल में भगवान सिर्फ बुद्ध और महावीर को ही कहा गया. लेकिन जैसा कि बुद्ध कहते है कि हर व्यक्ति में बुद्ध या भगवान बनने की क्षमता है इसलिए इस अवस्था को कोई भी प्राप्त कर सकता है. भगवान शब्द गौरवशाली इतिहास और गरिमा का प्रतीक है. पराया नहीं, अपना है. इसे नजरअंदाज करने की बजाएं बार बार प्रयोग करना चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सकें. सबका मंगल हो
English traslete
What does God say?. ------------------------------------- The word God shows the viraat nature of the pride and dignity of the individual. It is not a symbol of name or color but a property. God is not born, nor descended, but himself is formed on the strength of his virtues and virtues. But now the meaning of this glorious word has become useless. saffron (lobe) God (Sanskrit) God, saffron, bhagavato words come thousands of times in Tripitak Buddhist texts. For a time, saffron jetavane. Buddha is like this. Namo Tass Bhagavato Arhto Samma Sambudds That is, hello to the Lord Arhat Samyabuddha. Itipi So Saffron Samsamsambuddho, Bahaliko, Sugto, Tatgto, Lokvidu.. Bhagg +Wan = God/God fractal Vulva or vulva = destroying, dissolving Van = Six Disorders of mind (lust) That destroyed the disorders of the mind. That destroyed the melody of the malice, which became the Buddha. Hence Tathagata is called God. Bhagg Rago Ti.. saffron-coloured Raag fractal so God Vulva Doso Ti.. saffron-coloured So God has fractal blame Bhagg Moho Ti.. saffron-coloured Moh fractal so God Bhagavati Net Naam Matara, Na Pitra, Na Bhatra, Na Saman Brahmanahi, Na Deity. That is, god's name is not given to the parents, siblings, Shaman Brahmins or deities, but who have interviewed the ultimate truth and attained Enlightenment. Therefore Buddha is called God. How to make saffron chevar? Lord Buddha asked Bhikkhu Anand to do the colour of the cheawar, revealing the colours of nature, which reveals knowledge, labour, valour and disinterest. Which symbolizes victory over the mind by destroying the disorders of the mind. And the colour that unfolded was called 'saffron'. Many good teachings, characters and words of Buddhist literature were stolen and later distorted by sticking with everyone. Such as the words ' deities, deities, aryas , sadhus , god , etc . ' and many festivals and festivals . Buddha himself was declared an avatar. Surprisingly, some of our people object to the use of these words by looking at the pattern distorted by others without knowing the truth. Today, the meaning of God is told god or god. The creator of creation. Follow the world and exorce it. A power or god who is pleased with the pooja text, Bhajan Kirtan, Jaap Mantra, Pilgrimage. Forgives the sins of the devotees. Meets vows. But Buddha does not fall within the realm of such a distorted form of God. In that period, God was called only Buddha and Mahavira. But as Buddha says every person has the ability to become Buddha or God, so no one can achieve this stage. The word God symbolizes glorious history and dignity. Not strangers, yours. It should be used repeatedly to ignore it so that the truth can come out. Everyone is Mangal Ho
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें