बुधवार, 20 मई 2020

.गर लौट सका तो जरूर लौटूंगा, तेरा शहर बसाने को

1.गर लौट सका तो जरूर लौटूंगा, तेरा शहर बसाने को
पर आज मत रोको मुझको, बस मुझे अब जाने दो
ये उस मजदुर गरीब का दर्द है।जिसे भारत की सत्ताधारी पार्टियो ने भी उनकी तकलीफो को नही समझा और किसी प्रकार की मदद राशि नही दी


2.मैं खुद जलता था तेरे कारखाने की भट्टियां जलाने को,
मैं तपता था धूप में तेरी अट्टालिकायें बनाने को
मैंने अंधेरे में खुद को रखा, तेरा चिराग जलाने को।
मैंने हर जुल्म सहे भारत को आत्मनिर्भर बनाने को
तू ना समझ सका मेरा दर्द तकलीफो को में पत्थर को भी टूटते देखा एक गरीब के आंसुओ के लिए तू न समझ सका मेरी दो वक्त की रोटी को मेने समझा था।तेरे पाँच सालो की गद्दियों को

3.मैं टूट गया हूँ समाज की बंदिशों से।
मैं बिखर गया हूँ जीवन की दुश्वारियों से।
मैंने भी एक सपना देखा था भर पेट खाना खाने को।
पर पानी भी नसीब नहीं हुआ दो बूंद आँसूं बहाने को।
वो रोटी की मजबूरियों ने मजबूर किया था बचपन की गलियो से जाने को रहता रोजगार मेरे भी गाव में ना तड़पता में शहरो की गलियो में एक जून की रोटी को।


4.मुझे भी दुःख में मेरी माटी बुलाती है।
मेरे भी बूढ़े माँ-बाप मेरी राह देखते हैं।
मुझे भी अपनी माटी का कर्ज़ चुकाना है।
मुझे मां-बाप को वृद्धाश्रम नहीं पहुंचाना है।
मैं नाप लूंगा सौ योजन पांव के छालों पर।
मैं चल लूंगा मुन्ना को  रखकर कांधों पर।
पर अब मैं नहीं रुकूँगा जेठ के तपते सूरज में।
मैं चल पड़ा हूँ अपनी मंज़िल की ओर।
*गर मिट गया अपने गाँव की मिट्टी में तो खुशनसीब समझूंगा।

वो गांव की परस्थितियों को देख शहर में रोजी रोटी की तलाश में गया था।उसे क्या मालूम था की एक दिन वापस गाव की उसी गलियो में बने आशियाने में आना होगा बाबू हम रोटी मकान की तलाश में शहर आये थे लेकिन इन हवाई जहांज वालो ने हमे अब सड़को पर भीख मांगने के लायक भी नही छोड़ा एसोआराम की यात्रा उन बड़े घरानो के लोगो ने करी और मुसीबतो की राहो में हम गरीब मजदुर सामान्य परिवार वालो को भूख मरी की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया हमने हमारे वोट का उपयोग किया था पर इन चन्द नेताओ ने हमारी जिंदगी की राहो में ऐसा छुरा मारा की साथ जन्मों तक नही भूलेंगे सत्ता धारी नेताओ ने अपने बच्चों परिवार के लोगो को विदेशो में पढाई बिजनेश नौकरी करने भेजा हम गरीबो के बच्चों के लिए एक अच्छा स्कूल कालेज अस्पताल भी नसीब नही हुआ।आज हम गरीबो को हमारे गाव दिहात जिले शहर राज्य जाने के लिए ट्रेन बस की भी व्यवस्था नही की हमे मजबूरियों के चलते 1000 हजारो किलो मीटर नंगे पाँव चलकर ही घर जाना पड़ रहा है।लेकिन उन अमीरो के बच्चों को एरोप्लेन जहाजो से लाया जा रहा है।हमारा कसूर था की हमने उन्हें चुनाव में वोट दिया और सत्ता सौपी और उन अमीरो की औलादो ने वोट तक नही दिए अब हमारे पास कुछ नही बचा सालो से शहर में रहकर दिहाडी मजदुरी कर दो वक्त की रोटी का इंतजाम करते थे अब गाव में कोई रोजगार भी नही बचा अब जाये तो जाये कहा अब अपने भी पराये हो गए माता पिता भी बुजुर्ग हो गए नेता 57 दिनों से लापता है।सामाजिक कार्यकर्ता,और कुछ समाज के जागरूक लोग दो वक्त का भोजन कराने की व्यवस्था कर हम मुसीबत के मारो की देख भाल कर रहे है।सहारा सरकार का मिल ना सका ये नेता तू दिख ना जाना मेरे गाव शहरो की गलियो तूने अपने स्वार्थ की राजनीती खेली है।अब हम तेरे साथ तेरी नशा की सत्ता को उखाड़ फेकेंगे ये आंसू भूख दर्द तकलीफ हमारे दिल की धड़कनो में समाई हुई एक तूफान की आहत है।

3.औऱ गर लौट सका तो जरूर लौटूंगा, तेरा शहर बसाने को पर आज मत रोको मुझको, बस मुझे अब जाने दो।।

ये प्रवासी मजदुर नही सहाब ये भारतीय मजदुर भारत के है। जिन्होंने बड़े एयर पोर्ट बिल्डिंग ब्रिज सड़के बनाई ये कोई दुश्मन नही सरकार ये भी मानव मनुष्य इंसान है।फिर इनके दर्द तकलीफ को तुमने समझा क्यों नही क्यों नही ।।




1. If you can return, I will definitely return, do not stop your shahaj, let me go now.
This is the pain of that religious poor. Which the ruling parties of India did not understand their suffering and did not give any kind of help.

2.I myself was burning the furnaces of your factory,
I used to heat up to make your attics in the sun.
I kept myself in the dark, burning your lamp.
I have been able to make India self-reliant in every atrocity.
You could not understand my pain in the suffering of the stone, you could not understand the tears of a poor one, and I understood my two-time bread. The mattresses of your five years

3.I am broken by the shackles of society.
I am shattered by the enemies of life.
I also had a dream to eat food throughout the stomach.
But there was no water to shed two drops of tears.
He was forced by the compulsions of bread to go through the childhood, and i also did not torment me in the gaon to have a June bread in the city of Galo.

4. I also call my clay in sorrow.
My old parents see my way.
I also have to pay the debt of my clay.
I don't have to reach old age homes to parents.
I will measure a hundred feet on the ulceration.
I will walk on the shoulders by placing the tot.
But now I will not stop in the sun.
I am walking towards my destination.
* He will be fortunate to be in the soil of his village.

He was looking for bread and butter in the city looking at the conditions of the village. What he knew was that one day he would have to come back to the same village of Gaon, Babu we came to the city in search of a bread house, but these air-people did not even leave us begging on the streets, so the people of the big gharno, who had brought the poor-born general family to the brink of starvation, we voted for us. But these few leaders will not forget to be born with such a stabbing in the raho of our lives. The ruling leaders sent their children to the family to study in foreign studies, we did not even have a good school college hospital for the children of the poor. Today, we do not even arrange a train bus to go to our Gaon Dihath district city state, we have to go home with 1000 thousand kilometres of bare feet due to compulsions. But the children of those amiro are being brought from aeroplane ships. Our fault was that we voted for them in the election and the power of the Soupi and those amiro did not give up the vote, now we have nothing left in the city and we have to arrange for two-time bread, and now no employment is left in the gaon, so that even now the parents who have become elderly are missing for 57 days. Social workers, and some society conscious people are looking for trouble by arranging two-time meals. The Sahara government could not find this leader, you have played the kingdom of your selfish interests in my gaon shaho. Now we will overthrow the power of your intoxication with you, these tears of hunger pain are hurt by a storm that is in the heartbeats of our hearts.


3. And if you can return, I will definitely return, do not stop to settle your city today, let me go now.
These migrants are not the sahab, these Indian labourers belong to India. Those who built large air port building bridge roads are not enemies, the government is also a human being. Then why don't you understand their pain?



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भगवान शब्द

भगवान किसे कहते हैं?. ------------------------------------- भगवान शब्द व्यक्ति के गौरव व गरिमा के विराट स्वरूप को दर्शाता है. यह नाम या रं...