✍✍
💠✨ईश्वर का गणित✨💠
एक बार दो आदमी एक मंदिर के पास बैठे गपशप कर रहे थे । वहां अंधेरा छा रहा था और बादल मंडरा रहे थे ।
थोड़ी देर में वहां एक आदमी आया और वो भी उन दोनों के साथ बैठकर गपशप करने लगा ।
कुछ देर बाद वो आदमी बोला उसे बहुत भूख लग रही है, उन दोनों को भी भूख लगने लगी थी ।
पहला आदमी बोला मेरे पास 3 रोटी हैं, दूसरा बोला मेरे पास 5 रोटी हैं, हम तीनों मिल बांट कर खा लेते हैं।
उसके बाद सवाल आया कि 8 (3+5) रोटी तीन आदमियों में कैसे बांट पाएंगे ?
पहले आदमी ने राय दी कि ऐसा करते हैं कि हर रोटी के 3 टुकडे करते हैं, अर्थात 8 रोटी के 24 टुकडे (8 X 3 = 24) हो जाएंगे और हम तीनों में 8 - 8 टुकड़े बराबर बराबर बंट जाएंगे।
तीनों को उसकी राय अच्छी लगी और 8 रोटी के 24 टुकडे करके प्रत्येक ने 8 - 8 रोटी के टुकड़े खाकर भूख शांत की और फिर बारिश के कारण मंदिर के प्रांगण में ही सो गए ।
सुबह उठने पर तीसरे आदमी ने उनके उपकार के लिए दोनों को धन्यवाद दिया और प्रेम से 8 रोटी के टुकड़ों के बदले दोनों को उपहार स्वरूप 8 सोने की गिन्नी देकर अपने घर की ओर चला गया ।
उसके जाने के बाद दूसरे आदमी ने पहले आदमी से कहा हम दोनों 4 - 4 गिन्नी बांट लेते हैं ।
पहला आदमी बोला नहीं मेरी 3 रोटी थी और तुम्हारी 5 रोटी थी, अतः मैं 3 गिन्नी लुंगा, तुम्हें 5 गिन्नी रखनी होगी । इस पर दोनों में बहस होने लगी ।
इसके बाद वे दोनों समाधान के लिये मंदिर के पुजारी के पास गए और उन्हें समस्या बताई तथा समाधान के लिए प्रार्थना की ।
पुजारी भी असमंजस में पड़ गया, दोनों दूसरे को ज्यादा देने के लिये लड़ रहे है ।
पुजारी ने कहा तुम लोग ये 8 गिन्नियाँ मेरे पास छोड़ जाओ और मुझे सोचने का समय दो, मैं कल सवेरे जवाब दे पाऊंगा ।
पुजारी को दिल में वैसे तो दूसरे आदमी की 3-5 की बात ठीक लग रही थी पर फिर भी वह गहराई से सोचते-सोचते गहरी नींद में सो गया।
कुछ देर बाद उसके सपने में भगवान प्रगट हुए तो पुजारी ने सब बातें बताई और न्यायिक मार्गदर्शन के लिए प्रार्थना की और बताया कि मेरे ख्याल से 3 - 5 बंटवारा ही उचित लगता है ।
भगवान मुस्कुरा कर बोले- नहीं, पहले आदमी को 1 गिन्नी मिलनी चाहिए और दूसरे आदमी को 7 गिन्नी मिलनी चाहिए । भगवान की बात सुनकर पुजारी अचंभित हो गया और अचरज से पूछा-
✨ प्रभु, ऐसा कैसे ?
भगवन फिर एक बार मुस्कुराए और बोले :
इसमें कोई शंका नहीं कि पहले आदमी ने अपनी 3 रोटी के 9 टुकड़े किये परंतु उन 9 में से उसने सिर्फ 1 बांटा और 8 टुकड़े स्वयं खाया अर्थात उसका त्याग सिर्फ 1 रोटी के टुकड़े का था इसलिए वो सिर्फ 1 गिन्नी का ही हकदार है । दूसरे आदमी ने अपनी 5 रोटी के 15 टुकड़े किये जिसमें से 8 टुकड़े उसने स्वयं खाऐ और 7 टुकड़े उसने बांट दिए । इसलिए वो न्यायानुसार 7 गिन्नी का हकदार है .. ये ही मेरा गणित है और ये ही मेरा न्याय है !
ईश्वर की न्याय का सटिक विश्लेषण सुनकर पुजारी नतमस्तक हो गया।
इस कहानी का सार ये ही है कि हमारी वस्तुस्थिति को देखने की, समझने की दृष्टि और ईश्वर का दृष्टिकोण एकदम भिन्न है ।
हम ईश्वरीय न्यायलीला को जानने समझने में सर्वथा अज्ञानी हैं ।
हम अपने त्याग का गुणगान करते है, परंतु ईश्वर हमारे त्याग की तुलना हमारे सामर्थ्य एवं भोग तौर कर यथोचित निर्णय करते हैं ।
👉 यह महत्वपूर्ण नहीं है कि हम कितने धन संपन्न है, महत्वपूर्ण यहीं है कि हमारे सेवाभाव कार्य में त्याग कितना है।
💠✨ओम शान्ति ✨💠
English
✍✍
💠✨The Mathematics of God✨💠
Once, two men were gossiping sitting near a temple. There was darkness and clouds were hovering.
In a short while, a man came there and he also sat down with both of them and started chatting.
After a while, the man spoke he was feeling very hungry, both of them too hungry.
The first man spoke, I have 3 bread, the other is that I have 5 bread, we share all three mills and eat.
Then came the question of how 8 (3 + 5) bread would be distributed to three men?
The first man opined that they do so that each of the bread is 3 pieces, that is, 8 pieces of bread (8 X 3 = 24) and we will be divided into 8 - 8 pieces equally.
The three had a good opinion and 24 pieces of 8 rotis each calmed the appetite by eating 8-8 pieces of bread and then fell asleep in the courtyard of the temple due to rain.
On getting up in the morning, the third man thanked both for their upkar and went to his house by giving 8 gold guinea as a gift to both in lieu of 8 bread crumbs.
After that, the other man told the first man that we both share 4-4 Guinea.
The first man did not speak, I had 3 bread and you had 5 bread, so I have to keep 3 Guinea Lunga, you have to keep 5 Guinea. It started to be debated both.
Then they both went to the priest of the temple for a solution and told them the problem and prayed for a solution.
The priest was also confused, both of them are fighting to give more to the other.
The priest said, "Leave these 8 gins to me and give me time to think, I will be able to answer tomorrow morning."
The priest seemed to be right in the heart of the other man's 3-5, but he fell asleep in a deep sleep.
After a while God appeared in his dream, the priest explained all the things and prayed for judicial guidance and said that I think 3-5 sharing seems appropriate.
God smiled and said, "No, the first man should get 1 Guinea and the other man should get 7 Guinea. The priest was amazed at the lord's hearing and asked astonishingly-
✨ Lord, how?
Bhagwan smiled once again and said:
There is no doubt that the first man made 9 pieces of his 3 bread, but out of those 9 he shared only 1 and ate 8 pieces himself, that is, his sacrifice was only 1 piece of bread, so he deserves only 1 guinea. The other man made 15 pieces of his 5 bread, out of which 8 pieces he himself had eaten and 7 pieces he distributed. So he deserves 7 Guinea as judge.. This is my mathematics, and this is my justice!
The priest was able to hear the divine analysis of God's justice.
The essence of this story is that our view of the situation, the vision of understanding and the vision of God is quite different.
We are downright ignorant in understanding the divine justice.
We glorify our sacrifice, but God compares our sacrifice as our ability and enjoyment to make reasonable decisions.
👉 it is not important how much money we are rich, it is important here how much sacrifice is there in our service work.
💠✨Om Shanti ✨💠
💠✨ईश्वर का गणित✨💠
एक बार दो आदमी एक मंदिर के पास बैठे गपशप कर रहे थे । वहां अंधेरा छा रहा था और बादल मंडरा रहे थे ।
थोड़ी देर में वहां एक आदमी आया और वो भी उन दोनों के साथ बैठकर गपशप करने लगा ।
कुछ देर बाद वो आदमी बोला उसे बहुत भूख लग रही है, उन दोनों को भी भूख लगने लगी थी ।
पहला आदमी बोला मेरे पास 3 रोटी हैं, दूसरा बोला मेरे पास 5 रोटी हैं, हम तीनों मिल बांट कर खा लेते हैं।
उसके बाद सवाल आया कि 8 (3+5) रोटी तीन आदमियों में कैसे बांट पाएंगे ?
पहले आदमी ने राय दी कि ऐसा करते हैं कि हर रोटी के 3 टुकडे करते हैं, अर्थात 8 रोटी के 24 टुकडे (8 X 3 = 24) हो जाएंगे और हम तीनों में 8 - 8 टुकड़े बराबर बराबर बंट जाएंगे।
तीनों को उसकी राय अच्छी लगी और 8 रोटी के 24 टुकडे करके प्रत्येक ने 8 - 8 रोटी के टुकड़े खाकर भूख शांत की और फिर बारिश के कारण मंदिर के प्रांगण में ही सो गए ।
सुबह उठने पर तीसरे आदमी ने उनके उपकार के लिए दोनों को धन्यवाद दिया और प्रेम से 8 रोटी के टुकड़ों के बदले दोनों को उपहार स्वरूप 8 सोने की गिन्नी देकर अपने घर की ओर चला गया ।
उसके जाने के बाद दूसरे आदमी ने पहले आदमी से कहा हम दोनों 4 - 4 गिन्नी बांट लेते हैं ।
पहला आदमी बोला नहीं मेरी 3 रोटी थी और तुम्हारी 5 रोटी थी, अतः मैं 3 गिन्नी लुंगा, तुम्हें 5 गिन्नी रखनी होगी । इस पर दोनों में बहस होने लगी ।
इसके बाद वे दोनों समाधान के लिये मंदिर के पुजारी के पास गए और उन्हें समस्या बताई तथा समाधान के लिए प्रार्थना की ।
पुजारी भी असमंजस में पड़ गया, दोनों दूसरे को ज्यादा देने के लिये लड़ रहे है ।
पुजारी ने कहा तुम लोग ये 8 गिन्नियाँ मेरे पास छोड़ जाओ और मुझे सोचने का समय दो, मैं कल सवेरे जवाब दे पाऊंगा ।
पुजारी को दिल में वैसे तो दूसरे आदमी की 3-5 की बात ठीक लग रही थी पर फिर भी वह गहराई से सोचते-सोचते गहरी नींद में सो गया।
कुछ देर बाद उसके सपने में भगवान प्रगट हुए तो पुजारी ने सब बातें बताई और न्यायिक मार्गदर्शन के लिए प्रार्थना की और बताया कि मेरे ख्याल से 3 - 5 बंटवारा ही उचित लगता है ।
भगवान मुस्कुरा कर बोले- नहीं, पहले आदमी को 1 गिन्नी मिलनी चाहिए और दूसरे आदमी को 7 गिन्नी मिलनी चाहिए । भगवान की बात सुनकर पुजारी अचंभित हो गया और अचरज से पूछा-
✨ प्रभु, ऐसा कैसे ?
भगवन फिर एक बार मुस्कुराए और बोले :
इसमें कोई शंका नहीं कि पहले आदमी ने अपनी 3 रोटी के 9 टुकड़े किये परंतु उन 9 में से उसने सिर्फ 1 बांटा और 8 टुकड़े स्वयं खाया अर्थात उसका त्याग सिर्फ 1 रोटी के टुकड़े का था इसलिए वो सिर्फ 1 गिन्नी का ही हकदार है । दूसरे आदमी ने अपनी 5 रोटी के 15 टुकड़े किये जिसमें से 8 टुकड़े उसने स्वयं खाऐ और 7 टुकड़े उसने बांट दिए । इसलिए वो न्यायानुसार 7 गिन्नी का हकदार है .. ये ही मेरा गणित है और ये ही मेरा न्याय है !
ईश्वर की न्याय का सटिक विश्लेषण सुनकर पुजारी नतमस्तक हो गया।
इस कहानी का सार ये ही है कि हमारी वस्तुस्थिति को देखने की, समझने की दृष्टि और ईश्वर का दृष्टिकोण एकदम भिन्न है ।
हम ईश्वरीय न्यायलीला को जानने समझने में सर्वथा अज्ञानी हैं ।
हम अपने त्याग का गुणगान करते है, परंतु ईश्वर हमारे त्याग की तुलना हमारे सामर्थ्य एवं भोग तौर कर यथोचित निर्णय करते हैं ।
👉 यह महत्वपूर्ण नहीं है कि हम कितने धन संपन्न है, महत्वपूर्ण यहीं है कि हमारे सेवाभाव कार्य में त्याग कितना है।
💠✨ओम शान्ति ✨💠
English
✍✍
💠✨The Mathematics of God✨💠
Once, two men were gossiping sitting near a temple. There was darkness and clouds were hovering.
In a short while, a man came there and he also sat down with both of them and started chatting.
After a while, the man spoke he was feeling very hungry, both of them too hungry.
The first man spoke, I have 3 bread, the other is that I have 5 bread, we share all three mills and eat.
Then came the question of how 8 (3 + 5) bread would be distributed to three men?
The first man opined that they do so that each of the bread is 3 pieces, that is, 8 pieces of bread (8 X 3 = 24) and we will be divided into 8 - 8 pieces equally.
The three had a good opinion and 24 pieces of 8 rotis each calmed the appetite by eating 8-8 pieces of bread and then fell asleep in the courtyard of the temple due to rain.
On getting up in the morning, the third man thanked both for their upkar and went to his house by giving 8 gold guinea as a gift to both in lieu of 8 bread crumbs.
After that, the other man told the first man that we both share 4-4 Guinea.
The first man did not speak, I had 3 bread and you had 5 bread, so I have to keep 3 Guinea Lunga, you have to keep 5 Guinea. It started to be debated both.
Then they both went to the priest of the temple for a solution and told them the problem and prayed for a solution.
The priest was also confused, both of them are fighting to give more to the other.
The priest said, "Leave these 8 gins to me and give me time to think, I will be able to answer tomorrow morning."
The priest seemed to be right in the heart of the other man's 3-5, but he fell asleep in a deep sleep.
After a while God appeared in his dream, the priest explained all the things and prayed for judicial guidance and said that I think 3-5 sharing seems appropriate.
God smiled and said, "No, the first man should get 1 Guinea and the other man should get 7 Guinea. The priest was amazed at the lord's hearing and asked astonishingly-
✨ Lord, how?
Bhagwan smiled once again and said:
There is no doubt that the first man made 9 pieces of his 3 bread, but out of those 9 he shared only 1 and ate 8 pieces himself, that is, his sacrifice was only 1 piece of bread, so he deserves only 1 guinea. The other man made 15 pieces of his 5 bread, out of which 8 pieces he himself had eaten and 7 pieces he distributed. So he deserves 7 Guinea as judge.. This is my mathematics, and this is my justice!
The priest was able to hear the divine analysis of God's justice.
The essence of this story is that our view of the situation, the vision of understanding and the vision of God is quite different.
We are downright ignorant in understanding the divine justice.
We glorify our sacrifice, but God compares our sacrifice as our ability and enjoyment to make reasonable decisions.
👉 it is not important how much money we are rich, it is important here how much sacrifice is there in our service work.
💠✨Om Shanti ✨💠
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें