सोचने योग्य विषय 🙏
☺️
1- दस रू किलो ताजा टमाटर लेकर ताजा चटनी खा सकते हैं, किंतु हम डेढ़ सौ रू किलो टोमाटो साॅस खाते हैं वो भी एक दो माह पहले बनी हुई #बासी!?
☺️
2- पहले हम एक दिन पुराना घड़े का पानी नहीं पीते थे,अब 3 माह पुराना बोतल का पानी 20 ₹ लीटर खरीद कर पी रहे हैं।
☺️
3- 50 ₹ लीटर का दूध हमे महंगा लगता हैं और सत्तर रू लीटर का दो महीने पहले बना हुआ कोल्ड ड्रिंक हम पी लेते हैं।
☺️
4- 200 ₹ पाव मिलने वाला शरीर को ताकत देने वाला ड्राई फ्रुट हमे महँगा लगता है मगर 400 ₹ का मैदे से बना पीज्जा शान से खा रहे हैं।
☺️
5- अपनी रसोई का सुबह का खाना हम शाम को खाना पसंद नहीं करते जब कि कंपनियों के छह-सात माह पुराने सामान हम खा रहे हैं जबकि हम जानते है कि खाने को सुरक्षित रखने के लिए उसमें प्रिजर्वेटिव मिलाया जाता है।
☺️
6- डेढ़ माह के लाक डाऊन मे सबको समझ आ गया होगा कि बाहर के खाने के बिना भी हमारा जीवन चल सकता हैं बल्कि बेहतर चल सकता है।
🙏🌹
translate english
🙏 a critical subject
☺️
1-Ten rupees a kilo of fresh tomatoes can eat fresh chutney, but we eat 150 rupees a kilo of tomato, which is also made a couple of months ago #बasee!?
☺️
2-Earlier we did not drink a day old pitcher's water, now 3 months old bottle water is buying 20 ₹ litres.
☺️
3-50 litres of milk we find costly and we drink a cold drink made two months ago of seventy rupees a litre.
☺️
4-200 Rs. Pav, the dry fruit that gives strength to the body, we feel expensive, but the puzza made of 400 rs.
☺️
5-The morning meal of our kitchen we do not like to eat in the evening when we are eating six-seven months old goods of the companies, while we know that the preservatives are added to keep the food safe.
☺️
6-One and a half months in the lak-dow, everyone must have understood that our lives can run without eating outside, but it can run better.
🙏🌹
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें