बुधवार, 20 मई 2020

आजादी के बाद

उफ्, जो ‘कृष्ण’ की तरह गए थे, वो ‘सुदामा’ समान लौट रहे हैं...
अजय बोकिल
आजादी के बाद यह शायद पहला मौका है, जब परदेसी परिजनों का स्वदेश लौटना इस कदर मातमी महसूस हो रहा है। वरना एनआरआई का जिक्र छिड़ते ही लोगों की आंखों में खास चमक आ जाती थी। परदेस से  चिट्ठी का आना तो अब गुजरे जमाने की बात है ही, जो मेल या मैसेज आ रहे हैं, वो अच्छे-भलों को घर बैठाने के ज्यादा हैं। वो भी बगैर भेदभाव के। क्योंकि कोरोना ने लोगों की जानों से कई गुना ज्यादा इंसानी जाॅब्स को छीन लिया है। विदेश में कमाने की सारी अकड़ उसने निकाल कर रख दी है। जो ‘कृष्ण’ की तरह मथुरा छोड़ गए थे, वो ‘सुदामा’ की माफिक घर को लौटने पर मजबूर हैं। देश में करोड़ों प्रव‍ासी मजदूरों की काम गंवाने के कारण घर वापसी तो एक झलक भर है। जब लाॅक डाउन का ये ढक्कन खुलेगा, तब असली  हकीकत सामने आना शुरू होगी। क्योंकि ‘सेंटर फाॅर माॅनिटरिंग इंडियन इकानामी’ ( सीएमआईई) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अकेले अप्रैल 2020 में ही भारत में 9 करोड़ 10 लाख लोग नौकरिया गंवाकर घर बैठ गए हैं। इनमें  भी 2 करोड़ 70 लाख वो युवा हैं,जिनकी उम्र 20 वर्ष के आसपास है। सीएमआईई ने इसे ‘नौकरियों का रक्तस्नान’ कहा है। इनमें छोटा- मोटा काम करने वालों से लेकर मोटी तनख्वाोह पाने वाले कर्मचारी व एक्जीक्युटिव भी शामिल हैं। आलम यह है कि  बड़ी- बड़ी कंपनियां भी मात्र एक ई-मेल ठोक कर कर्मचारियों की छुट्टी कर रही हैं। भारत से भी ज्यादा बुरी स्थिति विदेशों में काम करने वाले उन प्रवासी भारतीयों की है, जो वर्क परमिट या वीजा पर कमाने के लिए परदेस गए थे। ज्यादातर देशों ने इन्हें भारत भेज दिया है या फिर उसकी तैयारी है। यानी जो हाथ कमाने के लिए गए थे, वो खाली होकर लौट रहे हैं। इनमें में ज्यादातर निकट भविष्य में वापस काम पर लौट पाएंगे, इसकी कोई गारंटी नहीं है।
अमेरिका तो भारतीयों के लिए ‘सपनों का देश’ रहा है। अवसरों के लिए, तरक्की के लिए और अच्छी कमाई के लिए भी। लेकिन हालात वहां भी डरावने हैं। इस स्तम्भ के एक नियमित पाठक अनिल निगुडकर ने एक पोस्ट मुझे भेजी है, जो उस पिता ने लिखी है, जिसके दो बेटे अमेरिका में ‘सेटल्ड’ हैं। कोरोना संकट में उन दोनो की नौ‍करियां तो अभी बची हुई हैं, लेकिन बाकी हजारों प्रवासी भारतीयों की हालत क्या है, उसका पता इस पोस्ट से चलता है। इसके मुताबिक ट्रंप सरकार ने उन तमाम आप्रवासी भारतीयों को अमेरिका छोड़ने के लिए कह दिया है, जिनके कोरोना के कारण  जाॅब जा चुके हैं। इनमें कई ऐसे हैं, जो अधेड़ावस्था में हैं। अमेरिका में करीब 19 लाख भारतीय रहते हैं, जिनमे से 6 लाख के पास एच वन बी वीजा कार्ड हैं। 2 लाख 27 हजार इस कार्ड को पाने की लाइन में हैं तथा ढाई लाख विद्यार्थी भी पढ़ाई के लिए अमेरिका में रहते हैं।
कह गया दिया है। अब वे क्या करें?  माता-पिता के पास अभी भी भारतीय पासपोर्ट हैं। इस बारे में अमेरिकी सरकार का कहना है कि वे अपने बच्चों को यहीं छोड़ जाएं। सरकार उन्हें शेल्टर होम्स में पालेगी। दूसपोस्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा मुसीबत उन परिवारों की हैं, जिनके बच्चे अमेरिका में जन्में हैं। इस कारण उन्हें तो जन्मत: अमेरिका की नागरिकता‍ मिल गई है, लेकिन इन बच्चों के माता-पिता को अमेरिका छोड़ने  के लिएरी तरफ भारत सरकार ने इन बच्चों को अपने यहां लेने से इंकार कर ‍िदया है, क्योंकि वे भारतीय नागरिक नहीं हैं। यानी इधर कुआं तो उधर खाई। सभी प्रवासी भारतीयों का वहां से लौटना इतना आसान भी नहीं है, क्योंकि हजारों लोगो ने अच्छी कमाई के चलते वहां बैंकों से भारी कर्जे ले रखे हैं। बिना कर्ज चुकाए देश छोड़ने की अनुमति भी नहीं मिलेगी। नौकरियां जाने से खुद अमेरिका में लूटमार शुरू हो गई है। इसी संदर्भ में ताजा खबर यह है कि अमेरिका में 30 हजार भारतीय छात्र ह्यूस्टन में फंसे पड़े हैं, जो स्वदेश लौटना चाहते हैं। केवल वो भारतीय जरूर सुरक्षित हैं, जो पहले ही अमेरिका की नागरिकता ले चुके हैं।
हो सकता है कि यह परिस्थिति का अतिरंजित बयान हो,  लेकिन दूसरे देशो में भी हालात कमोबेश ऐसे ही हैं। सउदी अरब में करीब 14 लाख भारतीय थे। इनमें से कई  को वापस जाने के लिए वहां की सरकार ने कह दिया है। क्योंकि सउदी की आर्थिक हालत पतली है और अब उसने ज्यादातर नौकरियां केवल सउदी नागरिकों को ही देना तय कर लिया है। ब्रिटेन में लगभग 14 लाख भारतीय हैं, इनमें भी कई के सामने बेरोजगारी का संकट है। यूएई अपने यहां से डेढ़ लाख भारतीयों को वापस लौटा रहा है। यही स्थिति अोमान की भी है। कुलमिलाकर आज हर देश केवल अपने और अपने नागरिकों के हितों के बारे में ही सोच रहा है। उसमें विदेशियों के लिए जगह बहुत कम है। कोरोना ने ग्लोबलाइजेशन की पुंगी बजा दी है। मोदी सरकार दुनिया के कई देशों से भारतीयों को मुफ्त। में अथवा किराए से वापस ला रही है। क्योंकि ऐसा करना उसकी भी मजबूरी है। लेकिन इन लोगों का ‘घर आया मेरा परदेसी’ की तरह लौटना अभी अच्छाा भले लग रहा हो, लेकिन कल तक करोड़ों डाॅलर भारत भेजने वाले ये तमाम लोग देश की अर्थव्यवस्था पर बोझ ही साबित होने वाले हैं। इससे कई मानसिक तनाव भी पैदा होंगे।
कमाऊ आप्रवासी भारतीयों की स्वदेश वापसी का सबसे प्रतिकूल असर भारतीय अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा, क्योंकि ये  एनआरआई अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा विदेशी मुद्रा के रूप में भारत भेजते थे। हर साल मोटे तौर पर देश की जीडीपी का ढाई प्रतिशत हिस्सा इसी रास्ते से आता रहा है। वर्ष 2018 में एनआरआई ने 79 अरब डाॅलर भारत भेजे थे। यह आंकड़ा हर साल बढ़ ही रहा था, लेकिन अब इस पर ब्रेक लगना तय है। जिसका सीधा असर देश के विदेशी मुद्रा भंडार पर पड़ेगा। साथ ही जो लोग विदेशों में ऊंची तनख्वाहों पर काम करते थे, उन्हें अपने देश में वैसा काम और वेतन मिलना बहुत ‍मुश्किल है। और यहां भी बेरोजगारी कौन सी कम है?
संयुक्त राष्ट्र संघ की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के तमाम देशों में पौने दो करोड़ प्रवासी भारतीय रहते हैं। जो विश्व में सबसे ज्यादा है।  इनमें से ज्यादातर काम और बेहतर अवसरों की तलाश में वहां गए थे। कई ने सम्बन्धित देशों की नागरिकता भी ले ली है। लेकिन जो किसी परमिट अथवा वीजा पर वहां टिके हैं, उनकी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।
आज भारत में ‘स्वदेशी राग’ हम सबको सुहा रहा है। काम भी भारतीय, दाम भी भारतीय। लोग भी भारतीय, भोग भी भारतीय। यानी सब कुछ ‘आत्मनिर्भरता’ में पगा हुआ। आत्मनिर्भर होना अच्छी बात है। लेकिन यही धुन अब सभी देशों में बज रही है। जो लोग बेहतर कमाई और अवसरों की वजह से परदेस चले गए थे, उन्हें यही राग अब मातमी धुन की तरह लग रहा है। सोचिए कि हर देश आत्मकेन्द्रित और आत्मनिर्भर होगा तो वहां गैरों अथवा आप्रवासियों के लिए कौन सी जगह होगी? जब विेदेशों में बेहतर जिंदगी जीने वाले लाखों  भारतीय भारत लौटने लगेंगे तो उनके लिए यहां काम और कमाई के रास्ते क्या होंगे? और  जब घर के बेरोजगार और आय‍ातित बेरोजगारों में टकराव की स्थिति बनेगी तो सरकार का पलडा किस अोर झुकेगा? सरकार भी पैकेजों के डिटेल तो दे रही है, लेकिन लाॅक डाउन के दो माह में कितनों के जाॅब लाॅक हो गए, इसकी कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी जा रही है। ये आंकड़े इस वक्त एकत्र करना भी कठिन है। क्योंकि असंगठित क्षेत्र में मजदूरी, छोटा मोटा-काम और दीगर व्यवसाय करने वालों की संख्याठ इतनी बड़ी है कि उन्हें समझ ही नहीं आ रहा कि वो किससे डरे कोरोना से या बेकारी के अंधेरे से?




 translate english




Uf, who went like 'Krishna', is returning to sudama the same...
Ajay Bokyl
This is perhaps the first time after independence that the return of the foreign family is so much felt. Otherwise, there was a special glow in the eyes of the people when the NRI was scattered. The letter from Pardes is now a thing of the past, which is more than a mail or a message that is going to house good and good. That too without discrimination. Because corona has snatched many times more human jabefrom the lives of the people. He has removed all the airs to earn abroad. Those who left Mathura like ' Krishna ' are compelled to return to the house of Sudama. The homecoming is a glimpse because of the loss of work of crores of labourers in the country. When the lid of the lathe-down is opened, the real reality will start coming out. As per the latest report of the Centre for Monitoring Indian Economy (CMIE), 9 crore 10 lakh people have lost their jobs in India in April 2020 alone. Of these, there are 2 crore 70 lakh youths who are around 20 years of age. CMIE has called it a 'blood bath of jobs'. These include employees and executives from small-scale workers to hefty salaries. The world is that even big companies are taking leave of employees by flexing only one e-mail. More bad than India is the overseas Indians working abroad who went to pardes to earn on work permits or visas. Most of the countries have sent them to India or are ready. That is, those who went to earn their hands are returning empty. Most of them will be able to return to work in the near future, there is no guarantee.
America has been a "country of dreams" for Indians. For opportunities, for advancement and also for good earnings. But things are scary there too. Anil Nigukar, a regular reader of this column, sent me a post written by the father whose two sons are ' setup ' in the United States. In the Corona crisis, nine of them are still left, but what is the condition of the rest of the thousands of nris, it is known by this post. According to this, the Trump government has asked all immigrant Indians to leave the United States, whose corona has been jaabani. There are many of them who are in the middle stage. There are about 1.9 lakh Indians living in the UNITED States, out of which 6 lakh have H-One B visa cards. 2 lakh 27 thousand are in line to get this card and 2.5 lakh students also live in the United States for studies. 

Has been told. What do they do now?  Parents still have Indian passports. In this regard, the US government says that they should leave their children here. The government will take them to shelter homes. According to others, most of the trouble is that of families whose children are born in the United States. Because of this, they have been born to us citizenship, but the Government of India has refused to take these children to leave the UNITED States because they are not Indian citizens. That is, the wells are ditched here. It is not easy for all overseas Indians to return from there, because thousands of people have taken huge loans from banks there because of good earnings. Will not even be allowed to leave the country without paying debt. Going to jobs has started looting itself in the US. In this context, the latest news is that 30,000 Indian students in the United States are stranded in Houston, who want to return home. Only those Indians who have already taken US citizenship are safe.
It may be an exaggerated statement of the situation, but in other countries also, the situation is more or less the same. There were about 14 lakh Indians in Saudi Arabia. Many of them have been told by the government to go back. Because the Saudis ' economic condition is thin and now it has decided to give most of the jobs only to Saudi citizens. There are about 14 lakh Indians in britain, many of them facing unemployment crisis. The UAE is returning 1.5 lakh Indians from here. The same is the case of the same. By and large, today, every country is thinking only about the interests of itself and its citizens. There is very little space for foreigners. Corona has given the pungi of globalisation. Modi government free Indians from many countries of the world. is bringing back in or from rent. Because it is also his compulsion to do so. But these people may feel good to return like ' my foreigner ' coming home, but all these people who have sent millions of dollars to India by tomorrow are going to be a burden on the economy of the country. It will also create many mental tensions.

Today, the ' Swadeshi Raag ' in India is making all of us pleasant. Work also Indian, price also Indian. People are also Indians, also Indians. That means everything is in ' self-sufficiency '. It is a good thing to be self-reliant. But the same tune is now ringing in all countries. Those who had gone to Pardes because of their better earnings and opportunities, the same raag now looks like a mattami tune. Think that every country will be self-centered and self-reliant, what will be the place for the rhinos or immigrants? When millions of Indians who live a better life in countries start returning to India, what will be the way to work and earn for them? And when there is a confrontation between the unemployed and the income-old unemployed in the house, what will the government's palada bend? The government is also giving the details of the packages, but no official information is being given to how many have become jaabani in two months of the lathe down. It is also difficult to collect these figures at this time. Because in the unorganized sector, the number of wages, small rough work and the business is so large that they do not understand whom they are scared of the corona or the darkness of unemployment?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भगवान शब्द

भगवान किसे कहते हैं?. ------------------------------------- भगवान शब्द व्यक्ति के गौरव व गरिमा के विराट स्वरूप को दर्शाता है. यह नाम या रं...