मंगलवार, 19 मई 2020

भक्त जनों

हां तो भक्त जनों
कैसे हो .............(समझ तो गए ही होंगे रिक्त स्थान में क्या लिखा होता )

आज मेरे पास बहुत से सवाल है
-------------/---------------/------------

हमारे देश में एक श्रम मंत्री भी होगा.......मरते हुए पैदल चलते हुए इन लाखों प्रवासी  मज़दूरों के लिये श्रम मंत्री का कोई बयान सुना क्या ?

आप लोगों को माननीय श्रम मंत्री भारत सरकार का नाम पता हो तो कृपया बतायें ?

और हाँ इस परिस्थिति में सामाजिक न्याय मंत्री , महिला एवं बाल कल्याण मंत्री , इनकी भी तो कोई जिम्मेदारी होती होगी ?

जितने भी प्रवासी श्रमिक है उनमें से अधिकांश दलित अनुसूचित जाति के होंगे, क्या उनके लिए अनुसूचित जाति जनजाति आयोग आगे आया उनकी सुध लेने के लिए ?
कितने रिज़र्व कैटेगरी के श्रमिकों ने खुद पर हुए उत्पीड़न के लिए पुलिस की लाठी के जवाब में सम्बंधित थाने में एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करवाया ?

पिछड़ा वर्ग आयोग भी है उन्होंने कोई सुध ली क्या इन प्रवासी श्रमिको के लिए ? कौन है पिछड़ा वर्ग आयोग का चैयरमैन ?

सैकड़ो हजारों महिलाओं के साथ पिटाई लाठीचार्ज हुआ है कई वीडियो दिख रहे है, कोई बताए किधर है राष्ट्रीय महिला आयोग कौन है यहां अध्यक्ष ?

चलो मुस्लिमो की बात मैं एक बारगी नही भी करता क्योंकि मुस्लिम की बात करते ही आप भाजपाई तुरंत मामले का साम्प्रदायिकरण कर देंगे ,,वैसे सवाल तो अल्पसंख्यक मंत्रालय पर भी बनता है लेकिन मैं नकवी और शाहनवाज जैसे दलालों को कष्ट नही देना चाहता ।

चलो ये सब छोड़ता हूँ जाति व धर्म सबको साइड में रख दिया, ये सब है तो इंसान ही !! किधर है राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग कौन है वहां अध्यक्ष ?

यदि आप गूगल करेंगे तो इन सब संवैधानिक संस्थाओं के अध्यक्ष पद पर एक पार्टी विशेष का गुलाम बैठा हुआ पाएंगे ,,जो सब बेबस है विवश है धृतराष्ट्र व गांधारी बन कर बैठे है।

लोकतंत्र व संवैधानिक व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है मोदी सरकार में मोरल ऑफ स्टोरी यही है ,,आने वाले दिन और ज्यादा अंधकारमय होंगें।


translate english

So, the devotees
How to be ............. (Understand what would have been written in the blanks)

Today I have a lot of questions
-------------/---------------/------------

There will also be a Labour Minister in our country....... Did the Labour Minister hear any statement for these millions of migrant labourers while walking on the dying foot?

Labour Minister, please tell us if you know the name of the Government of India?

And , yes , in this situation , the Minister of Social Justice , the Minister of Women and Child Welfare , would also have any responsibility ?

Most of the migrant labourers will be from dalit scheduled caste, did the Scheduled Caste Tribe Commission come forward to take their well?
How many reserve category workers filed a case in the SC St Act in the concerned police station in response to the police sticks for harassment?

The Backward Classes Commission is also a well-off for these migrant labourers? Who is the chairman of the Backward Classes Commission?

Hundreds of thousands of women have been beaten lathicharge with many videos are visible, no one is telling who is the National Commission for Women here?

Let me not even talk about Muslims once, because when you talk about Muslims, you will immediately communalise the matter, the question is also on the minority ministry, but I do not want to hurt touts like Naqvi and Shahnawaz.

Let's leave all this, caste and religion put everyone on the side, all of them are human beings!! Who is the National Human Rights Commission, the chairman there?

If you Google, the post of chairman of all these constitutional institutions will be able to be enslaved to a particular party, all of which are helpless and have become a gandhari.

Democracy and constitutional system have been demolished the moral of the story in the Modi government is the same, the days to come will be more bleak.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भगवान शब्द

भगवान किसे कहते हैं?. ------------------------------------- भगवान शब्द व्यक्ति के गौरव व गरिमा के विराट स्वरूप को दर्शाता है. यह नाम या रं...