बहुत दिनों से एक पड़ोसी नहीं दिखे,**
मुझे लगा, कहीं "निपट" तो नहीं गए....!
यही सोच कर आज मैं उनके 🏚 घर चला गया।
देखा तो उनके 👢पैर में प्लास्टर चढ़ा हुआ था।
उसे देख कर मेरे "कब" और "कैसे" वाले सवालों पर उन्होंने "रहस्यमयी मुस्कान" के साथ धीरे से जवाब दिया....
"टैन्शन" मत लो, मुझे हुआ कुछ नहीं है।
जब तक लॉक-डाउन लगा है, कहीं जाना तो था नहीं....
इसलिये ऑफ़िस से आते वक्त पैर में प्लास्टर चढ़वा लिया था.....
नहीं तो.... घरवाली काम करवा-करवा कर कमर तोड़ देती।
😗 माने या ना माने 😗
अब.... आराम ही आराम है और सेवा भी भरपूर मिल रही है। काम करवाना तो दूर, पानी के खाली ग्लास तक को हाथ लगाने नहीं देती।
उपर से दिन भर ये सुनने को मिलता है.... इस बहाने आपकी "सेवा" का अवसर पाकर मैं तो "धन्य" हो गई....!!
😆😆😂😂🤣🤣🤣🤣🤣
अफ़सोस.... सख्त अफसोस.... 😩😡
translate english
Don't see a neighbor for many days,**
I figured, somewhere 0 "Dealing0 So didn't go....!
I went home 🏚 him today.
They saw plaster in their 👢 legs.
By looking at him, I can see my 100 000 "When' And 0 "How0 On the questions that he had, he had "Mysterious Smile0 Answered slowly with ....
"Tension". Don't take me, there's nothing that happened to me.
As long as the lock-down is over, there was no go....
So, when he came from the office, he had a plaster in the foot.....
or else.... The family would get the work done and break the waist.
😗 considered or 😗
now.... Comfort is relaxed and the service is also getting full. To get the work done, you don't allow the empty glass of water to be handed over.
It is heard all day long from above.... This excuse is your /100 000 "Service0 I have the opportunity to be able to do so "Blessed0" Got....!!
😆😆😂😂🤣🤣🤣🤣🤣
sorrow.... Desperately sorry.... 😩😡
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें