गुरुवार, 21 मई 2020

गहरा ज्ञान

🌺🌼🧘‍♀️गहरा ज्ञान🧘‍♀️🌼🌺

एक नदी में बाढ़ आ जाती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा एक चूहा कछुवे से कहता है मित्र
क्या तुम मुझे नदी पार करा सकते हो मेरे बिल में पानी भर गया है ?

कछुवा राजी हो जाता है तथा चूहे को अपनी पीठ पर बैठा लेता है

तभी एक बिच्छु भी बिल से बाहर आता है
कहता है मुझे भी पार जाना है मुझे भी ले चलो

चूहा बोला मत बिठाओ ये जहरीला है ये मुझे काट लेगा
तभी समय की नजाकत को भांपकर बिच्छू बड़ी विनम्रता से कसम खाकर प्रेम प्रदर्शित करते हुए कहता है भाई कसम से नही काटूंगा बस मुझे भी ले चलो।

कछुआ चूहे और बिच्छू को ले तैरने लगता है
तभी बीच रास्ते मे बिच्छू चूहे को काट लेता है
चूहा चिल्लाकर कछुए से बोलता है "मित्र इसने मुझे काट लिया अब मैं नही बचूंगा।

थोड़ी देर बाद उस बिच्छू ने कछुवे को भी डंक मार दिया। कछुवा मजबूर था जब तक किनारे पहुंचा चूहा मर चुका था।।

कछुआ बोला
"मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया"
मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया ?

बिच्छु उसकी पीठ से उतरकर जाते जाते बोला "मूर्ख तुम जानते नही मेरा तो धर्म ही है डंक मारना चाहे कोई भी हो।"
गलती तुम्हारी है जो तुमने मुझ पर विश्वास किया।

ठीक इसी तरह हमारे लोगों ने भी नदी पार करवाने के लिए कुछ बिच्छुओं को पीठ पर बिठा लिया है।

वे लगातार डंक मार रहे है हमारे लोगो को अगल कर रहे है और हमारी सारी ताकत को खत्म कर रहे है।

फलस्वरूप
हर रोज बेचारे निर्दोष बहुजन मर रहे हैं।

गहन विचार कीजिए अपनी आने वाली पीढ़ियों को ताकतवर बनाने के लिए खुद कार्य कीजिए और ज्यादा कुछ नहीं कर सकते तो बस ऐसे मैसेजो को बहुजनो तक पहुंचने का कार्य ही कर दीजिए ये भी एक योगदान ही होगा।।

धन्यवाद्


ENGLISH TRANSLATE


🌺🌼🧘 ♀️Deep knowledge🧘 ♀️🌼🌺

A river is flooded in a small island, a straight-up shuffle tells a rat turtle friend
Can you cross the river and my bill is flooded?

The turtle agrees and takes the rat on its back

Only then does a scorpion also come out of the bill
Says I also have to go across let me take too

Don't say rat it's poisonous it's going to bite me
Only then did the scorpion swear by the urgency of the time and show love with great humility and say, "Brother will not swear by the type, just take me."

Tortoise starts swimming to take to mice and scorpions
Only then does the scorpion bite the rat in the middle of the way.
The rat shouts and speaks to the turtle 0 "Friends it cut me off now I will not survive.

A little later, the scorpion also stung the turtle. The turtle was forced until the rat reached the shore.

Tortoise Spoke
"I was compelled by Insaniyat not to drown you in the middle" "
But why did you cut me off?

Scorpions went out of his back and said0 "Fool you don't know, my religion is the only one who can sting.0 "
The fault is yours that you believed in me.

Similarly, our people have also taken some scorpions on the back to cross the river.

They are constantly stung by our people and are eliminating all our strength.

Consequently
Everyday poor innocent Bahujanis are dying.

Think deeply, if you work yourself to make your future generations stronger and can't do much, just do the job of reaching out to the Bahujano, which will also be a contribution.

thank you

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भगवान शब्द

भगवान किसे कहते हैं?. ------------------------------------- भगवान शब्द व्यक्ति के गौरव व गरिमा के विराट स्वरूप को दर्शाता है. यह नाम या रं...