गुरुवार, 21 मई 2020

वोट के अधिकार

1 :- जब दो वोट के अधिकार के लिए बाबा साहब लंदन में अंग्रेजों से लड़ रहे थे।
तो उस समय मो० अली जिन्ना और सर आगार खां नाम के दो मुसलमान भाइयो ने बाबा साहब का साथ दिया था।
2 :- जब ज्योतिबा फुले हमारे लिए पहली बार स्कूल खोल रहे थे तब उस समय उस्मान शेख नाम के मुसलमान भाई ज्योतिबा फुले को  जमीन दिया था।
3 :- माता सावित्री बाई फुले को उस्मान शेख की बहन फातिमा शेख ने सावित्री बाई फुले का साथ दिया और पहली शिक्षिका भी हुई।
4 :- जब बाबा साहब हमें पानी दिलाने के लिए सत्यग्रह कर रहे थे तो उस सत्यग्रह को करने के लिए जमीन मुसलमान भाइयों ने दिया था।
5 :- बाबा साहब को संविधान लिखने के लिए संविधान सभा में नहीं जाने दिया जा रहा था, तब बंगाल के 48% मुसलमान भाइयों ने ही बाबा साहब को चुनकर संविधान में भेजा था।
खुद हमारे अपने लोगो ने वोट नही दिया था बाबा साहब को। हमारा दुश्मन मुसलमान नही है।
हमारा दुश्मन वो है जो हमको साफ पानी पीने से रोक कर रखा ।
हमारा दुश्मन वो है जो हमारे गले में मटका और कमर में झाड़ू बांधने के लिए मजबूर किया।
हमारा दुश्मन वो है जो हमको हजारों सालों से शिक्षा से दूर रखा।
हमारा दुश्मन वो है जो हम 85% भाइयो को 6743 जातियों में बाँट दिया।
हमारा दुश्मन मुसलमान है इस तरह के बहकावे में मत आओ।
अगर मुसलमान इस देश का दुश्मन होता तो,
अकबर का सेनापति मानसिंह एक हिन्दू, और
महाराणा प्रताप का सेनापति हकीम खां एक मुसलमान नहीं होता।
खतरा इस देश को नहीं, खतरा कुर्सी को है, इसलिए इस तरह से हिन्दू और मुसलमान को भड़काया जा रहा है।
अगर आप अभी नहीं जागे तो सरकार यह व्यवस्था करने जा रही है, आपके सामने थाली तो रखी जायेगी और उसमें भोजन भी रखा जायेगा, लेकिन आपका हाथ और मुँह बांध दिया जायेगा।
खाना आपके सामने रखा है आप लार तो टपकाओगे लेकिन खाना आपको मिलने वाला नहीं है।
इसलिए अगर चाहते हो कि मुँह पर लगाम न लगे तो, आप अपनी जिम्मेदारी को समझे और समाज को जगाने और संगठित करने का काम करिये।
वो दिन - रात काम कर रहें हैं संविधान को खत्म करने के लिए, क्या आप इतना busy हो गए हैं कि आपके पास समय नहीं है।
कम से कम एक या दो घण्टे का समय दीजिए उनके बीच में जाइये।
यह मत सोचिए कि हमें कोई 100 - 200 देगा या 100 - 200 का तेल भरवायेगा तब हम चलेंगे।
क्यों की बाबा साहब ने किसी से यह नहीं कहा था कि मेरे बीबी बच्चे भूखे मर रहे है।
उसके लिए मुझे पैसे दो तो मैं समाज के लिए काम करूंगा। इसलिए संगठित हो जाइए।
अन्यथा सोचने का वक्त भी नही मिलेगा।
🔶✍

आप ने इसे पढ़ने के लिए समय दिया उसका बहुत बहुत धन्यवाद ।

अब एक एहसान और करदो  इस संदेश को अन्य 10-20  साथियों में और भेज दो। बस यही तरीका है अपने साथियों को जागरूक करने का ।

English tranlate

1:- When Baba Saheb was fighting the British in London for the right to two votes.
So, at that time, two Muslim brothers named Moali Jinnah and Sir Agar Khan had accompanied Baba Saheb.
2:- When Jyotiba Phule was opening a school for the first time for us, he gave land to Jyotiba Phule, a Muslim brother named Usman Sheikh.
3:-Mata Savitri Bai Phule was accompanied by Usman Sheikh's sister Fatima Sheikh with Savri Bai Phule and was also the first teacher.
4:- When Baba Saheb was doing Satyaagraha to give us water, the Land was given by the Muslim brothers to do that satyagraha.
5:- Baba Saheb was not allowed to go to the Constituent Assembly to write the Constitution, then 48% of the Muslim brothers in Bengal had chosen Baba Saheb and sent it to the Constitution.
Our own people did not vote for Baba Saheb. Our enemy is not a Muslim.
Our enemy is the one who prevented us from drinking clean water.
Our enemy is the one who forced the Matka in our throats and the broom in the waist.
Our enemy is the one who kept us away from education for thousands of years.
Our enemy is what we divided 85% of brothers into 6743 castes.
Our enemy is a Muslim, don't be deceived.
If Muslims were enemies of this country,
Akbar's general Mansingh is a Hindu, and
Maharana Pratap's general Hakim Khan is not a Muslim.
The threat is not to this country, to the threat chair, so Hindus and Muslims are being instigated in this way.
If you are not awakened now, the government is going to make this arrangement, you will have a plate and food will also be kept in it, but your hand and mouth will be tied.
The food is placed before you, you will see the saliva but the food is not going to get you.
So if you do not want to rein in the mouth, you understand your responsibility and work to awaken and organise the society.
They are working day and night to finish the Constitution, have you become so busy that you don't have time.
Give at least one or two hours to go between them.
Don't think that we will give 100-200 or 100-200 oil, then we will go.
Why Baba Saheb did not say to anyone that my BB children are starving.
If I give me money for that, I will work for the society. So, get organised.
Otherwise, there will be no time to think.
🔶✍

Thank you very much for the time you gave it to read.

Now send this message to another 10-20 companions. That is the only way to make your peers aware.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भगवान शब्द

भगवान किसे कहते हैं?. ------------------------------------- भगवान शब्द व्यक्ति के गौरव व गरिमा के विराट स्वरूप को दर्शाता है. यह नाम या रं...