गुरुवार, 21 मई 2020

बच्चन जी की मधुशाला

बच्चन जी की मधुशाला आज के प्रसंग में

मंदिर-मस्जिद बंद कराकर ,
लटका विद्यालय पर ताला !
सरकारों को खूब भा रही ,
धन बरसाती मधुशाला !!

     डिस्टेंसिंग की ऐसी तैसी ,
     लाकडाउन को धो डाला !
     भक्तों के व्याकुल हृदयों पर
     रस बरसाती मधुशाला ।।

बन्द रहेंगे मंदिर मस्ज़िद ,
खुली रहेंगी मधुशाला।
ये कैसे महामारी है ,
सोच रहा ऊपरवाला।।

नशा मुक्त हो जाता भारत
तो कैसे चलती मधुशाला
व्यवसाय रुका है उन गरीबों का,
 जो नोट की जपते थे माला।।

नहीं मिल रहा राशन पानी,
मगर मिलेगी मधुशाला।
भाड़ में जाए जनता बेचारी,
दर्द में है पीने वाला।।

आपत्ति नहीं जताओ कोई,
खुलने दो ये मधुशाला।
कोराना मुक्त होगा भारत,
जब ठेके पर चलेंगे त्रिशूल और भाला।।

मेरी विनती है तुम सब से,
गर जाए कोई मधुशाला।
वापिस ना आने दो उसको,
तुम बंद करो घर का ताला।।

दुनिया है बरबाद,
और इन्हे चाहिए मधुशाला।
घर में ही रह लो पागल लोगो,
ना बचा पाएगा वो रखवाला।।

मंदिर मस्जिद बंद पड़े हैं,
मगर खुलेंगी मधुशाला।
ये कैसे महामारी है,
सोच रहा ऊपर वाला।।


Engalish translate


Bachchan Ji's Tavern in today's context

By closing the temple mosque,
Hang lock on school !
Governments were very afraid,
Dhan Raincoat Tavern !!

such a preparation of distance ,
     washed down the lakdown !
     On the distraught hearts of the devotees
     Juice Rainy Tavern..

The temple will remain closed,
The tavern will remain open.
This is how epidemic,
The topman thinking.

De-addiction becomes India
So how moving tavern
The business is halted by those poor,
 The rosary of the notes.

Not getting ration water,
But the tavern will be there.
the masses poor,
The drinker is in pain.

Don't object,
Open these taverns.
India to free Korana,
Trident and javelin when they run on contract.

My request to all of you,
A tavern.
Don't let him come back,
You stop locking the house.

The world is ruined,
And they need a tavern.
Stay in the house crazy logo,
He will not be able to save.

Temple mosques are closed,
But the tavern will open.
How epidemic it is,
The top thinking.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भगवान शब्द

भगवान किसे कहते हैं?. ------------------------------------- भगवान शब्द व्यक्ति के गौरव व गरिमा के विराट स्वरूप को दर्शाता है. यह नाम या रं...