मंगलवार, 26 मई 2020

भगवान शब्द

भगवान किसे कहते हैं?.
-------------------------------------
भगवान शब्द व्यक्ति के गौरव व गरिमा के विराट स्वरूप को दर्शाता है. यह नाम या रंग का प्रतीक नहीं है बल्कि गुण है. भगवान पैदा नहीं होते है, न अवतरित होते है बल्कि अपने सदाचार व सदगुणों के बल पर स्वयं बनते है. लेकिन अब इस गौरवशाली शब्द के अर्थ का अनर्थ हो गया है.
   भगवा (पालि )
  भगवान (संस्कृत)
भगवान, भगवा, भगवतो शब्द त्रिपिटक बौद्ध ग्रंथों में हजारों बार आते है. जैसे- एक समय भगवा जेतवने विहरते.
 बुद्ध को वंदन ऐसे करते हैं.
नमो तस्स भगवतो अरहतो सम्मा समबुद्धस्स
अर्थात उस भगवान अरहत सम्यक सम्बुद्ध को नमस्कार है.
इतिपि सो भगवा सम्मसम्बुद्धो, बाहुल्लिको, सुगतो, तथागतो, लोकविदू..
भग्ग +वान= भगवान/भग्नवान
भग या भग्ग = नष्ट करना, भंग करना
 वान = मन के छ: विकार (वासना)
जिसने मन के विकारों वासनाओं को नष्ट कर दिया. जिसने राग- द्वेष -मोह (तृष्णा) को नष्ट कर दिया, जो अरहत हो गए, बुद्ध हो गए. इसलिए तथागत को भगवान कहा गया है.
  भग्ग रागो ति..भगवा
राग भग्न कर लिया इसलिए भगवान
   भग दोसो ति..भगवा
दोष भग्न कर लिया इसलिए भगवान
  भग्ग मोहो ति.. भगवा
मोह भग्न कर लिया इसलिए भगवान
भगवति नेत नाम मातरा, ना पितरा, न भातरा, न समण ब्राह्मणेहि, न देवताहि.
 अर्थात भगवान नाम माता पिता,भाई बहन, श्रमण ब्राह्मण या देवता किसी का दिया हुआ नहीं है बल्कि जिसने परम सत्य का साक्षात्कार कर बुद्धत्व को प्राप्त किया. इसलिए बुद्ध को भगवान कहा जाता है.
   भगवा चीवर कैसे बना?
भगवान बुद्ध ने भिक्खु आनंद को प्रकृति के रंगों को प्रकट करता हुआ चीवर का रंग ऐसा करने को कहा जो ज्ञान, श्रम, शौर्य व वैराग्य को प्रकट करता हो. जो मन के विकारों को नष्ट कर मन पर विजय का प्रतीक हो. और जो रंग सामने आया वह 'भगवा' रंग कहलाया.
      बौद्ध साहित्य की कई अच्छी शिक्षाओं, पात्रों व शब्दों को चुराकर बाद में हर किसी के साथ चिपका कर विकृत कर दिया. जैसे देवी, देवता, आर्य, साधु, भगवान आदि शब्द व कई उत्सव व पर्व. स्वयं बुद्ध को ही अवतार घोषित कर दिया.
ताज्जुब यह है कि सच्चाई को जाने बिना दूसरों द्वारा विकृत किए स्वरूप को देखकर ही हमारे कुछ लोग इन शब्दों के प्रयोग से एतराज करते हैं.
     आज भगवान का अर्थ बताया जाता है ईश्वर या परमात्मा. सृष्टि की रचना करने वाला. संसार का पालन और इसका संहार करने वाला. ऐसी शक्ति या ईश्वर जो पूजा पाठ, भजन कीर्तन, जाप मंत्र, तीर्थयात्रा से प्रसन्न होता है. भक्तों के पाप माफ करता है. मन्नतें पूरी करता है.
लेकिन बुद्ध इस तरह के भगवान के विकृत रूप के दायरे में कतई नहीं आते है.
उस काल में भगवान सिर्फ बुद्ध और महावीर को ही कहा गया. लेकिन जैसा कि बुद्ध कहते है कि हर व्यक्ति में बुद्ध या भगवान बनने की क्षमता है इसलिए इस अवस्था को कोई भी प्राप्त कर सकता है.
भगवान शब्द गौरवशाली इतिहास और गरिमा का प्रतीक है. पराया नहीं, अपना है. इसे नजरअंदाज करने की बजाएं बार बार प्रयोग करना चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सकें.
         सबका मंगल हो


English traslete

What does God say?.
-------------------------------------
The word God shows the viraat nature of the pride and dignity of the individual. It is not a symbol of name or color but a property. God is not born, nor descended, but himself is formed on the strength of his virtues and virtues. But now the meaning of this glorious word has become useless.
   saffron (lobe)
  God (Sanskrit)
God, saffron, bhagavato words come thousands of times in Tripitak Buddhist texts. For a time, saffron jetavane.
 Buddha is like this.
Namo Tass Bhagavato Arhto Samma Sambudds
That is, hello to the Lord Arhat Samyabuddha.
Itipi So Saffron Samsamsambuddho, Bahaliko, Sugto, Tatgto, Lokvidu..
Bhagg +Wan = God/God fractal
Vulva or vulva = destroying, dissolving
 Van = Six Disorders of mind (lust)
That destroyed the disorders of the mind. That destroyed the melody of the malice, which became the Buddha. Hence Tathagata is called God.
  Bhagg Rago Ti.. saffron-coloured
Raag fractal so God
   Vulva Doso Ti.. saffron-coloured
So God has fractal blame
  Bhagg Moho Ti.. saffron-coloured
Moh fractal so God
Bhagavati Net Naam Matara, Na Pitra, Na Bhatra, Na Saman Brahmanahi, Na Deity.
 That is, god's name is not given to the parents, siblings, Shaman Brahmins or deities, but who have interviewed the ultimate truth and attained Enlightenment. Therefore Buddha is called God.
   How to make saffron chevar?
Lord Buddha asked Bhikkhu Anand to do the colour of the cheawar, revealing the colours of nature, which reveals knowledge, labour, valour and disinterest. Which symbolizes victory over the mind by destroying the disorders of the mind. And the colour that unfolded was called 'saffron'.
      Many good teachings, characters and words of Buddhist literature were stolen and later distorted by sticking with everyone. Such as the words ' deities, deities, aryas , sadhus , god , etc . ' and many festivals and festivals . Buddha himself was declared an avatar.
Surprisingly, some of our people object to the use of these words by looking at the pattern distorted by others without knowing the truth.
     Today, the meaning of God is told god or god. The creator of creation. Follow the world and exorce it. A power or god who is pleased with the pooja text, Bhajan Kirtan, Jaap Mantra, Pilgrimage. Forgives the sins of the devotees. Meets vows.
But Buddha does not fall within the realm of such a distorted form of God.
In that period, God was called only Buddha and Mahavira. But as Buddha says every person has the ability to become Buddha or God, so no one can achieve this stage.
The word God symbolizes glorious history and dignity. Not strangers, yours. It should be used repeatedly to ignore it so that the truth can come out.
         Everyone is Mangal Ho

बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के विचार

हिन्दू धर्म पर’ बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के विचार एवं उनके संदेश:
✒ तुम हिन्दू कभी नहीं थे, तुम आज भी हिन्दू नहीं हो।
✒ तुम हिन्दू धर्म के गुलाम हो।
✒ तुम्हें धर्म का भी गुलाम बना लिया गया है।
✒ हिन्दू धर्म छोड़ना धर्म परिवर्तन
नहीं बल्कि गुलामी की जंजीरे तोड़ना है।
जाति के अधार पर किसी को ऊँचा मानना पाप है और नीचा मानना महापाप।
✒ हिन्दू धर्म की आत्मा वर्ण जाती और ब्राह्मण हितैषी कर्मकांडो में है।
✒ वर्ण और जाति के बिना हिन्दू धर्म की कल्पना ही नहीं की जा सकती है।
✒ हिन्दू धर्म में कर्म नहीं जाति प्रधान है।
✒ हिन्दू धर्म वर्णों का है तुम किसी भी वर्ण में नहीं आते हो, जबरदस्ती सबसे नीचे वर्ण में रखा गया है।
✒ हिन्दू धर्म के कर्मकांडों को तुम्हें नहीं करने दिया गया और तुम नहीं कर सकते हो।
✒ हिन्दु धर्म के भगवान उनके अवतार और उनके देवी देवता ना तो तुम्हारे हैं और न तुम उनके हो।
✒ इसलिए वे तुम्हारे साये से भी परहेज करते आये हैं और आज भी कर रहे हैं।
✒ कुत्ते बिल्ली की पेशाब से उन्हें कोई परहेज नहीं है परन्तु तुम्हारे द्वारा दिए गए गंगा जल से अपवित्र
हो जाते हैं।
✒ उनकी पुनः शुद्धि गाय के मल-मूत्र से होती है।
✒जब तक तुम हिन्दू रहोगे तुम्हारा स्थान सबसे नीचा रहेगा।
✒याद रखो हिन्दू धर्म के देवी देवता ही तुम्हारे पूर्वजों के हत्यारे हैं!
✒धर्म मनुष्य के लिए है मनुष्य धर्म के लिए नहीं और जो धर्म तुम्हें इन्सान नही समझता वह धर्म नहीं अधर्म का बोझ है |
✒जहाँ ऊँच और नीच की व्यवस्था है, वह धर्म नही,गुलाम बनाये रखने की साजिश है।
                    #डॉभीमरावअम्बेडर 

इंग्लिश ट्रांसलेट 

On Hinduism, Babasaheb Dr. Bhimrao Ambedkar's thoughts and his messages:
✒ you were never a Hindu, you are not hindus even today.
✒ you are slaves of Hinduism.
✒ you have also been enslaved to Dharma.
✒ To Quit HinduIsm Change Religion
But you have to break the chain of slavery.
It is a sin to consider someone high on the basis of caste and to be inferior.
✒ the soul of Hinduism is coloured and brahmin-friendly in karkando.
Hinduism cannot be imagined without ✒ colour and caste.
✒ is not a caste-oriented karma in Hinduism.
✒ Hinduism is of characters, you do not come in any colour, forcefully placed in the bottom of the character.
✒ the rituals of Hinduism were not allowed to do you and you cannot.
✒ God of Hinduism, his incarnation sand sedated his deities, neither yours nor are you.
✒, they have been avoiding your shadows and are still doing it today.
✒ dog has no qualms with cat urine but profanes the Ganges water you have given
Become.
✒ their re-purification is from the excreta of the cow.
✒ As long as you are a Hindu, your place will be the lowest.
✒Remember that the deities of Hinduism are the murderers of your ancestors!
✒ Religion is for man, not for human religion, and religion that you do not consider to be a human religion is not a burden of iniquity.
✒ Where there is a system of high and low, it is a conspiracy to maintain slaves, not religions.
                    #डOBhimraambedkar

जीवन अनमोल हैं

कोरोना को हल्के में लेते हुए लॉक डाऊन में बाहर निकलने वालों का हश्र . . .
एक दिन अचानक बुख़ार आता है !
गले में दर्द होता है !
साँस लेने में कष्ट होता है !
Covid टेस्ट की जाती है !
1 दिन तनाव में बीतत हैं . . 
अब टेस्ट + ve आने पर रिपोर्ट नगर पालिका जाती है !
रिपोर्ट से हॉस्पिटल तय होता है !
फिर एम्बुलेंस कॉलोनी में आती है !
कॉलोनीवासी खिड़की से झाँक कर तुम्हें देखते हैं !
कुछ लोग आपके लिए टिप्पणियां करते है !
कुछ मन ही मन हँस रहे होते हैं !
एम्बुलेंस वाले उपयोग के कपड़े रखने का कहते हैं !
बेचारे घरवाले तुम्हें जी भर कर देखते हैं !
ओर वो भी टेन्सन में आ जाते है ,
और सोचने लगते है कि अब किसका नम्बर है !
तुम्हारी आँखों से आँसू बोल रहे होते हैं !
तभी . . .
प्रशासन बोलता है...
चलो जल्दी बैठो आवाज़ दी जाती है ...
एम्बुलेंस का दरवाजा बन्द . . .
सायरन बजाते रवानगी . . . 
फिर कॉलोनी वाले बाहर निकलते है ..
फिर कॉलोनी सील कर दी जाती है . . .
14 दिन पेट के बल सोने को कहा जाता है . . .
दो वक्त का जीवन योग्य खाना मिलता है . . .
Tv , Mobile सब अदृश्य हो जाते हैं . .
सामने की खाली दीवार पर अतीत , और भविष्य के दृश्य दिखने लगते..
ओर वहा पर बुरे बुरे सपने आने लगते है..
अब आप ठीक हो गए तो ठीक . . .
वो भी जब 3 टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आ जाएँ . . .
तो घर वापसी . . .
लेकिन इलाज के दौरान यदि आपके साथ कोई अनहोनी हो गई तो . . .?
तो आपके शरीर को प्लास्टिक के कवर में पैक कर सीधे शवदाहगृह . . .
शायद अपनों को अंतिमदर्शन भी नसीब नहीं . . .
कोई अंत्येष्टि क्रिया भी नहीं . . . 
सिर्फ परिजनों को एक डेथ सर्टिफिकेट..📝
वो भी इसलिए कि वसीयत का नामांतरण करवाने के लिए..
और . . . . खेल खत्म...
बेचारा चला गया . . .
अच्छा था ...
इसीलिए बेवजह बाहर मत निकलिए . . . 
घर में सुरक्षित रहिए . 
बाह्यजगत का मोह..
 और हर बात को हल्के में लेने की आदतें त्यागिए . . .
2020 काम धंधे का , कमाई करने का नहीं है ..
पिछले वर्षों में कमाया उसे खर्च करिये ..
मार्च 20 से दिसम्बर 20 तक 10 माह कमाने का वर्ष नही है..
जीवन बचाने का वर्ष है ..
जीवन अनमोल हैं 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻💐
कड़वा है किंतु यही सत्य है

English traslete


Taking the corona lightly , the fate of those who exited in the lock . . .
One day suddenly the fever comes!
Sore throat!
Breathing is a pain!
Covid test is done!
1 day is tense . . 
Now the report goes to the municipality when the test + ve come!
the report determines the hospital !
Then the ambulance comes to the colony!
The colonies look at the window and see you!
Some people make comments for you!
Some minds are laughing at the mind!
Ambulance sits on the use of clothes!
Poor families see you all over!
And they also come to Tenson ,
And think about whose number is now!
Tears are speaking with your eyes!
at that very moment...
Administration speaks...
Let's sit early the voice is given...
Ambulance door closed . . .
Siren playing departure . . . 
Then the colony ones go out..
Then the colony is sealed . . . .
14 days the abdominal force is called gold . . . .
Two-time life is a worthy meal . . . .
Tv, Mobile all become invisible. .
The past on the empty wall of the front, and future views begin to appear..
And there are nightmares.
Now you're fine so ok . . .
that too when 3 test reports come negative . . .
So homecoming . . .
But if there is any untoward with you during treatment . . . .
So pack your body in plastic covers directly to the crematorium . . .
Perhaps your own philosophy is not destined . . . .
No funeral action . . . 
Only one death certificate to the family.. 📝
That too because to get the mutation of the will..
and.... Game over...
Poor gone . . .
Was good ...
That is why don't unnecessarily get out . . . 
Stay safe at home . 
Fascination of the outerworld..
 And discard the habits of taking everything lightly . . .
2020 business is not to earn..
Spend it in previous years..
From March 20 to December 20, it is not a year of earning 10 months..
The year of saving lives..
Life is precious....
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻💐
Bitter but that is true

मधुशाला

🥃🥃 मधुशाला
     ------------------------

 कोई मांग रहा था देशी,
 और कोई फॉरेन वाला |
 वीर अनेकों टूट पड़े थे,
 खुल चुकी थी मधुशाला ||

  शासन का आदेश हुआ था,
   गदगद हुआ था ठेके वाला |
    पहला ग्राहक देव रूप था,
   अर्पित किया उसे फूलमाला |

   भक्तों की लंबी थी कतारें,
   भेद मिटा गोरा काला |
   हिन्दू मुस्लिम साथ खड़े थे,
   मेल कराती मधुशाला |

    चालीस दिन की प्यास तेज थी,
    देशी पर भी था ताला |
    पहली बूंद के पाने भर से,
    छलक उठा मय का प्याला |
                                           🍻🍻

गटक गया वो सारी बोतल,
तृप्त हुई उर की ज्वाला |
राग द्वेष सब भूल चुका था,
बाहर आया था अंदर वाला |

 हँस के उसने गर्व से बोला,
 देख ले ऐ ऊपर वाला |
 मंदिर मस्जिद बंद हैं तेरे,
 खुली हुई है मधुशाला |

  पैर बिचारे झूम रहे थे,
  आगे था सीवर नाला |
  जलधारा में लीन हो गया,
  जैसे ही पग को डाला |

   दौड़े भागे लोग उठाने,
   नाक मुँह सब था काला |
   अपने दीवाने की हालत,
   देख रही थी मधुशाला |

    मंदिर-मस्जिद बंद कराकर,
    लटका विद्यालय पर ताला |
    सरकारों को खूब भा रही,
    धन बरसाती मधुशाला |
                                      🍷🥂

 डिस्टेंसिंग की ऐसी तैसी,
 लॉकडाउन को धो डाला |
  भक्तों के व्याकुल हृदयों पर,
  रस बरसाती मधुशाला |

   बन्द रहेंगे मंदिर मस्जिद,
   खुली रहेंगी मधुशाला |
   ये कैसी महामारी है,
   सोच रहा ऊपर वाला ||
                             🍸🍾


English traslete


🥃🥃 Tavern
     ------------------------

There was no demand native,
 And a foreign one.
 The heroic many were broken,
 The tavern was opened.

The order of governance was there,
   It was a contract.
    The first customer was Dev Rup,
   Paid him a wreath.

Long queues of devotees,
   Distinguish Erasing Blonde Black .
   Hindus stood with Muslims,
   Mailing Tavern .

Forty days of thirst was fast,
    The native was also on lock .
    From the first drop of get-filled,
    The cup of the chaat.
                                           🍻🍻

All those bottles,
The Flame of Your Satated .
Raag malice was all forgotten,
Came out inside .

He spoke proudly of laughing,
 See the top one.
 The Temple Mosque is closed,
 Open Tavern .

The feet were shifting,
  Next was sewer drain .
  absorbed in the stream,
  As soon as the steps are inserted.

The people who ran ran,
   Nose mouth was all black .
   The condition of your junkies,
   Watching The Tavern .

by closing the temple mosque,
    Lock on Hanging School .
    Governments are very afraid,
    Dhan Rainy Tavern .
                                      🍷🥂

Such a tinsi of distancesing,
 Washed lockdown .
  on the distraught hearts of the devotees,
  Juice Rainhouse .

Temple Mosque to remain closed,
   Tavern to remain open .
   What an epidemic it is,
   Thinking up.
                             🍸🍾

शुक्रवार, 22 मई 2020

वोट के अधिकार

1 :- जब दो वोट के अधिकार के लिए बाबा साहब लंदन में अंग्रेजों से लड़ रहे थे।
तो उस समय मो० अली जिन्ना और सर आगार खां नाम के दो मुसलमान भाइयो ने बाबा साहब का साथ दिया था।
2 :- जब ज्योतिबा फुले हमारे लिए पहली बार स्कूल खोल रहे थे तब उस समय उस्मान शेख नाम के मुसलमान भाई ज्योतिबा फुले को  जमीन दिया था।
3 :- माता सावित्री बाई फुले को उस्मान शेख की बहन फातिमा शेख ने सावित्री बाई फुले का साथ दिया और पहली शिक्षिका भी हुई।
4 :- जब बाबा साहब हमें पानी दिलाने के लिए सत्यग्रह कर रहे थे तो उस सत्यग्रह को करने के लिए जमीन मुसलमान भाइयों ने दिया था।
5 :- बाबा साहब को संविधान लिखने के लिए संविधान सभा में नहीं जाने दिया जा रहा था, तब बंगाल के 48% मुसलमान भाइयों ने ही बाबा साहब को चुनकर संविधान में भेजा था।
खुद हमारे अपने लोगो ने वोट नही दिया था बाबा साहब को। हमारा दुश्मन मुसलमान नही है।
हमारा दुश्मन वो है जो हमको साफ पानी पीने से रोक कर रखा ।
हमारा दुश्मन वो है जो हमारे गले में मटका और कमर में झाड़ू बांधने के लिए मजबूर किया।
हमारा दुश्मन वो है जो हमको हजारों सालों से शिक्षा से दूर रखा।
हमारा दुश्मन वो है जो हम 85% भाइयो को 6743 जातियों में बाँट दिया।
हमारा दुश्मन मुसलमान है इस तरह के बहकावे में मत आओ।
अगर मुसलमान इस देश का दुश्मन होता तो,
अकबर का सेनापति मानसिंह एक हिन्दू, और
महाराणा प्रताप का सेनापति हकीम खां एक मुसलमान नहीं होता।
खतरा इस देश को नहीं, खतरा कुर्सी को है, इसलिए इस तरह से हिन्दू और मुसलमान को भड़काया जा रहा है।
अगर आप अभी नहीं जागे तो सरकार यह व्यवस्था करने जा रही है, आपके सामने थाली तो रखी जायेगी और उसमें भोजन भी रखा जायेगा, लेकिन आपका हाथ और मुँह बांध दिया जायेगा।
खाना आपके सामने रखा है आप लार तो टपकाओगे लेकिन खाना आपको मिलने वाला नहीं है।
इसलिए अगर चाहते हो कि मुँह पर लगाम न लगे तो, आप अपनी जिम्मेदारी को समझे और समाज को जगाने और संगठित करने का काम करिये।
वो दिन - रात काम कर रहें हैं संविधान को खत्म करने के लिए, क्या आप इतना busy हो गए हैं कि आपके पास समय नहीं है।
कम से कम एक या दो घण्टे का समय दीजिए उनके बीच में जाइये।
यह मत सोचिए कि हमें कोई 100 - 200 देगा या 100 - 200 का तेल भरवायेगा तब हम चलेंगे।
क्यों की बाबा साहब ने किसी से यह नहीं कहा था कि मेरे बीबी बच्चे भूखे मर रहे है।
उसके लिए मुझे पैसे दो तो मैं समाज के लिए काम करूंगा। इसलिए संगठित हो जाइए।
अन्यथा सोचने का वक्त भी नही मिलेगा।
🔶✍

आप ने इसे पढ़ने के लिए समय दिया उसका बहुत बहुत धन्यवाद ।

अब एक एहसान और करदो  इस संदेश को अन्य 10-20  साथियों में और भेज दो। बस यही तरीका है अपने साथियों को जागरूक करने का ।

Engalis traslate


1:- When Baba Saheb was fighting the British in London for the right to two votes.
So, at that time, two Muslim brothers named Moali Jinnah and Sir Agar Khan had accompanied Baba Saheb.
2:- When Jyotiba Phule was opening a school for the first time for us, he gave land to Jyotiba Phule, a Muslim brother named Usman Sheikh.
3:-Mata Savitri Bai Phule was accompanied by Usman Sheikh's sister Fatima Sheikh with Savri Bai Phule and was also the first teacher.
4:- When Baba Saheb was doing Satyaagraha to give us water, the Land was given by the Muslim brothers to do that satyagraha.
5:- Baba Saheb was not allowed to go to the Constituent Assembly to write the Constitution, then 48% of the Muslim brothers in Bengal had chosen Baba Saheb and sent it to the Constitution.
Our own people did not vote for Baba Saheb. Our enemy is not a Muslim.
Our enemy is the one who prevented us from drinking clean water.
Our enemy is the one who forced the Matka in our throats and the broom in the waist.
Our enemy is the one who kept us away from education for thousands of years.
Our enemy is what we divided 85% of brothers into 6743 castes.
Our enemy is a Muslim, don't be deceived.
If Muslims were enemies of this country,
Akbar's general Mansingh is a Hindu, and
Maharana Pratap's general Hakim Khan is not a Muslim.
The threat is not to this country, to the threat chair, so Hindus and Muslims are being instigated in this way.
If you are not awakened now, the government is going to make this arrangement, you will have a plate and food will also be kept in it, but your hand and mouth will be tied.
The food is placed before you, you will see the saliva but the food is not going to get you.
So if you do not want to rein in the mouth, you understand your responsibility and work to awaken and organise the society.
They are working day and night to finish the Constitution, have you become so busy that you don't have time.
Give at least one or two hours to go between them.
Don't think that we will give 100-200 or 100-200 oil, then we will go.
Why Baba Saheb did not say to anyone that my BB children are starving.
If I give me money for that, I will work for the society. So, get organised.
Otherwise, there will be no time to think.
🔶✍
Thank you very much for the time you gave it to read.
Now send this message to another 10-20 companions. That is the only way to make your peers aware.

बच्चन जी की मधुशाला

बच्चन जी की मधुशाला आज के प्रसंग में

मंदिर-मस्जिद बंद कराकर ,
लटका विद्यालय पर ताला !
सरकारों को खूब भा रही ,
धन बरसाती मधुशाला !!

     डिस्टेंसिंग की ऐसी तैसी ,
     लाकडाउन को धो डाला !
     भक्तों के व्याकुल हृदयों पर
     रस बरसाती मधुशाला ।।

बन्द रहेंगे मंदिर मस्ज़िद ,
खुली रहेंगी मधुशाला।
ये कैसे महामारी है ,
सोच रहा ऊपरवाला।।

नशा मुक्त हो जाता भारत
तो कैसे चलती मधुशाला
व्यवसाय रुका है उन गरीबों का,
 जो नोट की जपते थे माला।।

नहीं मिल रहा राशन पानी,
मगर मिलेगी मधुशाला।
भाड़ में जाए जनता बेचारी,
दर्द में है पीने वाला।।

आपत्ति नहीं जताओ कोई,
खुलने दो ये मधुशाला।
कोराना मुक्त होगा भारत,
जब ठेके पर चलेंगे त्रिशूल और भाला।।

मेरी विनती है तुम सब से,
गर जाए कोई मधुशाला।
वापिस ना आने दो उसको,
तुम बंद करो घर का ताला।।

दुनिया है बरबाद,
और इन्हे चाहिए मधुशाला।
घर में ही रह लो पागल लोगो,
ना बचा पाएगा वो रखवाला।।

मंदिर मस्जिद बंद पड़े हैं,
मगर खुलेंगी मधुशाला।
ये कैसे महामारी है,
सोच रहा ऊपर वाला।।

Engalish Traslet

Bachchan Ji's Tavern in today's context
By closing the temple mosque,
Hang lock on school !
Governments were very afraid,
Dhan Raincoat Tavern !!
such a preparation of distance ,
     washed down the lakdown !
     On the distraught hearts of the devotees
     Juice Rainy Tavern..
The temple will remain closed,
The tavern will remain open.
This is how epidemic,
The topman thinking.
De-addiction becomes India
So how moving tavern
The business is halted by those poor,
 The rosary of the notes.
Not getting ration water,
But the tavern will be there.
the masses poor,
The drinker is in pain.
Don't object,
Open these taverns.
India to free Korana,
Trident and javelin when they run on contract.
My request to all of you,
A tavern.
Don't let him come back,
You stop locking the house.
The world is ruined,
And they need a tavern.
Stay in the house crazy logo,
He will not be able to save.
Temple mosques are closed,
But the tavern will open.
How epidemic it is,
The top thinking.

तथागत के 38 मंगल सूत्र

तथागत के 38 मंगल सूत्र

1मूर्खों की संगति ना करना !
2बुद्धिमानों की संगति करना ॥
3 शीलवानो की संगति करना ॥
4 अनुकूल स्थानों में निवास करना ॥
5 कुशल कर्मों का संचय करना ॥
6 कुशल कर्मों में लग जाना ॥
7 अधिकतम ज्ञान का संचय करना ॥
8 तकनीकी विद्या अर्थात शिल्प सीखना ॥
9 व्यवहार कुशल एवं विनम्र होना ॥
10 विवेकवान होना ॥
11 सुंदर वक्ता होना ॥
12 माता पिता की सेवा करना ॥
13 पुत्र स्त्री का पालन पोषण करना
14 अकुशल कर्मों को ना करना ॥
15 बिना किसी अपेक्षाके दान देना ॥
16 धम्म का आचरण करना ॥
17 सगे सम्बंधियों का आदर सत्कार करना ॥
18 कल्याणकारी कार्य करना ॥
19 मन, शरीर तथा वचन से परपीड़क कार्य ना करना ॥
20 नशीली पदार्थों का सेवन ना करना ॥
21 धम्म के कार्यों में तत्पर रहना ॥
22 गौरवशाली व्यक्तित्व बनाए रखना ॥
23 विनम्रता बनाए रखना ॥
24 पूर्ण रूप से संतुष्ट होना अर्थात तृप्त होना ॥
25 कृतज्ञता कायम रखना ॥
26 समय समय पर धम्म चर्चा करना ।।
27 क्षमाशील होना ॥
28 आज्ञाकारी होना ॥
29 भिक्षुओ, शीलवान लोगों का दर्शन करना ॥
30 मन को एकाग्र करना ॥
31 मन को निर्मल करना ॥
32 सतत जागरूकता बनाए रखना ।।
33 पाँच शीलों का पालन करना ॥
34 चार आर्य सत्यों का दर्शन करना ।।
35आर्य अाष्टांगिक मार्ग पर चलना ॥
36 निर्वाण का साक्षात्कार करना ॥
37 लोक धम्म लाभ हानि ,यश अपयश ,सुख दुख ,जय पराजय से विचलित ना होना ॥
38 शोक रहित ,निर्मल एवम निर्भय होना ॥
🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆

Engalish Traslate



38 Mars Sutra of Tathagata

1 Do not associate fools!
2 Association of Wise.
3 Association of Urbanano.
4. To reside in favourable places.
5. To accumulate skilled deeds.
6 To be engaged in skilled deeds.
7 To accumulate maximum knowledge.
8 Technical Lore i.e. Learning Crafts |
9 Behaviour to be efficient and polite.
10 to be prudent.
11 to be a beautiful speaker.
12 Serving parents.
13 Rearing the Son Woman
14 Do not do unskilled deeds.
15 donate without any expectations.
16 Conduct of Dhamm.
17 To respect relatives.
18 To do welfare work.
19 Do not do sadistic work with mind, body and word.
20 Not consuming drugs.
21 To be ready in the work of Dhamm.
22 Maintaining a glorious personality.
23 Maintain humility.
24 to be fully satisfied i.e. to be satisfied.
25 Maintaining gratitude.
26 To discuss Dhamm from time to time.
27 Be forgiving.
28 Be obedient.
29 Monks, to visit urbane people.
30 To concentrate the mind.
31 To make the mind clean.
32. Maintaining continuous awareness.
33 Adherence to five modesties.
34 To visit the four Arya truths.
35Arya to walk on the aistangic path.
36 Interviewing Nirvana |
37 Lok Dhamm profit loss, yash yash, happiness, sorrow, not to deviate from Jai debacle.
38 Be unmourned, pure and fearless.
🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆

भगवान शब्द

भगवान किसे कहते हैं?. ------------------------------------- भगवान शब्द व्यक्ति के गौरव व गरिमा के विराट स्वरूप को दर्शाता है. यह नाम या रं...