मंगलवार, 26 मई 2020

भगवान शब्द

भगवान किसे कहते हैं?.
-------------------------------------
भगवान शब्द व्यक्ति के गौरव व गरिमा के विराट स्वरूप को दर्शाता है. यह नाम या रंग का प्रतीक नहीं है बल्कि गुण है. भगवान पैदा नहीं होते है, न अवतरित होते है बल्कि अपने सदाचार व सदगुणों के बल पर स्वयं बनते है. लेकिन अब इस गौरवशाली शब्द के अर्थ का अनर्थ हो गया है.
   भगवा (पालि )
  भगवान (संस्कृत)
भगवान, भगवा, भगवतो शब्द त्रिपिटक बौद्ध ग्रंथों में हजारों बार आते है. जैसे- एक समय भगवा जेतवने विहरते.
 बुद्ध को वंदन ऐसे करते हैं.
नमो तस्स भगवतो अरहतो सम्मा समबुद्धस्स
अर्थात उस भगवान अरहत सम्यक सम्बुद्ध को नमस्कार है.
इतिपि सो भगवा सम्मसम्बुद्धो, बाहुल्लिको, सुगतो, तथागतो, लोकविदू..
भग्ग +वान= भगवान/भग्नवान
भग या भग्ग = नष्ट करना, भंग करना
 वान = मन के छ: विकार (वासना)
जिसने मन के विकारों वासनाओं को नष्ट कर दिया. जिसने राग- द्वेष -मोह (तृष्णा) को नष्ट कर दिया, जो अरहत हो गए, बुद्ध हो गए. इसलिए तथागत को भगवान कहा गया है.
  भग्ग रागो ति..भगवा
राग भग्न कर लिया इसलिए भगवान
   भग दोसो ति..भगवा
दोष भग्न कर लिया इसलिए भगवान
  भग्ग मोहो ति.. भगवा
मोह भग्न कर लिया इसलिए भगवान
भगवति नेत नाम मातरा, ना पितरा, न भातरा, न समण ब्राह्मणेहि, न देवताहि.
 अर्थात भगवान नाम माता पिता,भाई बहन, श्रमण ब्राह्मण या देवता किसी का दिया हुआ नहीं है बल्कि जिसने परम सत्य का साक्षात्कार कर बुद्धत्व को प्राप्त किया. इसलिए बुद्ध को भगवान कहा जाता है.
   भगवा चीवर कैसे बना?
भगवान बुद्ध ने भिक्खु आनंद को प्रकृति के रंगों को प्रकट करता हुआ चीवर का रंग ऐसा करने को कहा जो ज्ञान, श्रम, शौर्य व वैराग्य को प्रकट करता हो. जो मन के विकारों को नष्ट कर मन पर विजय का प्रतीक हो. और जो रंग सामने आया वह 'भगवा' रंग कहलाया.
      बौद्ध साहित्य की कई अच्छी शिक्षाओं, पात्रों व शब्दों को चुराकर बाद में हर किसी के साथ चिपका कर विकृत कर दिया. जैसे देवी, देवता, आर्य, साधु, भगवान आदि शब्द व कई उत्सव व पर्व. स्वयं बुद्ध को ही अवतार घोषित कर दिया.
ताज्जुब यह है कि सच्चाई को जाने बिना दूसरों द्वारा विकृत किए स्वरूप को देखकर ही हमारे कुछ लोग इन शब्दों के प्रयोग से एतराज करते हैं.
     आज भगवान का अर्थ बताया जाता है ईश्वर या परमात्मा. सृष्टि की रचना करने वाला. संसार का पालन और इसका संहार करने वाला. ऐसी शक्ति या ईश्वर जो पूजा पाठ, भजन कीर्तन, जाप मंत्र, तीर्थयात्रा से प्रसन्न होता है. भक्तों के पाप माफ करता है. मन्नतें पूरी करता है.
लेकिन बुद्ध इस तरह के भगवान के विकृत रूप के दायरे में कतई नहीं आते है.
उस काल में भगवान सिर्फ बुद्ध और महावीर को ही कहा गया. लेकिन जैसा कि बुद्ध कहते है कि हर व्यक्ति में बुद्ध या भगवान बनने की क्षमता है इसलिए इस अवस्था को कोई भी प्राप्त कर सकता है.
भगवान शब्द गौरवशाली इतिहास और गरिमा का प्रतीक है. पराया नहीं, अपना है. इसे नजरअंदाज करने की बजाएं बार बार प्रयोग करना चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सकें.
         सबका मंगल हो


English traslete

What does God say?.
-------------------------------------
The word God shows the viraat nature of the pride and dignity of the individual. It is not a symbol of name or color but a property. God is not born, nor descended, but himself is formed on the strength of his virtues and virtues. But now the meaning of this glorious word has become useless.
   saffron (lobe)
  God (Sanskrit)
God, saffron, bhagavato words come thousands of times in Tripitak Buddhist texts. For a time, saffron jetavane.
 Buddha is like this.
Namo Tass Bhagavato Arhto Samma Sambudds
That is, hello to the Lord Arhat Samyabuddha.
Itipi So Saffron Samsamsambuddho, Bahaliko, Sugto, Tatgto, Lokvidu..
Bhagg +Wan = God/God fractal
Vulva or vulva = destroying, dissolving
 Van = Six Disorders of mind (lust)
That destroyed the disorders of the mind. That destroyed the melody of the malice, which became the Buddha. Hence Tathagata is called God.
  Bhagg Rago Ti.. saffron-coloured
Raag fractal so God
   Vulva Doso Ti.. saffron-coloured
So God has fractal blame
  Bhagg Moho Ti.. saffron-coloured
Moh fractal so God
Bhagavati Net Naam Matara, Na Pitra, Na Bhatra, Na Saman Brahmanahi, Na Deity.
 That is, god's name is not given to the parents, siblings, Shaman Brahmins or deities, but who have interviewed the ultimate truth and attained Enlightenment. Therefore Buddha is called God.
   How to make saffron chevar?
Lord Buddha asked Bhikkhu Anand to do the colour of the cheawar, revealing the colours of nature, which reveals knowledge, labour, valour and disinterest. Which symbolizes victory over the mind by destroying the disorders of the mind. And the colour that unfolded was called 'saffron'.
      Many good teachings, characters and words of Buddhist literature were stolen and later distorted by sticking with everyone. Such as the words ' deities, deities, aryas , sadhus , god , etc . ' and many festivals and festivals . Buddha himself was declared an avatar.
Surprisingly, some of our people object to the use of these words by looking at the pattern distorted by others without knowing the truth.
     Today, the meaning of God is told god or god. The creator of creation. Follow the world and exorce it. A power or god who is pleased with the pooja text, Bhajan Kirtan, Jaap Mantra, Pilgrimage. Forgives the sins of the devotees. Meets vows.
But Buddha does not fall within the realm of such a distorted form of God.
In that period, God was called only Buddha and Mahavira. But as Buddha says every person has the ability to become Buddha or God, so no one can achieve this stage.
The word God symbolizes glorious history and dignity. Not strangers, yours. It should be used repeatedly to ignore it so that the truth can come out.
         Everyone is Mangal Ho

बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के विचार

हिन्दू धर्म पर’ बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के विचार एवं उनके संदेश:
✒ तुम हिन्दू कभी नहीं थे, तुम आज भी हिन्दू नहीं हो।
✒ तुम हिन्दू धर्म के गुलाम हो।
✒ तुम्हें धर्म का भी गुलाम बना लिया गया है।
✒ हिन्दू धर्म छोड़ना धर्म परिवर्तन
नहीं बल्कि गुलामी की जंजीरे तोड़ना है।
जाति के अधार पर किसी को ऊँचा मानना पाप है और नीचा मानना महापाप।
✒ हिन्दू धर्म की आत्मा वर्ण जाती और ब्राह्मण हितैषी कर्मकांडो में है।
✒ वर्ण और जाति के बिना हिन्दू धर्म की कल्पना ही नहीं की जा सकती है।
✒ हिन्दू धर्म में कर्म नहीं जाति प्रधान है।
✒ हिन्दू धर्म वर्णों का है तुम किसी भी वर्ण में नहीं आते हो, जबरदस्ती सबसे नीचे वर्ण में रखा गया है।
✒ हिन्दू धर्म के कर्मकांडों को तुम्हें नहीं करने दिया गया और तुम नहीं कर सकते हो।
✒ हिन्दु धर्म के भगवान उनके अवतार और उनके देवी देवता ना तो तुम्हारे हैं और न तुम उनके हो।
✒ इसलिए वे तुम्हारे साये से भी परहेज करते आये हैं और आज भी कर रहे हैं।
✒ कुत्ते बिल्ली की पेशाब से उन्हें कोई परहेज नहीं है परन्तु तुम्हारे द्वारा दिए गए गंगा जल से अपवित्र
हो जाते हैं।
✒ उनकी पुनः शुद्धि गाय के मल-मूत्र से होती है।
✒जब तक तुम हिन्दू रहोगे तुम्हारा स्थान सबसे नीचा रहेगा।
✒याद रखो हिन्दू धर्म के देवी देवता ही तुम्हारे पूर्वजों के हत्यारे हैं!
✒धर्म मनुष्य के लिए है मनुष्य धर्म के लिए नहीं और जो धर्म तुम्हें इन्सान नही समझता वह धर्म नहीं अधर्म का बोझ है |
✒जहाँ ऊँच और नीच की व्यवस्था है, वह धर्म नही,गुलाम बनाये रखने की साजिश है।
                    #डॉभीमरावअम्बेडर 

इंग्लिश ट्रांसलेट 

On Hinduism, Babasaheb Dr. Bhimrao Ambedkar's thoughts and his messages:
✒ you were never a Hindu, you are not hindus even today.
✒ you are slaves of Hinduism.
✒ you have also been enslaved to Dharma.
✒ To Quit HinduIsm Change Religion
But you have to break the chain of slavery.
It is a sin to consider someone high on the basis of caste and to be inferior.
✒ the soul of Hinduism is coloured and brahmin-friendly in karkando.
Hinduism cannot be imagined without ✒ colour and caste.
✒ is not a caste-oriented karma in Hinduism.
✒ Hinduism is of characters, you do not come in any colour, forcefully placed in the bottom of the character.
✒ the rituals of Hinduism were not allowed to do you and you cannot.
✒ God of Hinduism, his incarnation sand sedated his deities, neither yours nor are you.
✒, they have been avoiding your shadows and are still doing it today.
✒ dog has no qualms with cat urine but profanes the Ganges water you have given
Become.
✒ their re-purification is from the excreta of the cow.
✒ As long as you are a Hindu, your place will be the lowest.
✒Remember that the deities of Hinduism are the murderers of your ancestors!
✒ Religion is for man, not for human religion, and religion that you do not consider to be a human religion is not a burden of iniquity.
✒ Where there is a system of high and low, it is a conspiracy to maintain slaves, not religions.
                    #डOBhimraambedkar

जीवन अनमोल हैं

कोरोना को हल्के में लेते हुए लॉक डाऊन में बाहर निकलने वालों का हश्र . . .
एक दिन अचानक बुख़ार आता है !
गले में दर्द होता है !
साँस लेने में कष्ट होता है !
Covid टेस्ट की जाती है !
1 दिन तनाव में बीतत हैं . . 
अब टेस्ट + ve आने पर रिपोर्ट नगर पालिका जाती है !
रिपोर्ट से हॉस्पिटल तय होता है !
फिर एम्बुलेंस कॉलोनी में आती है !
कॉलोनीवासी खिड़की से झाँक कर तुम्हें देखते हैं !
कुछ लोग आपके लिए टिप्पणियां करते है !
कुछ मन ही मन हँस रहे होते हैं !
एम्बुलेंस वाले उपयोग के कपड़े रखने का कहते हैं !
बेचारे घरवाले तुम्हें जी भर कर देखते हैं !
ओर वो भी टेन्सन में आ जाते है ,
और सोचने लगते है कि अब किसका नम्बर है !
तुम्हारी आँखों से आँसू बोल रहे होते हैं !
तभी . . .
प्रशासन बोलता है...
चलो जल्दी बैठो आवाज़ दी जाती है ...
एम्बुलेंस का दरवाजा बन्द . . .
सायरन बजाते रवानगी . . . 
फिर कॉलोनी वाले बाहर निकलते है ..
फिर कॉलोनी सील कर दी जाती है . . .
14 दिन पेट के बल सोने को कहा जाता है . . .
दो वक्त का जीवन योग्य खाना मिलता है . . .
Tv , Mobile सब अदृश्य हो जाते हैं . .
सामने की खाली दीवार पर अतीत , और भविष्य के दृश्य दिखने लगते..
ओर वहा पर बुरे बुरे सपने आने लगते है..
अब आप ठीक हो गए तो ठीक . . .
वो भी जब 3 टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आ जाएँ . . .
तो घर वापसी . . .
लेकिन इलाज के दौरान यदि आपके साथ कोई अनहोनी हो गई तो . . .?
तो आपके शरीर को प्लास्टिक के कवर में पैक कर सीधे शवदाहगृह . . .
शायद अपनों को अंतिमदर्शन भी नसीब नहीं . . .
कोई अंत्येष्टि क्रिया भी नहीं . . . 
सिर्फ परिजनों को एक डेथ सर्टिफिकेट..📝
वो भी इसलिए कि वसीयत का नामांतरण करवाने के लिए..
और . . . . खेल खत्म...
बेचारा चला गया . . .
अच्छा था ...
इसीलिए बेवजह बाहर मत निकलिए . . . 
घर में सुरक्षित रहिए . 
बाह्यजगत का मोह..
 और हर बात को हल्के में लेने की आदतें त्यागिए . . .
2020 काम धंधे का , कमाई करने का नहीं है ..
पिछले वर्षों में कमाया उसे खर्च करिये ..
मार्च 20 से दिसम्बर 20 तक 10 माह कमाने का वर्ष नही है..
जीवन बचाने का वर्ष है ..
जीवन अनमोल हैं 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻💐
कड़वा है किंतु यही सत्य है

English traslete


Taking the corona lightly , the fate of those who exited in the lock . . .
One day suddenly the fever comes!
Sore throat!
Breathing is a pain!
Covid test is done!
1 day is tense . . 
Now the report goes to the municipality when the test + ve come!
the report determines the hospital !
Then the ambulance comes to the colony!
The colonies look at the window and see you!
Some people make comments for you!
Some minds are laughing at the mind!
Ambulance sits on the use of clothes!
Poor families see you all over!
And they also come to Tenson ,
And think about whose number is now!
Tears are speaking with your eyes!
at that very moment...
Administration speaks...
Let's sit early the voice is given...
Ambulance door closed . . .
Siren playing departure . . . 
Then the colony ones go out..
Then the colony is sealed . . . .
14 days the abdominal force is called gold . . . .
Two-time life is a worthy meal . . . .
Tv, Mobile all become invisible. .
The past on the empty wall of the front, and future views begin to appear..
And there are nightmares.
Now you're fine so ok . . .
that too when 3 test reports come negative . . .
So homecoming . . .
But if there is any untoward with you during treatment . . . .
So pack your body in plastic covers directly to the crematorium . . .
Perhaps your own philosophy is not destined . . . .
No funeral action . . . 
Only one death certificate to the family.. 📝
That too because to get the mutation of the will..
and.... Game over...
Poor gone . . .
Was good ...
That is why don't unnecessarily get out . . . 
Stay safe at home . 
Fascination of the outerworld..
 And discard the habits of taking everything lightly . . .
2020 business is not to earn..
Spend it in previous years..
From March 20 to December 20, it is not a year of earning 10 months..
The year of saving lives..
Life is precious....
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻💐
Bitter but that is true

मधुशाला

🥃🥃 मधुशाला
     ------------------------

 कोई मांग रहा था देशी,
 और कोई फॉरेन वाला |
 वीर अनेकों टूट पड़े थे,
 खुल चुकी थी मधुशाला ||

  शासन का आदेश हुआ था,
   गदगद हुआ था ठेके वाला |
    पहला ग्राहक देव रूप था,
   अर्पित किया उसे फूलमाला |

   भक्तों की लंबी थी कतारें,
   भेद मिटा गोरा काला |
   हिन्दू मुस्लिम साथ खड़े थे,
   मेल कराती मधुशाला |

    चालीस दिन की प्यास तेज थी,
    देशी पर भी था ताला |
    पहली बूंद के पाने भर से,
    छलक उठा मय का प्याला |
                                           🍻🍻

गटक गया वो सारी बोतल,
तृप्त हुई उर की ज्वाला |
राग द्वेष सब भूल चुका था,
बाहर आया था अंदर वाला |

 हँस के उसने गर्व से बोला,
 देख ले ऐ ऊपर वाला |
 मंदिर मस्जिद बंद हैं तेरे,
 खुली हुई है मधुशाला |

  पैर बिचारे झूम रहे थे,
  आगे था सीवर नाला |
  जलधारा में लीन हो गया,
  जैसे ही पग को डाला |

   दौड़े भागे लोग उठाने,
   नाक मुँह सब था काला |
   अपने दीवाने की हालत,
   देख रही थी मधुशाला |

    मंदिर-मस्जिद बंद कराकर,
    लटका विद्यालय पर ताला |
    सरकारों को खूब भा रही,
    धन बरसाती मधुशाला |
                                      🍷🥂

 डिस्टेंसिंग की ऐसी तैसी,
 लॉकडाउन को धो डाला |
  भक्तों के व्याकुल हृदयों पर,
  रस बरसाती मधुशाला |

   बन्द रहेंगे मंदिर मस्जिद,
   खुली रहेंगी मधुशाला |
   ये कैसी महामारी है,
   सोच रहा ऊपर वाला ||
                             🍸🍾


English traslete


🥃🥃 Tavern
     ------------------------

There was no demand native,
 And a foreign one.
 The heroic many were broken,
 The tavern was opened.

The order of governance was there,
   It was a contract.
    The first customer was Dev Rup,
   Paid him a wreath.

Long queues of devotees,
   Distinguish Erasing Blonde Black .
   Hindus stood with Muslims,
   Mailing Tavern .

Forty days of thirst was fast,
    The native was also on lock .
    From the first drop of get-filled,
    The cup of the chaat.
                                           🍻🍻

All those bottles,
The Flame of Your Satated .
Raag malice was all forgotten,
Came out inside .

He spoke proudly of laughing,
 See the top one.
 The Temple Mosque is closed,
 Open Tavern .

The feet were shifting,
  Next was sewer drain .
  absorbed in the stream,
  As soon as the steps are inserted.

The people who ran ran,
   Nose mouth was all black .
   The condition of your junkies,
   Watching The Tavern .

by closing the temple mosque,
    Lock on Hanging School .
    Governments are very afraid,
    Dhan Rainy Tavern .
                                      🍷🥂

Such a tinsi of distancesing,
 Washed lockdown .
  on the distraught hearts of the devotees,
  Juice Rainhouse .

Temple Mosque to remain closed,
   Tavern to remain open .
   What an epidemic it is,
   Thinking up.
                             🍸🍾

शुक्रवार, 22 मई 2020

वोट के अधिकार

1 :- जब दो वोट के अधिकार के लिए बाबा साहब लंदन में अंग्रेजों से लड़ रहे थे।
तो उस समय मो० अली जिन्ना और सर आगार खां नाम के दो मुसलमान भाइयो ने बाबा साहब का साथ दिया था।
2 :- जब ज्योतिबा फुले हमारे लिए पहली बार स्कूल खोल रहे थे तब उस समय उस्मान शेख नाम के मुसलमान भाई ज्योतिबा फुले को  जमीन दिया था।
3 :- माता सावित्री बाई फुले को उस्मान शेख की बहन फातिमा शेख ने सावित्री बाई फुले का साथ दिया और पहली शिक्षिका भी हुई।
4 :- जब बाबा साहब हमें पानी दिलाने के लिए सत्यग्रह कर रहे थे तो उस सत्यग्रह को करने के लिए जमीन मुसलमान भाइयों ने दिया था।
5 :- बाबा साहब को संविधान लिखने के लिए संविधान सभा में नहीं जाने दिया जा रहा था, तब बंगाल के 48% मुसलमान भाइयों ने ही बाबा साहब को चुनकर संविधान में भेजा था।
खुद हमारे अपने लोगो ने वोट नही दिया था बाबा साहब को। हमारा दुश्मन मुसलमान नही है।
हमारा दुश्मन वो है जो हमको साफ पानी पीने से रोक कर रखा ।
हमारा दुश्मन वो है जो हमारे गले में मटका और कमर में झाड़ू बांधने के लिए मजबूर किया।
हमारा दुश्मन वो है जो हमको हजारों सालों से शिक्षा से दूर रखा।
हमारा दुश्मन वो है जो हम 85% भाइयो को 6743 जातियों में बाँट दिया।
हमारा दुश्मन मुसलमान है इस तरह के बहकावे में मत आओ।
अगर मुसलमान इस देश का दुश्मन होता तो,
अकबर का सेनापति मानसिंह एक हिन्दू, और
महाराणा प्रताप का सेनापति हकीम खां एक मुसलमान नहीं होता।
खतरा इस देश को नहीं, खतरा कुर्सी को है, इसलिए इस तरह से हिन्दू और मुसलमान को भड़काया जा रहा है।
अगर आप अभी नहीं जागे तो सरकार यह व्यवस्था करने जा रही है, आपके सामने थाली तो रखी जायेगी और उसमें भोजन भी रखा जायेगा, लेकिन आपका हाथ और मुँह बांध दिया जायेगा।
खाना आपके सामने रखा है आप लार तो टपकाओगे लेकिन खाना आपको मिलने वाला नहीं है।
इसलिए अगर चाहते हो कि मुँह पर लगाम न लगे तो, आप अपनी जिम्मेदारी को समझे और समाज को जगाने और संगठित करने का काम करिये।
वो दिन - रात काम कर रहें हैं संविधान को खत्म करने के लिए, क्या आप इतना busy हो गए हैं कि आपके पास समय नहीं है।
कम से कम एक या दो घण्टे का समय दीजिए उनके बीच में जाइये।
यह मत सोचिए कि हमें कोई 100 - 200 देगा या 100 - 200 का तेल भरवायेगा तब हम चलेंगे।
क्यों की बाबा साहब ने किसी से यह नहीं कहा था कि मेरे बीबी बच्चे भूखे मर रहे है।
उसके लिए मुझे पैसे दो तो मैं समाज के लिए काम करूंगा। इसलिए संगठित हो जाइए।
अन्यथा सोचने का वक्त भी नही मिलेगा।
🔶✍

आप ने इसे पढ़ने के लिए समय दिया उसका बहुत बहुत धन्यवाद ।

अब एक एहसान और करदो  इस संदेश को अन्य 10-20  साथियों में और भेज दो। बस यही तरीका है अपने साथियों को जागरूक करने का ।

Engalis traslate


1:- When Baba Saheb was fighting the British in London for the right to two votes.
So, at that time, two Muslim brothers named Moali Jinnah and Sir Agar Khan had accompanied Baba Saheb.
2:- When Jyotiba Phule was opening a school for the first time for us, he gave land to Jyotiba Phule, a Muslim brother named Usman Sheikh.
3:-Mata Savitri Bai Phule was accompanied by Usman Sheikh's sister Fatima Sheikh with Savri Bai Phule and was also the first teacher.
4:- When Baba Saheb was doing Satyaagraha to give us water, the Land was given by the Muslim brothers to do that satyagraha.
5:- Baba Saheb was not allowed to go to the Constituent Assembly to write the Constitution, then 48% of the Muslim brothers in Bengal had chosen Baba Saheb and sent it to the Constitution.
Our own people did not vote for Baba Saheb. Our enemy is not a Muslim.
Our enemy is the one who prevented us from drinking clean water.
Our enemy is the one who forced the Matka in our throats and the broom in the waist.
Our enemy is the one who kept us away from education for thousands of years.
Our enemy is what we divided 85% of brothers into 6743 castes.
Our enemy is a Muslim, don't be deceived.
If Muslims were enemies of this country,
Akbar's general Mansingh is a Hindu, and
Maharana Pratap's general Hakim Khan is not a Muslim.
The threat is not to this country, to the threat chair, so Hindus and Muslims are being instigated in this way.
If you are not awakened now, the government is going to make this arrangement, you will have a plate and food will also be kept in it, but your hand and mouth will be tied.
The food is placed before you, you will see the saliva but the food is not going to get you.
So if you do not want to rein in the mouth, you understand your responsibility and work to awaken and organise the society.
They are working day and night to finish the Constitution, have you become so busy that you don't have time.
Give at least one or two hours to go between them.
Don't think that we will give 100-200 or 100-200 oil, then we will go.
Why Baba Saheb did not say to anyone that my BB children are starving.
If I give me money for that, I will work for the society. So, get organised.
Otherwise, there will be no time to think.
🔶✍
Thank you very much for the time you gave it to read.
Now send this message to another 10-20 companions. That is the only way to make your peers aware.

बच्चन जी की मधुशाला

बच्चन जी की मधुशाला आज के प्रसंग में

मंदिर-मस्जिद बंद कराकर ,
लटका विद्यालय पर ताला !
सरकारों को खूब भा रही ,
धन बरसाती मधुशाला !!

     डिस्टेंसिंग की ऐसी तैसी ,
     लाकडाउन को धो डाला !
     भक्तों के व्याकुल हृदयों पर
     रस बरसाती मधुशाला ।।

बन्द रहेंगे मंदिर मस्ज़िद ,
खुली रहेंगी मधुशाला।
ये कैसे महामारी है ,
सोच रहा ऊपरवाला।।

नशा मुक्त हो जाता भारत
तो कैसे चलती मधुशाला
व्यवसाय रुका है उन गरीबों का,
 जो नोट की जपते थे माला।।

नहीं मिल रहा राशन पानी,
मगर मिलेगी मधुशाला।
भाड़ में जाए जनता बेचारी,
दर्द में है पीने वाला।।

आपत्ति नहीं जताओ कोई,
खुलने दो ये मधुशाला।
कोराना मुक्त होगा भारत,
जब ठेके पर चलेंगे त्रिशूल और भाला।।

मेरी विनती है तुम सब से,
गर जाए कोई मधुशाला।
वापिस ना आने दो उसको,
तुम बंद करो घर का ताला।।

दुनिया है बरबाद,
और इन्हे चाहिए मधुशाला।
घर में ही रह लो पागल लोगो,
ना बचा पाएगा वो रखवाला।।

मंदिर मस्जिद बंद पड़े हैं,
मगर खुलेंगी मधुशाला।
ये कैसे महामारी है,
सोच रहा ऊपर वाला।।

Engalish Traslet

Bachchan Ji's Tavern in today's context
By closing the temple mosque,
Hang lock on school !
Governments were very afraid,
Dhan Raincoat Tavern !!
such a preparation of distance ,
     washed down the lakdown !
     On the distraught hearts of the devotees
     Juice Rainy Tavern..
The temple will remain closed,
The tavern will remain open.
This is how epidemic,
The topman thinking.
De-addiction becomes India
So how moving tavern
The business is halted by those poor,
 The rosary of the notes.
Not getting ration water,
But the tavern will be there.
the masses poor,
The drinker is in pain.
Don't object,
Open these taverns.
India to free Korana,
Trident and javelin when they run on contract.
My request to all of you,
A tavern.
Don't let him come back,
You stop locking the house.
The world is ruined,
And they need a tavern.
Stay in the house crazy logo,
He will not be able to save.
Temple mosques are closed,
But the tavern will open.
How epidemic it is,
The top thinking.

तथागत के 38 मंगल सूत्र

तथागत के 38 मंगल सूत्र

1मूर्खों की संगति ना करना !
2बुद्धिमानों की संगति करना ॥
3 शीलवानो की संगति करना ॥
4 अनुकूल स्थानों में निवास करना ॥
5 कुशल कर्मों का संचय करना ॥
6 कुशल कर्मों में लग जाना ॥
7 अधिकतम ज्ञान का संचय करना ॥
8 तकनीकी विद्या अर्थात शिल्प सीखना ॥
9 व्यवहार कुशल एवं विनम्र होना ॥
10 विवेकवान होना ॥
11 सुंदर वक्ता होना ॥
12 माता पिता की सेवा करना ॥
13 पुत्र स्त्री का पालन पोषण करना
14 अकुशल कर्मों को ना करना ॥
15 बिना किसी अपेक्षाके दान देना ॥
16 धम्म का आचरण करना ॥
17 सगे सम्बंधियों का आदर सत्कार करना ॥
18 कल्याणकारी कार्य करना ॥
19 मन, शरीर तथा वचन से परपीड़क कार्य ना करना ॥
20 नशीली पदार्थों का सेवन ना करना ॥
21 धम्म के कार्यों में तत्पर रहना ॥
22 गौरवशाली व्यक्तित्व बनाए रखना ॥
23 विनम्रता बनाए रखना ॥
24 पूर्ण रूप से संतुष्ट होना अर्थात तृप्त होना ॥
25 कृतज्ञता कायम रखना ॥
26 समय समय पर धम्म चर्चा करना ।।
27 क्षमाशील होना ॥
28 आज्ञाकारी होना ॥
29 भिक्षुओ, शीलवान लोगों का दर्शन करना ॥
30 मन को एकाग्र करना ॥
31 मन को निर्मल करना ॥
32 सतत जागरूकता बनाए रखना ।।
33 पाँच शीलों का पालन करना ॥
34 चार आर्य सत्यों का दर्शन करना ।।
35आर्य अाष्टांगिक मार्ग पर चलना ॥
36 निर्वाण का साक्षात्कार करना ॥
37 लोक धम्म लाभ हानि ,यश अपयश ,सुख दुख ,जय पराजय से विचलित ना होना ॥
38 शोक रहित ,निर्मल एवम निर्भय होना ॥
🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆

Engalish Traslate



38 Mars Sutra of Tathagata

1 Do not associate fools!
2 Association of Wise.
3 Association of Urbanano.
4. To reside in favourable places.
5. To accumulate skilled deeds.
6 To be engaged in skilled deeds.
7 To accumulate maximum knowledge.
8 Technical Lore i.e. Learning Crafts |
9 Behaviour to be efficient and polite.
10 to be prudent.
11 to be a beautiful speaker.
12 Serving parents.
13 Rearing the Son Woman
14 Do not do unskilled deeds.
15 donate without any expectations.
16 Conduct of Dhamm.
17 To respect relatives.
18 To do welfare work.
19 Do not do sadistic work with mind, body and word.
20 Not consuming drugs.
21 To be ready in the work of Dhamm.
22 Maintaining a glorious personality.
23 Maintain humility.
24 to be fully satisfied i.e. to be satisfied.
25 Maintaining gratitude.
26 To discuss Dhamm from time to time.
27 Be forgiving.
28 Be obedient.
29 Monks, to visit urbane people.
30 To concentrate the mind.
31 To make the mind clean.
32. Maintaining continuous awareness.
33 Adherence to five modesties.
34 To visit the four Arya truths.
35Arya to walk on the aistangic path.
36 Interviewing Nirvana |
37 Lok Dhamm profit loss, yash yash, happiness, sorrow, not to deviate from Jai debacle.
38 Be unmourned, pure and fearless.
🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर

BBAU बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ (केंद्रीय विश्वविद्यालय) में B.A., M.A., B.SC.,M.A.,B.ED., M.SC., B.COM. LLB, LLM, Certificate Course और M.PHIL.- P.HD.  प्रवेश 2020-21  के लिए आवेदन 27 मई से प्रारम्भ हो रहे है।

नोट:-BBAU में SC/ST के छात्रों के लिए 50% आरक्षित सीटे है। बहुजन समाज के लोगो से अनुरोध है अधिक से अधिक जानकारी बहुजन छात्रों तक पहुंचाए जिससे इस केंद्रीय विश्वविद्यालय से सस्ती उच्चशिक्षा ग्रहण कर सके। और  SC/ST की 50% सीटे रिक्त न हो।

मनुवादी पूर्व कुलपति प्रो सोबती और अन्य सैकङो मनुवादी प्रोफेसर लोग 2013 से तो हमेशा षड्यंत्र करके  वर्ष से SC/ST 50% सीटें फूल नही हो पा रही है। रिक्त सीटें का ब्यौरा ले जाकर कोर्ट में 50% आरक्षण हटवाने की मांग कर रहे हैं। विश्वविद्यालय के मनुवादी प्रोफेसर लोग 2001 से अबतक 5 बार कोर्ट जा चुके हैं 50% आरक्षण हटाने के लिये। लेकिन बहुजन प्रोफेसर और छात्रों के संघर्ष से मनुवादियो को घुटने टिका दिया।

इसलिए इस विवि में अधिक से अधिक बहुजन समाज के छात्रों को प्रवेश लेना होगा। तभी 50 % आरक्षण बचेगा।

http://www.bbau.ac.in/Admissions2021.aspx

#Note- प्रवेश परीक्षा केंद्र देश के समस्त राज्यों में रहेगा..

अधिक जानकारी के लिए संपर्क सूत्र:
#बसन्तकुमारकनौजिया- मो न -9936947508

जयभीम!!जयगाडगे!!जयसंविधान!!जयसंघर्ष!!जय बिरसा!!


#Babasaheb_Bhimrao_Ambedkar_University❤️
#COURSES #BBAU #Online_Entrance_Form2020-21

#COURSES

Satellite Campus Amethi

B.A.(History, Political Science, Public Administration, English,Sociology,Economics)
B.Sc.(Food Science and Technology)
B.Sc.(InformationTechnology)
B.Com.
B.C.A.
M.A. (English)
M.A. (History)

#Main_Campus_Lucknow

CERTIFICATE COURSES

Certificate Course
in Yoga
Certificate Course
in Music

UNDERGRADUATE COURSES

B.A. (Hons.)Public Administration
B.Com. (Hons.)
B.B.A.
B.Tech.(Civil Engineering)
B.Tech.(Computer Engineering)
B.Tech.(Electrical Engineering)
B.Tech.(Electronics & Communication Engineering)
B.Tech.(Mechanical & Automobile Engineering
B.B.A. LL.B. (Hons.)
Bachelor of Library &Information Sciences (B. Lib. I. Sc)
B. Voc.(Livestock Production and Management)
B. Voc.(Floriculture & Landscape Gardening)
B.Ed.
B.Sc. (Hons.) in Geology

Integrated PG programmes

B.Sc.-M.Sc.Integrated (Basic Science)

POSTGRADUATE PROGRAMMES

M.A.History
M.A.Sociology
M.A.Political Science
M.A.Public Administration
M.A.Hindi
M.A.Economics
M.A.Education
M.A.Journalism & Mass Communication
M.A.Sanskrit
M.Sc.Yoga
M.Sc. EnvironmentalScience
M.Sc. Biotechnology
M.Sc.Zoology
M.Sc.HumanDevelopment &Family Studies
M.Sc.InformationTechnology
M.Sc.Chemistry
M.Sc.Physics
M.Sc.Mathematics
M.Sc. Statistics
M.Sc.(Agriculture)Horticulture
M.Sc.EnvironmentalMicrobiology
M.Sc.Life Science
M.Sc.Food Science& Technology
M.Sc.Food & Nutirition
M.Sc.Cyber Security(Evening)
M.Sc.Cyber Security(Evening)Lateral Entry to 3rd Semester
M.Sc.Food Microbiologyand Toxicology
M.Sc.IndustrialMicrobiology
Master of Library &Information Sciences (MLISc.)
M.C.A.
M.Tech.Software Engineering
M.Tech.
Computer Science
MBA
(Rural Management)
(Marketing
Management)
MBA(Human ResourceManagement)
MBA(FinanceManagement)
M.Pharm.Pharmaceutics
M.Pharm.Pharmacology
LL.M.Human Right
LL.M.
One Year LL.M.
M.Sc. Geology
M.Sc.Nuclear MedicineTechnology

#M.Phil. PROGRAMM
#Specialization
History
Library & Information
Sciences
Management
Physics
Statistics
Hindi
Economics
Education
Mass Communication & Journalism
Sociology

#Ph.D. PROGRAMME

Economics
Information Technology
Hindi
Mass Communication and
Journalism
Mathematics
Statistics
Physics
Education
Sociology
Horticulture
Political Science
Chemistry
Management
Human Right (PH)
Public Administration
Pharmaceutical Science
Environmental Science
Library & Information Sciences
Law
Zoology
Environmental Microbiology
Human Development & Family
Studies

 लिंक- http://www.bbau.ac.in/Admissions2021.aspx

It is humbly requested to all the members of our group to disseminate the information regarding BBAU admission 2020-21.
Please post it on other groups so that people can know about our University. Plz tell your students also. It could be helpful in wider circulation of information for admission in BBAU.
Thanks

Basant Kumar Kanaujia, Mo-9936947508

Babasaheb Bhimrao Ambedkar University Lucknow (A Central University)

गुरुवार, 21 मई 2020

बच्चन जी की मधुशाला

बच्चन जी की मधुशाला आज के प्रसंग में

मंदिर-मस्जिद बंद कराकर ,
लटका विद्यालय पर ताला !
सरकारों को खूब भा रही ,
धन बरसाती मधुशाला !!

     डिस्टेंसिंग की ऐसी तैसी ,
     लाकडाउन को धो डाला !
     भक्तों के व्याकुल हृदयों पर
     रस बरसाती मधुशाला ।।

बन्द रहेंगे मंदिर मस्ज़िद ,
खुली रहेंगी मधुशाला।
ये कैसे महामारी है ,
सोच रहा ऊपरवाला।।

नशा मुक्त हो जाता भारत
तो कैसे चलती मधुशाला
व्यवसाय रुका है उन गरीबों का,
 जो नोट की जपते थे माला।।

नहीं मिल रहा राशन पानी,
मगर मिलेगी मधुशाला।
भाड़ में जाए जनता बेचारी,
दर्द में है पीने वाला।।

आपत्ति नहीं जताओ कोई,
खुलने दो ये मधुशाला।
कोराना मुक्त होगा भारत,
जब ठेके पर चलेंगे त्रिशूल और भाला।।

मेरी विनती है तुम सब से,
गर जाए कोई मधुशाला।
वापिस ना आने दो उसको,
तुम बंद करो घर का ताला।।

दुनिया है बरबाद,
और इन्हे चाहिए मधुशाला।
घर में ही रह लो पागल लोगो,
ना बचा पाएगा वो रखवाला।।

मंदिर मस्जिद बंद पड़े हैं,
मगर खुलेंगी मधुशाला।
ये कैसे महामारी है,
सोच रहा ऊपर वाला।।


Engalish translate


Bachchan Ji's Tavern in today's context

By closing the temple mosque,
Hang lock on school !
Governments were very afraid,
Dhan Raincoat Tavern !!

such a preparation of distance ,
     washed down the lakdown !
     On the distraught hearts of the devotees
     Juice Rainy Tavern..

The temple will remain closed,
The tavern will remain open.
This is how epidemic,
The topman thinking.

De-addiction becomes India
So how moving tavern
The business is halted by those poor,
 The rosary of the notes.

Not getting ration water,
But the tavern will be there.
the masses poor,
The drinker is in pain.

Don't object,
Open these taverns.
India to free Korana,
Trident and javelin when they run on contract.

My request to all of you,
A tavern.
Don't let him come back,
You stop locking the house.

The world is ruined,
And they need a tavern.
Stay in the house crazy logo,
He will not be able to save.

Temple mosques are closed,
But the tavern will open.
How epidemic it is,
The top thinking.

वोट के अधिकार

1 :- जब दो वोट के अधिकार के लिए बाबा साहब लंदन में अंग्रेजों से लड़ रहे थे।
तो उस समय मो० अली जिन्ना और सर आगार खां नाम के दो मुसलमान भाइयो ने बाबा साहब का साथ दिया था।
2 :- जब ज्योतिबा फुले हमारे लिए पहली बार स्कूल खोल रहे थे तब उस समय उस्मान शेख नाम के मुसलमान भाई ज्योतिबा फुले को  जमीन दिया था।
3 :- माता सावित्री बाई फुले को उस्मान शेख की बहन फातिमा शेख ने सावित्री बाई फुले का साथ दिया और पहली शिक्षिका भी हुई।
4 :- जब बाबा साहब हमें पानी दिलाने के लिए सत्यग्रह कर रहे थे तो उस सत्यग्रह को करने के लिए जमीन मुसलमान भाइयों ने दिया था।
5 :- बाबा साहब को संविधान लिखने के लिए संविधान सभा में नहीं जाने दिया जा रहा था, तब बंगाल के 48% मुसलमान भाइयों ने ही बाबा साहब को चुनकर संविधान में भेजा था।
खुद हमारे अपने लोगो ने वोट नही दिया था बाबा साहब को। हमारा दुश्मन मुसलमान नही है।
हमारा दुश्मन वो है जो हमको साफ पानी पीने से रोक कर रखा ।
हमारा दुश्मन वो है जो हमारे गले में मटका और कमर में झाड़ू बांधने के लिए मजबूर किया।
हमारा दुश्मन वो है जो हमको हजारों सालों से शिक्षा से दूर रखा।
हमारा दुश्मन वो है जो हम 85% भाइयो को 6743 जातियों में बाँट दिया।
हमारा दुश्मन मुसलमान है इस तरह के बहकावे में मत आओ।
अगर मुसलमान इस देश का दुश्मन होता तो,
अकबर का सेनापति मानसिंह एक हिन्दू, और
महाराणा प्रताप का सेनापति हकीम खां एक मुसलमान नहीं होता।
खतरा इस देश को नहीं, खतरा कुर्सी को है, इसलिए इस तरह से हिन्दू और मुसलमान को भड़काया जा रहा है।
अगर आप अभी नहीं जागे तो सरकार यह व्यवस्था करने जा रही है, आपके सामने थाली तो रखी जायेगी और उसमें भोजन भी रखा जायेगा, लेकिन आपका हाथ और मुँह बांध दिया जायेगा।
खाना आपके सामने रखा है आप लार तो टपकाओगे लेकिन खाना आपको मिलने वाला नहीं है।
इसलिए अगर चाहते हो कि मुँह पर लगाम न लगे तो, आप अपनी जिम्मेदारी को समझे और समाज को जगाने और संगठित करने का काम करिये।
वो दिन - रात काम कर रहें हैं संविधान को खत्म करने के लिए, क्या आप इतना busy हो गए हैं कि आपके पास समय नहीं है।
कम से कम एक या दो घण्टे का समय दीजिए उनके बीच में जाइये।
यह मत सोचिए कि हमें कोई 100 - 200 देगा या 100 - 200 का तेल भरवायेगा तब हम चलेंगे।
क्यों की बाबा साहब ने किसी से यह नहीं कहा था कि मेरे बीबी बच्चे भूखे मर रहे है।
उसके लिए मुझे पैसे दो तो मैं समाज के लिए काम करूंगा। इसलिए संगठित हो जाइए।
अन्यथा सोचने का वक्त भी नही मिलेगा।
🔶✍

आप ने इसे पढ़ने के लिए समय दिया उसका बहुत बहुत धन्यवाद ।

अब एक एहसान और करदो  इस संदेश को अन्य 10-20  साथियों में और भेज दो। बस यही तरीका है अपने साथियों को जागरूक करने का ।

English tranlate

1:- When Baba Saheb was fighting the British in London for the right to two votes.
So, at that time, two Muslim brothers named Moali Jinnah and Sir Agar Khan had accompanied Baba Saheb.
2:- When Jyotiba Phule was opening a school for the first time for us, he gave land to Jyotiba Phule, a Muslim brother named Usman Sheikh.
3:-Mata Savitri Bai Phule was accompanied by Usman Sheikh's sister Fatima Sheikh with Savri Bai Phule and was also the first teacher.
4:- When Baba Saheb was doing Satyaagraha to give us water, the Land was given by the Muslim brothers to do that satyagraha.
5:- Baba Saheb was not allowed to go to the Constituent Assembly to write the Constitution, then 48% of the Muslim brothers in Bengal had chosen Baba Saheb and sent it to the Constitution.
Our own people did not vote for Baba Saheb. Our enemy is not a Muslim.
Our enemy is the one who prevented us from drinking clean water.
Our enemy is the one who forced the Matka in our throats and the broom in the waist.
Our enemy is the one who kept us away from education for thousands of years.
Our enemy is what we divided 85% of brothers into 6743 castes.
Our enemy is a Muslim, don't be deceived.
If Muslims were enemies of this country,
Akbar's general Mansingh is a Hindu, and
Maharana Pratap's general Hakim Khan is not a Muslim.
The threat is not to this country, to the threat chair, so Hindus and Muslims are being instigated in this way.
If you are not awakened now, the government is going to make this arrangement, you will have a plate and food will also be kept in it, but your hand and mouth will be tied.
The food is placed before you, you will see the saliva but the food is not going to get you.
So if you do not want to rein in the mouth, you understand your responsibility and work to awaken and organise the society.
They are working day and night to finish the Constitution, have you become so busy that you don't have time.
Give at least one or two hours to go between them.
Don't think that we will give 100-200 or 100-200 oil, then we will go.
Why Baba Saheb did not say to anyone that my BB children are starving.
If I give me money for that, I will work for the society. So, get organised.
Otherwise, there will be no time to think.
🔶✍

Thank you very much for the time you gave it to read.

Now send this message to another 10-20 companions. That is the only way to make your peers aware.

गहरा ज्ञान

🌺🌼🧘‍♀️गहरा ज्ञान🧘‍♀️🌼🌺

एक नदी में बाढ़ आ जाती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा एक चूहा कछुवे से कहता है मित्र
क्या तुम मुझे नदी पार करा सकते हो मेरे बिल में पानी भर गया है ?

कछुवा राजी हो जाता है तथा चूहे को अपनी पीठ पर बैठा लेता है

तभी एक बिच्छु भी बिल से बाहर आता है
कहता है मुझे भी पार जाना है मुझे भी ले चलो

चूहा बोला मत बिठाओ ये जहरीला है ये मुझे काट लेगा
तभी समय की नजाकत को भांपकर बिच्छू बड़ी विनम्रता से कसम खाकर प्रेम प्रदर्शित करते हुए कहता है भाई कसम से नही काटूंगा बस मुझे भी ले चलो।

कछुआ चूहे और बिच्छू को ले तैरने लगता है
तभी बीच रास्ते मे बिच्छू चूहे को काट लेता है
चूहा चिल्लाकर कछुए से बोलता है "मित्र इसने मुझे काट लिया अब मैं नही बचूंगा।

थोड़ी देर बाद उस बिच्छू ने कछुवे को भी डंक मार दिया। कछुवा मजबूर था जब तक किनारे पहुंचा चूहा मर चुका था।।

कछुआ बोला
"मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया"
मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया ?

बिच्छु उसकी पीठ से उतरकर जाते जाते बोला "मूर्ख तुम जानते नही मेरा तो धर्म ही है डंक मारना चाहे कोई भी हो।"
गलती तुम्हारी है जो तुमने मुझ पर विश्वास किया।

ठीक इसी तरह हमारे लोगों ने भी नदी पार करवाने के लिए कुछ बिच्छुओं को पीठ पर बिठा लिया है।

वे लगातार डंक मार रहे है हमारे लोगो को अगल कर रहे है और हमारी सारी ताकत को खत्म कर रहे है।

फलस्वरूप
हर रोज बेचारे निर्दोष बहुजन मर रहे हैं।

गहन विचार कीजिए अपनी आने वाली पीढ़ियों को ताकतवर बनाने के लिए खुद कार्य कीजिए और ज्यादा कुछ नहीं कर सकते तो बस ऐसे मैसेजो को बहुजनो तक पहुंचने का कार्य ही कर दीजिए ये भी एक योगदान ही होगा।।

धन्यवाद्


ENGLISH TRANSLATE


🌺🌼🧘 ♀️Deep knowledge🧘 ♀️🌼🌺

A river is flooded in a small island, a straight-up shuffle tells a rat turtle friend
Can you cross the river and my bill is flooded?

The turtle agrees and takes the rat on its back

Only then does a scorpion also come out of the bill
Says I also have to go across let me take too

Don't say rat it's poisonous it's going to bite me
Only then did the scorpion swear by the urgency of the time and show love with great humility and say, "Brother will not swear by the type, just take me."

Tortoise starts swimming to take to mice and scorpions
Only then does the scorpion bite the rat in the middle of the way.
The rat shouts and speaks to the turtle 0 "Friends it cut me off now I will not survive.

A little later, the scorpion also stung the turtle. The turtle was forced until the rat reached the shore.

Tortoise Spoke
"I was compelled by Insaniyat not to drown you in the middle" "
But why did you cut me off?

Scorpions went out of his back and said0 "Fool you don't know, my religion is the only one who can sting.0 "
The fault is yours that you believed in me.

Similarly, our people have also taken some scorpions on the back to cross the river.

They are constantly stung by our people and are eliminating all our strength.

Consequently
Everyday poor innocent Bahujanis are dying.

Think deeply, if you work yourself to make your future generations stronger and can't do much, just do the job of reaching out to the Bahujano, which will also be a contribution.

thank you

बुधवार, 20 मई 2020

शासन के छह साल

शासन के छह साल, बेमिसाल-

(पढ़ते जाइए, आँखें खुलती चली जाएँगी)

सन 2014 से पहले  तक इतिहास का वो दौर था जब 'हम भारत के  लोग "बहुत दुखी" थे।

एक तरफ तो फैक्ट्रियों मे काम चल रहा था और कामगार काम से दुखी थे अपनी मिलने वाली पगार से दुखी थे।

सरकारी बाबू की तन्ख्वाह समय समय पर आने वाले वेतन आयोगों से बढ रही थी। हर छ महीने साल भर मे 10% तक के मंहगाई भत्ते  मिल रहे थे नौकरियां खुली हुईं थीं। अमीर, गरीब, सवर्ण, दलित, हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सबके लिये यूपीएससी था, एसएससी था, रेलवे थी, बैंक की नौकरियां थीं।

प्राईवेट सेक्टर उफान पर था। मल्टी नेशनल कम्पनियां आ रहीं थी जाॅब दे रहीं थीं।

हर छोटे बडे शहर मे ऑडी और जगुआर जैसी कारों के शो रूम खुल रहे थे।

हर घर मे एक से लेकर तीन चार तक अलग अलग माॅडलो की  कारें हो रही थीं। प्रॉपर्टी मे बूम था। नोयडा से लेकर पुणे, बंगलौर तक, कलकत्ता से बम्बई तक फ्लैटों की मारा-मारी मची हुई थी। महंगे बिकते थे फ़िर भी बुकिंग कई सालों की थी।

मतलब हर तरफ, हर जगह अथाह दुख ही दुख पसरा हुआ था।

लोग नौकरी मिलने से,  तन्ख्वाह, पेन्शन और मंहगाई भत्ता मिलने से दुखी थे।

प्राईवेट सेक्टर, आई टी सेक्टर में मिलने वाले लाखों के पैकेज से लोग दुखी थे।

कारों से, प्रॉपर्टी से, शान्ति से बहुत लोग दुखी थे।

फिर क्या था?

प्रभु  से भारत की जनता का यह दुख देखा न गया।

तब 'अच्छे दिन' का एक वेदमंत्र लेकर भारत की पवित्र भूमि पर अवतारी का अवतरण हुआ।

भये प्रकट कृपाला दीन दयाला।
जनता ने कहा -
कीजे प्रभु लीला,अति प्रियशीला।

प्रभु ने चमत्कार दिखाने आरम्भ किये।

जनता चमत्कृत हो कर देखती रही।

लगभग 10 फ़ीसदी की रफ़्तार से चलनें वाली तीव्र अर्थव्यवस्था को शून्य पर पहुंचाया प्रभु ने और इसके लिए रात दिन अथक प्रयास किये।

विदेशों से कालाधन लानें के बजाए जनता का बाप दादाओं का खज़ाना खाली करवा दिया क्योंकि जनता ही चोर निकली। सारा कालाधन छिपाए बैठी थी और प्रभु तो सर्वज्ञानी हैं।

एक ही झटके में खेल दिया मास्टरस्ट्रोक। इस ऐतिहासिक लीला को नोटबन्दी का नाम दिया गया।

तमाम संवैधानिक संस्थायें रेलवे, एअरपोर्ट, दूरसंचार, बैंक, AIIMS, IIT, ISRO,  CBI, RAW, BSNL, MTNL, NTPC, POWER GRID ,  ONGC, आदि जो नेहरू और इंदिरा नाम के क्रूर शासकों ने बनायीं थीं उनको ध्वंस किया और उन्हें संविधान, कानून  और नैतिकता के पंजे से मुक्त किया।

रिजर्व बैंक नाम की एक ऐसी ही संस्था थी जो जनता के पैसों पर किसी नाग की भाँति  कुन्डली मार कर बैठी रहती थी। प्रभु ने उसका तमाम पैसा,  जिसे जनता अपना समझने की भूल करती थी, तमाम प्रयासों से बाहर निकाल कर उस रिजर्व बैंक को  पैसों के भार से  मुक्त किया।

 प्रजा को इन सब कार्यवाहियों से बड़ा आनन्द मिला और करतल ध्वनि से जनता ने आभार व्यक्त किया और प्रभु के  गुणगान में लग गयी।

प्रभु ने ऐसे अनेक लोकोपकारी काम किये जैसे सरकारी नौकरियां खत्म करने का पूर्ण  प्रयास, बिना यूपीएससी सीधा उपसचिव, संयुक्त सचिव नियुक्त करना, बड़े बड़े पदों पर मनमानी नियुक्तियां, ईमानदारी से काम करने वाले को सेवा निवृत्त, मंहगाई भत्ता रोकना, आदि।

पहले सरकारी कर्मचारी  वेतन आयोगों मे 30 से 40% तक की वृद्धि से दुखी रहते थे। फिर सातवें वेतन आयोग में जब मात्र  13% की वृद्धि ही मिली तब जा के कहीं  सरकारी कर्मचारियों को संतुष्टि मिली वरना पहले के क्रूर शासक तो कर्मचारियों को तनख्वाह में बढोतरी और मंहगाई भत्ता की मद मे  पैसे दे-देकर बिगाड़ रहा था।

 प्रभु जब अपनी लीला मे व्यस्त थे तभी कोरोना नामक एक देवी चीन से प्रभु की मदद को आ गयीं। अब सारे शहर गाँव गली कूचे मे ताला लगा दिया गया।लोगों को तालों मे बंद करके आराम करने का आदेश हो गया।अब सर्वत्र शान्ति थी। लोग घरों मे बंद होकर चाट पकौड़ी, जलेबी, मिठाई  का आनंद उठाने लगे।

रेलगाड़ी और हवाई जहाज जैसी विदेशी म्लेच्छो के साधन छोड़कर लोग पैदल ही सैकड़ों हजारो मील की यात्रा पर निकल पड़े।  

फैक्ट्रियां, दुकानें सब बंद कर दी गयी। कामगारों को नौकरियों से निजात दे दी गयी सबको गुलामों और घोड़ों की तरह मुँह पर पट्टा बाधना अनिवार्य किया गया, जो लोग 2014 के पहले के तमाम लौकिक सुखों से दुखी थे उनमें प्रसन्नता का सागर हिलोरे मारने लगा।

सर्वत्र स्वराज छा गया।

जनता जो 2014 से पहले आत्मनिर्भर थी, किसी सरकार की मोहताज नहीं थी, स्वावलंबी थी उसे सड़को, पटरियों, पगडंडियों पर चलाकर गावों में पैदल पैदल पहुंचा दिया। प्रभु की लीला तो देखिए, जो गर्भवती महिला पहले डॉक्टर के कहनें पर घर में पड़ी हुई रोटियां तोड़ती थी उन महिलाओं का ऐसा सशक्तिकरण कर दिया प्रभु ने कि वे ख़ुद ही सड़क किनारे बच्चे को जन्म देकर 160 किलोमीटर तक दौड़ रही हैं। ऐसा चमत्कार प्रभु कोई नहीं कर पाया।

आपनें तो छोटे छोटे बच्चों को भी सशक्त और आत्मनिर्भर बना दिया है। हज़ारों, लाखों बच्चों को भी सड़कों पर अपनें माता पिता के साथ पैदल चलते देखा जा सकता है। कुछ बच्चे तो अपनें छोटे छोटे पैरों से रिक्शा चलाकर परिवार को ढ़ोने में खुशी पा रहे हैं। आप धन्य हैं प्रभु।

ग़रीबों की प्रभु को इतनी चिंता और फ़िक्र है कि देश का सारा खज़ाना उन पर न्यौछावर कर दिया।

20 लाख करोड़ रुपये अमीरों को दे दिए प्रभु ने ताक़ि ये अमीर जीवनभर ग़रीबों को ग़ुलाम बनाकर रखें। धन्यवाद प्रभु।

यदि प्रभु के सारे कृत्य वर्णन किये जाये तो सारे भारत की भूमि और सारी नदियों का जल भी लिखने के लिये कम पड़  जाये। थोड़ा लिखना बहुत  समझना आप तो खुद  समझदार हैं ।
आगे की लीला के लिए प्रभु के दूरदर्शन पर प्रकट होने की प्रतीक्षा करें उसके बाद करतल ध्वनि से स्वागत करते रहिये।

.गर लौट सका तो जरूर लौटूंगा, तेरा शहर बसाने को

1.गर लौट सका तो जरूर लौटूंगा, तेरा शहर बसाने को
पर आज मत रोको मुझको, बस मुझे अब जाने दो
ये उस मजदुर गरीब का दर्द है।जिसे भारत की सत्ताधारी पार्टियो ने भी उनकी तकलीफो को नही समझा और किसी प्रकार की मदद राशि नही दी


2.मैं खुद जलता था तेरे कारखाने की भट्टियां जलाने को,
मैं तपता था धूप में तेरी अट्टालिकायें बनाने को
मैंने अंधेरे में खुद को रखा, तेरा चिराग जलाने को।
मैंने हर जुल्म सहे भारत को आत्मनिर्भर बनाने को
तू ना समझ सका मेरा दर्द तकलीफो को में पत्थर को भी टूटते देखा एक गरीब के आंसुओ के लिए तू न समझ सका मेरी दो वक्त की रोटी को मेने समझा था।तेरे पाँच सालो की गद्दियों को

3.मैं टूट गया हूँ समाज की बंदिशों से।
मैं बिखर गया हूँ जीवन की दुश्वारियों से।
मैंने भी एक सपना देखा था भर पेट खाना खाने को।
पर पानी भी नसीब नहीं हुआ दो बूंद आँसूं बहाने को।
वो रोटी की मजबूरियों ने मजबूर किया था बचपन की गलियो से जाने को रहता रोजगार मेरे भी गाव में ना तड़पता में शहरो की गलियो में एक जून की रोटी को।


4.मुझे भी दुःख में मेरी माटी बुलाती है।
मेरे भी बूढ़े माँ-बाप मेरी राह देखते हैं।
मुझे भी अपनी माटी का कर्ज़ चुकाना है।
मुझे मां-बाप को वृद्धाश्रम नहीं पहुंचाना है।
मैं नाप लूंगा सौ योजन पांव के छालों पर।
मैं चल लूंगा मुन्ना को  रखकर कांधों पर।
पर अब मैं नहीं रुकूँगा जेठ के तपते सूरज में।
मैं चल पड़ा हूँ अपनी मंज़िल की ओर।
*गर मिट गया अपने गाँव की मिट्टी में तो खुशनसीब समझूंगा।

वो गांव की परस्थितियों को देख शहर में रोजी रोटी की तलाश में गया था।उसे क्या मालूम था की एक दिन वापस गाव की उसी गलियो में बने आशियाने में आना होगा बाबू हम रोटी मकान की तलाश में शहर आये थे लेकिन इन हवाई जहांज वालो ने हमे अब सड़को पर भीख मांगने के लायक भी नही छोड़ा एसोआराम की यात्रा उन बड़े घरानो के लोगो ने करी और मुसीबतो की राहो में हम गरीब मजदुर सामान्य परिवार वालो को भूख मरी की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया हमने हमारे वोट का उपयोग किया था पर इन चन्द नेताओ ने हमारी जिंदगी की राहो में ऐसा छुरा मारा की साथ जन्मों तक नही भूलेंगे सत्ता धारी नेताओ ने अपने बच्चों परिवार के लोगो को विदेशो में पढाई बिजनेश नौकरी करने भेजा हम गरीबो के बच्चों के लिए एक अच्छा स्कूल कालेज अस्पताल भी नसीब नही हुआ।आज हम गरीबो को हमारे गाव दिहात जिले शहर राज्य जाने के लिए ट्रेन बस की भी व्यवस्था नही की हमे मजबूरियों के चलते 1000 हजारो किलो मीटर नंगे पाँव चलकर ही घर जाना पड़ रहा है।लेकिन उन अमीरो के बच्चों को एरोप्लेन जहाजो से लाया जा रहा है।हमारा कसूर था की हमने उन्हें चुनाव में वोट दिया और सत्ता सौपी और उन अमीरो की औलादो ने वोट तक नही दिए अब हमारे पास कुछ नही बचा सालो से शहर में रहकर दिहाडी मजदुरी कर दो वक्त की रोटी का इंतजाम करते थे अब गाव में कोई रोजगार भी नही बचा अब जाये तो जाये कहा अब अपने भी पराये हो गए माता पिता भी बुजुर्ग हो गए नेता 57 दिनों से लापता है।सामाजिक कार्यकर्ता,और कुछ समाज के जागरूक लोग दो वक्त का भोजन कराने की व्यवस्था कर हम मुसीबत के मारो की देख भाल कर रहे है।सहारा सरकार का मिल ना सका ये नेता तू दिख ना जाना मेरे गाव शहरो की गलियो तूने अपने स्वार्थ की राजनीती खेली है।अब हम तेरे साथ तेरी नशा की सत्ता को उखाड़ फेकेंगे ये आंसू भूख दर्द तकलीफ हमारे दिल की धड़कनो में समाई हुई एक तूफान की आहत है।

3.औऱ गर लौट सका तो जरूर लौटूंगा, तेरा शहर बसाने को पर आज मत रोको मुझको, बस मुझे अब जाने दो।।

ये प्रवासी मजदुर नही सहाब ये भारतीय मजदुर भारत के है। जिन्होंने बड़े एयर पोर्ट बिल्डिंग ब्रिज सड़के बनाई ये कोई दुश्मन नही सरकार ये भी मानव मनुष्य इंसान है।फिर इनके दर्द तकलीफ को तुमने समझा क्यों नही क्यों नही ।।




1. If you can return, I will definitely return, do not stop your shahaj, let me go now.
This is the pain of that religious poor. Which the ruling parties of India did not understand their suffering and did not give any kind of help.

2.I myself was burning the furnaces of your factory,
I used to heat up to make your attics in the sun.
I kept myself in the dark, burning your lamp.
I have been able to make India self-reliant in every atrocity.
You could not understand my pain in the suffering of the stone, you could not understand the tears of a poor one, and I understood my two-time bread. The mattresses of your five years

3.I am broken by the shackles of society.
I am shattered by the enemies of life.
I also had a dream to eat food throughout the stomach.
But there was no water to shed two drops of tears.
He was forced by the compulsions of bread to go through the childhood, and i also did not torment me in the gaon to have a June bread in the city of Galo.

4. I also call my clay in sorrow.
My old parents see my way.
I also have to pay the debt of my clay.
I don't have to reach old age homes to parents.
I will measure a hundred feet on the ulceration.
I will walk on the shoulders by placing the tot.
But now I will not stop in the sun.
I am walking towards my destination.
* He will be fortunate to be in the soil of his village.

He was looking for bread and butter in the city looking at the conditions of the village. What he knew was that one day he would have to come back to the same village of Gaon, Babu we came to the city in search of a bread house, but these air-people did not even leave us begging on the streets, so the people of the big gharno, who had brought the poor-born general family to the brink of starvation, we voted for us. But these few leaders will not forget to be born with such a stabbing in the raho of our lives. The ruling leaders sent their children to the family to study in foreign studies, we did not even have a good school college hospital for the children of the poor. Today, we do not even arrange a train bus to go to our Gaon Dihath district city state, we have to go home with 1000 thousand kilometres of bare feet due to compulsions. But the children of those amiro are being brought from aeroplane ships. Our fault was that we voted for them in the election and the power of the Soupi and those amiro did not give up the vote, now we have nothing left in the city and we have to arrange for two-time bread, and now no employment is left in the gaon, so that even now the parents who have become elderly are missing for 57 days. Social workers, and some society conscious people are looking for trouble by arranging two-time meals. The Sahara government could not find this leader, you have played the kingdom of your selfish interests in my gaon shaho. Now we will overthrow the power of your intoxication with you, these tears of hunger pain are hurt by a storm that is in the heartbeats of our hearts.


3. And if you can return, I will definitely return, do not stop to settle your city today, let me go now.
These migrants are not the sahab, these Indian labourers belong to India. Those who built large air port building bridge roads are not enemies, the government is also a human being. Then why don't you understand their pain?



bhagwan ganesh


सोचने योग्य विषय

सोचने योग्य विषय 🙏
☺️
1- दस रू किलो ताजा टमाटर लेकर ताजा चटनी खा सकते हैं, किंतु हम डेढ़ सौ रू किलो टोमाटो साॅस खाते हैं वो भी एक दो माह पहले बनी हुई #बासी!?
☺️
2- पहले हम एक दिन पुराना घड़े का पानी नहीं पीते थे,अब 3 माह पुराना बोतल का पानी 20 ₹ लीटर खरीद कर पी रहे हैं।
☺️
3- 50 ₹ लीटर का दूध हमे महंगा लगता हैं और सत्तर रू लीटर का दो महीने पहले बना हुआ कोल्ड ड्रिंक हम पी लेते हैं।
☺️
4- 200 ₹ पाव मिलने वाला शरीर को ताकत देने वाला ड्राई फ्रुट हमे महँगा लगता है मगर 400 ₹ का मैदे से बना पीज्जा शान से खा रहे हैं।
☺️
5- अपनी रसोई का सुबह का खाना हम शाम को खाना पसंद नहीं करते जब कि कंपनियों के छह-सात माह पुराने सामान हम खा रहे हैं जबकि हम जानते है कि खाने को सुरक्षित रखने के लिए उसमें प्रिजर्वेटिव मिलाया जाता है।
☺️
6-  डेढ़ माह के लाक डाऊन मे सबको समझ आ गया होगा कि बाहर के खाने के बिना भी हमारा जीवन चल सकता हैं बल्कि बेहतर चल सकता है।

🙏🌹

 translate english

🙏 a critical subject
☺️
1-Ten rupees a kilo of fresh tomatoes can eat fresh chutney, but we eat 150 rupees a kilo of tomato, which is also made a couple of months ago #बasee!?
☺️
2-Earlier we did not drink a day old pitcher's water, now 3 months old bottle water is buying 20 ₹ litres.
☺️
3-50 litres of milk we find costly and we drink a cold drink made two months ago of seventy rupees a litre.
☺️
4-200 Rs. Pav, the dry fruit that gives strength to the body, we feel expensive, but the puzza made of 400 rs.
☺️
5-The morning meal of our kitchen we do not like to eat in the evening when we are eating six-seven months old goods of the companies, while we know that the preservatives are added to keep the food safe.
☺️
6-One and a half months in the lak-dow, everyone must have understood that our lives can run without eating outside, but it can run better.

🙏🌹

आजादी के बाद

उफ्, जो ‘कृष्ण’ की तरह गए थे, वो ‘सुदामा’ समान लौट रहे हैं...
अजय बोकिल
आजादी के बाद यह शायद पहला मौका है, जब परदेसी परिजनों का स्वदेश लौटना इस कदर मातमी महसूस हो रहा है। वरना एनआरआई का जिक्र छिड़ते ही लोगों की आंखों में खास चमक आ जाती थी। परदेस से  चिट्ठी का आना तो अब गुजरे जमाने की बात है ही, जो मेल या मैसेज आ रहे हैं, वो अच्छे-भलों को घर बैठाने के ज्यादा हैं। वो भी बगैर भेदभाव के। क्योंकि कोरोना ने लोगों की जानों से कई गुना ज्यादा इंसानी जाॅब्स को छीन लिया है। विदेश में कमाने की सारी अकड़ उसने निकाल कर रख दी है। जो ‘कृष्ण’ की तरह मथुरा छोड़ गए थे, वो ‘सुदामा’ की माफिक घर को लौटने पर मजबूर हैं। देश में करोड़ों प्रव‍ासी मजदूरों की काम गंवाने के कारण घर वापसी तो एक झलक भर है। जब लाॅक डाउन का ये ढक्कन खुलेगा, तब असली  हकीकत सामने आना शुरू होगी। क्योंकि ‘सेंटर फाॅर माॅनिटरिंग इंडियन इकानामी’ ( सीएमआईई) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अकेले अप्रैल 2020 में ही भारत में 9 करोड़ 10 लाख लोग नौकरिया गंवाकर घर बैठ गए हैं। इनमें  भी 2 करोड़ 70 लाख वो युवा हैं,जिनकी उम्र 20 वर्ष के आसपास है। सीएमआईई ने इसे ‘नौकरियों का रक्तस्नान’ कहा है। इनमें छोटा- मोटा काम करने वालों से लेकर मोटी तनख्वाोह पाने वाले कर्मचारी व एक्जीक्युटिव भी शामिल हैं। आलम यह है कि  बड़ी- बड़ी कंपनियां भी मात्र एक ई-मेल ठोक कर कर्मचारियों की छुट्टी कर रही हैं। भारत से भी ज्यादा बुरी स्थिति विदेशों में काम करने वाले उन प्रवासी भारतीयों की है, जो वर्क परमिट या वीजा पर कमाने के लिए परदेस गए थे। ज्यादातर देशों ने इन्हें भारत भेज दिया है या फिर उसकी तैयारी है। यानी जो हाथ कमाने के लिए गए थे, वो खाली होकर लौट रहे हैं। इनमें में ज्यादातर निकट भविष्य में वापस काम पर लौट पाएंगे, इसकी कोई गारंटी नहीं है।
अमेरिका तो भारतीयों के लिए ‘सपनों का देश’ रहा है। अवसरों के लिए, तरक्की के लिए और अच्छी कमाई के लिए भी। लेकिन हालात वहां भी डरावने हैं। इस स्तम्भ के एक नियमित पाठक अनिल निगुडकर ने एक पोस्ट मुझे भेजी है, जो उस पिता ने लिखी है, जिसके दो बेटे अमेरिका में ‘सेटल्ड’ हैं। कोरोना संकट में उन दोनो की नौ‍करियां तो अभी बची हुई हैं, लेकिन बाकी हजारों प्रवासी भारतीयों की हालत क्या है, उसका पता इस पोस्ट से चलता है। इसके मुताबिक ट्रंप सरकार ने उन तमाम आप्रवासी भारतीयों को अमेरिका छोड़ने के लिए कह दिया है, जिनके कोरोना के कारण  जाॅब जा चुके हैं। इनमें कई ऐसे हैं, जो अधेड़ावस्था में हैं। अमेरिका में करीब 19 लाख भारतीय रहते हैं, जिनमे से 6 लाख के पास एच वन बी वीजा कार्ड हैं। 2 लाख 27 हजार इस कार्ड को पाने की लाइन में हैं तथा ढाई लाख विद्यार्थी भी पढ़ाई के लिए अमेरिका में रहते हैं।
कह गया दिया है। अब वे क्या करें?  माता-पिता के पास अभी भी भारतीय पासपोर्ट हैं। इस बारे में अमेरिकी सरकार का कहना है कि वे अपने बच्चों को यहीं छोड़ जाएं। सरकार उन्हें शेल्टर होम्स में पालेगी। दूसपोस्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा मुसीबत उन परिवारों की हैं, जिनके बच्चे अमेरिका में जन्में हैं। इस कारण उन्हें तो जन्मत: अमेरिका की नागरिकता‍ मिल गई है, लेकिन इन बच्चों के माता-पिता को अमेरिका छोड़ने  के लिएरी तरफ भारत सरकार ने इन बच्चों को अपने यहां लेने से इंकार कर ‍िदया है, क्योंकि वे भारतीय नागरिक नहीं हैं। यानी इधर कुआं तो उधर खाई। सभी प्रवासी भारतीयों का वहां से लौटना इतना आसान भी नहीं है, क्योंकि हजारों लोगो ने अच्छी कमाई के चलते वहां बैंकों से भारी कर्जे ले रखे हैं। बिना कर्ज चुकाए देश छोड़ने की अनुमति भी नहीं मिलेगी। नौकरियां जाने से खुद अमेरिका में लूटमार शुरू हो गई है। इसी संदर्भ में ताजा खबर यह है कि अमेरिका में 30 हजार भारतीय छात्र ह्यूस्टन में फंसे पड़े हैं, जो स्वदेश लौटना चाहते हैं। केवल वो भारतीय जरूर सुरक्षित हैं, जो पहले ही अमेरिका की नागरिकता ले चुके हैं।
हो सकता है कि यह परिस्थिति का अतिरंजित बयान हो,  लेकिन दूसरे देशो में भी हालात कमोबेश ऐसे ही हैं। सउदी अरब में करीब 14 लाख भारतीय थे। इनमें से कई  को वापस जाने के लिए वहां की सरकार ने कह दिया है। क्योंकि सउदी की आर्थिक हालत पतली है और अब उसने ज्यादातर नौकरियां केवल सउदी नागरिकों को ही देना तय कर लिया है। ब्रिटेन में लगभग 14 लाख भारतीय हैं, इनमें भी कई के सामने बेरोजगारी का संकट है। यूएई अपने यहां से डेढ़ लाख भारतीयों को वापस लौटा रहा है। यही स्थिति अोमान की भी है। कुलमिलाकर आज हर देश केवल अपने और अपने नागरिकों के हितों के बारे में ही सोच रहा है। उसमें विदेशियों के लिए जगह बहुत कम है। कोरोना ने ग्लोबलाइजेशन की पुंगी बजा दी है। मोदी सरकार दुनिया के कई देशों से भारतीयों को मुफ्त। में अथवा किराए से वापस ला रही है। क्योंकि ऐसा करना उसकी भी मजबूरी है। लेकिन इन लोगों का ‘घर आया मेरा परदेसी’ की तरह लौटना अभी अच्छाा भले लग रहा हो, लेकिन कल तक करोड़ों डाॅलर भारत भेजने वाले ये तमाम लोग देश की अर्थव्यवस्था पर बोझ ही साबित होने वाले हैं। इससे कई मानसिक तनाव भी पैदा होंगे।
कमाऊ आप्रवासी भारतीयों की स्वदेश वापसी का सबसे प्रतिकूल असर भारतीय अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा, क्योंकि ये  एनआरआई अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा विदेशी मुद्रा के रूप में भारत भेजते थे। हर साल मोटे तौर पर देश की जीडीपी का ढाई प्रतिशत हिस्सा इसी रास्ते से आता रहा है। वर्ष 2018 में एनआरआई ने 79 अरब डाॅलर भारत भेजे थे। यह आंकड़ा हर साल बढ़ ही रहा था, लेकिन अब इस पर ब्रेक लगना तय है। जिसका सीधा असर देश के विदेशी मुद्रा भंडार पर पड़ेगा। साथ ही जो लोग विदेशों में ऊंची तनख्वाहों पर काम करते थे, उन्हें अपने देश में वैसा काम और वेतन मिलना बहुत ‍मुश्किल है। और यहां भी बेरोजगारी कौन सी कम है?
संयुक्त राष्ट्र संघ की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के तमाम देशों में पौने दो करोड़ प्रवासी भारतीय रहते हैं। जो विश्व में सबसे ज्यादा है।  इनमें से ज्यादातर काम और बेहतर अवसरों की तलाश में वहां गए थे। कई ने सम्बन्धित देशों की नागरिकता भी ले ली है। लेकिन जो किसी परमिट अथवा वीजा पर वहां टिके हैं, उनकी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है।
आज भारत में ‘स्वदेशी राग’ हम सबको सुहा रहा है। काम भी भारतीय, दाम भी भारतीय। लोग भी भारतीय, भोग भी भारतीय। यानी सब कुछ ‘आत्मनिर्भरता’ में पगा हुआ। आत्मनिर्भर होना अच्छी बात है। लेकिन यही धुन अब सभी देशों में बज रही है। जो लोग बेहतर कमाई और अवसरों की वजह से परदेस चले गए थे, उन्हें यही राग अब मातमी धुन की तरह लग रहा है। सोचिए कि हर देश आत्मकेन्द्रित और आत्मनिर्भर होगा तो वहां गैरों अथवा आप्रवासियों के लिए कौन सी जगह होगी? जब विेदेशों में बेहतर जिंदगी जीने वाले लाखों  भारतीय भारत लौटने लगेंगे तो उनके लिए यहां काम और कमाई के रास्ते क्या होंगे? और  जब घर के बेरोजगार और आय‍ातित बेरोजगारों में टकराव की स्थिति बनेगी तो सरकार का पलडा किस अोर झुकेगा? सरकार भी पैकेजों के डिटेल तो दे रही है, लेकिन लाॅक डाउन के दो माह में कितनों के जाॅब लाॅक हो गए, इसकी कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी जा रही है। ये आंकड़े इस वक्त एकत्र करना भी कठिन है। क्योंकि असंगठित क्षेत्र में मजदूरी, छोटा मोटा-काम और दीगर व्यवसाय करने वालों की संख्याठ इतनी बड़ी है कि उन्हें समझ ही नहीं आ रहा कि वो किससे डरे कोरोना से या बेकारी के अंधेरे से?




 translate english




Uf, who went like 'Krishna', is returning to sudama the same...
Ajay Bokyl
This is perhaps the first time after independence that the return of the foreign family is so much felt. Otherwise, there was a special glow in the eyes of the people when the NRI was scattered. The letter from Pardes is now a thing of the past, which is more than a mail or a message that is going to house good and good. That too without discrimination. Because corona has snatched many times more human jabefrom the lives of the people. He has removed all the airs to earn abroad. Those who left Mathura like ' Krishna ' are compelled to return to the house of Sudama. The homecoming is a glimpse because of the loss of work of crores of labourers in the country. When the lid of the lathe-down is opened, the real reality will start coming out. As per the latest report of the Centre for Monitoring Indian Economy (CMIE), 9 crore 10 lakh people have lost their jobs in India in April 2020 alone. Of these, there are 2 crore 70 lakh youths who are around 20 years of age. CMIE has called it a 'blood bath of jobs'. These include employees and executives from small-scale workers to hefty salaries. The world is that even big companies are taking leave of employees by flexing only one e-mail. More bad than India is the overseas Indians working abroad who went to pardes to earn on work permits or visas. Most of the countries have sent them to India or are ready. That is, those who went to earn their hands are returning empty. Most of them will be able to return to work in the near future, there is no guarantee.
America has been a "country of dreams" for Indians. For opportunities, for advancement and also for good earnings. But things are scary there too. Anil Nigukar, a regular reader of this column, sent me a post written by the father whose two sons are ' setup ' in the United States. In the Corona crisis, nine of them are still left, but what is the condition of the rest of the thousands of nris, it is known by this post. According to this, the Trump government has asked all immigrant Indians to leave the United States, whose corona has been jaabani. There are many of them who are in the middle stage. There are about 1.9 lakh Indians living in the UNITED States, out of which 6 lakh have H-One B visa cards. 2 lakh 27 thousand are in line to get this card and 2.5 lakh students also live in the United States for studies. 

Has been told. What do they do now?  Parents still have Indian passports. In this regard, the US government says that they should leave their children here. The government will take them to shelter homes. According to others, most of the trouble is that of families whose children are born in the United States. Because of this, they have been born to us citizenship, but the Government of India has refused to take these children to leave the UNITED States because they are not Indian citizens. That is, the wells are ditched here. It is not easy for all overseas Indians to return from there, because thousands of people have taken huge loans from banks there because of good earnings. Will not even be allowed to leave the country without paying debt. Going to jobs has started looting itself in the US. In this context, the latest news is that 30,000 Indian students in the United States are stranded in Houston, who want to return home. Only those Indians who have already taken US citizenship are safe.
It may be an exaggerated statement of the situation, but in other countries also, the situation is more or less the same. There were about 14 lakh Indians in Saudi Arabia. Many of them have been told by the government to go back. Because the Saudis ' economic condition is thin and now it has decided to give most of the jobs only to Saudi citizens. There are about 14 lakh Indians in britain, many of them facing unemployment crisis. The UAE is returning 1.5 lakh Indians from here. The same is the case of the same. By and large, today, every country is thinking only about the interests of itself and its citizens. There is very little space for foreigners. Corona has given the pungi of globalisation. Modi government free Indians from many countries of the world. is bringing back in or from rent. Because it is also his compulsion to do so. But these people may feel good to return like ' my foreigner ' coming home, but all these people who have sent millions of dollars to India by tomorrow are going to be a burden on the economy of the country. It will also create many mental tensions.

Today, the ' Swadeshi Raag ' in India is making all of us pleasant. Work also Indian, price also Indian. People are also Indians, also Indians. That means everything is in ' self-sufficiency '. It is a good thing to be self-reliant. But the same tune is now ringing in all countries. Those who had gone to Pardes because of their better earnings and opportunities, the same raag now looks like a mattami tune. Think that every country will be self-centered and self-reliant, what will be the place for the rhinos or immigrants? When millions of Indians who live a better life in countries start returning to India, what will be the way to work and earn for them? And when there is a confrontation between the unemployed and the income-old unemployed in the house, what will the government's palada bend? The government is also giving the details of the packages, but no official information is being given to how many have become jaabani in two months of the lathe down. It is also difficult to collect these figures at this time. Because in the unorganized sector, the number of wages, small rough work and the business is so large that they do not understand whom they are scared of the corona or the darkness of unemployment?

मंगलवार, 19 मई 2020

आज की दिन चरिया

प्रणाम!
रोज की तरह मैं सुबह घूमने निकला ।अचानक एक विचित्र जंतु को देखा। कोतुहल बस में उसके पास जाने लगा। उस जंतु ने मुझे सावधान कर दूर रहकर बात करने को कहा । उसकी आवाज मुझे गंभीर और भयावय लगी । मैंने उसका आदेश स्वीकार किया , दूर खड़ा रहकर मैंने उसका परिचय लेना ही उचित समझा । मेरे शब्दों में उसके प्रति निवेदन था ।अपनी विवसता भरी आवाज से उसका परिचय पूछा?
 'मेरा नाम कोरोना है।' बस उसके इतने कहने पर मैं अपने मार्ग में तेज गति से घर आने के लिए बढ़ने लगा। तेज बढ़ता देख उसने मुझसे पूरा परिचय लेने को कहा? पर साथ ही उसने मुझे पुनः सतर्क किया। मुझसे दूर रहकर ही बात करो वरना सही वापस नहीं जा पाओगे। मैंने तुम्हें अपना नाम कोरोना बताया, यह नाम तुम्हारे जैसे मानव ने ही मुझे दिया है। कोरोना तुम तो अति सूक्ष्म हो हम जैसे मानव को तुम्हें सूक्ष्मदर्शी से देखना पड़ता है तब कहीं तुम मुश्किल से दिखाई देते हो।
हां मैं अति सूक्ष्म हूं। अभी-अभी तो विस्तार कर रहा हूं ,हे मानव!मैंने मेरे इतने से विस्तार में तुम्हारी अच्छी बनी बनाई दुनिया को लाक डाउन कर दिया ।तुमने पूछा नहीं यह सब मैंने क्यों किया? मैंने नम्रता भरी आवाज से कहा ,बताओ ना भाई!
 हे मानव तुम बहुत दिनों से ढिंढोरा पीठ रहे थे हम बहुत विकसित हो गए हैं। तुमने एक दूसरे को नीचे दिखाने के लिए एटम बम बड़े-बड़े आधुनिक अणु परमाणु बम बना रखा है, एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए धमकी देते फिरते हो कि कुछ पलों में ही दुनिया का संहार कर डालेंगे। सुना है तुमने ही मेरे जैसे सूक्ष्म विषाक्त जीवो को बनाकर एक दूसरे को मारने के लिए हथियार का काम करते हो। अपने को ज्यादा ही विकसित करने के लिए बड़े-बड़े कल कारखाने से चौबीसों घंटे धुआं उगलाते हो ,सारा वायुमंडल प्रदूषित कर रखे हो, अपने भोजन में हमेशा प्रकृति के बनाए प्राणियों का उपयोग करते हो ,अच्छा भला बना बनाया पर्यावरण दूषित कर रहे हो, बड़ी-बड़ी नदियां तुम्हारे द्वारा की जाने वाली गंदगियों से नष्ट हो रही है ,बड़े-बड़े पहाड़ों को नष्ट कर उनकी गरिमा गिरा रहे हो, और वेहिसाब प्रकृति का दोहन निरंतर किए जा रहे हो। अब मेरे पास समय कम है। बस मैं इतना ही  कहना चाहता हूं कि अपने इस प्रकृति विरोधी विकास को बंद करो! रासायनिक हथियारों की होड़ खत्म करो ! प्रकृति के जीवो को भोजन ना बनाकर शुद्ध शाकाहार करो! अपनी जनसंख्या वृद्धि पर रोग लगाओ! प्रकृति का संतुलन बनाओ वरना अगर यह काम स्वयं प्रकृति ने करना शुरू किया तो जब प्रकृति के मुझ जैसे अकेले, अदृश्य और अतिसूक्ष्म जीवरूपी हथियार ने तुम्हारी सुविकसित सभ्यता को तहस-नहस कर दिया है तो कल्पना करो की जब प्रकृति मुझसे भी विकराल अपने अन्य हथियार का प्रयोग करेगी तो क्या आप उसका सामना कर सकोगे ?
हे मनुष्य!!! एक बार पुनः विचार करके देखो ।


 translate english


bow!
Like Rose, I turned out to be walking in the morning. Suddenly saw a strange animal. The Kotuplough began to go to him in the bus. That animal asked me to be careful and talk away. His voice got me serious and incinerator. I accepted his order, standing away and I thought it appropriate to introduce him. In my words, there was a submission to him. Asked his introduction to his voice?
 My name is Corona. "Just saying so, I began to grow in my way to come home at a fast pace. Looking at the fast, he asked me to take a full introduction? But he alerted me again. Talk away from me or else you will not be able to go back right. I told you my name Corona, this name is given to me by a man like you. Corona you are very subtle, as human beings have to look at you with a microscope, so you are hardly visible.
Yes, I am very subtle. I am just expanding, O human! I have locked down the world that made you good in so much detail. You didn't ask why I did all this? I said with a polite voice, "Tell me not brother!
 O human being, you have been a trumpet for many days, we have evolved a lot. You have made atom bombs a large modern molecule atomic bomb to show each other down, threatening to degrade each other so that in a few moments the world would be massacred. You have heard that you work as a weapon to kill each other by making a subtle toxic jevo like me. In stead of developing more, the big ones are going to smoke round the clock from the factory tomorrow, pollute the entire atmosphere, always use the creatures of nature in your food, contaminate the well-made environment, the big rivers are being destroyed by the gandis that you do, destroy ing big mountains and drop their dignity. , and the nature of the account is being exploited continuously. Now, I have less time. All I want to say is stop your this anti-nature development! End the chemical weapons spree! Do pure vegetarianism by not feeding the jevo of nature! Plant the disease on your population growth! Make a balance of nature or else if this work was started by nature itself, when a single, invisible and microscopic biomorphic weapon like me of nature has devastated your well-developed civilization, imagine that when nature uses my other weapon, will you be able to face it?
O man!!! Look at once again.




भक्तो के लिए

🚲 साइकिल जैसा सवारी नहीं 🚲 राम जैसा आज्ञाकारी   नहीं 🚲 लक्ष्मण   जैसा  भाई    नहीं 🚲 हनुमान   जैसा   भक्त   नहीं 🚲 श्रवण    जैसा    बेटा   नहीं  🚲   गाय     जैसी   माता   नहीं 🚲  सावत्री  जैसी    सती   नहीं 🚲 हरिशचनद्र जैसा सत्यवादी नहीं 🚲  रामायण  जैसा   ग्रंथ    नहीं 🚲   गीता  जैसा   उपदेश  नहीं  🚲    हंस   जैसा    पंक्षी     नहीं 🚲   भारत   जैसा    देश    नहीं 🚲    गंगा    जैसी   नदी    नहीं🚲   हिन्दी  जैसी   भाषा   नहीं 🚲  हिन्दू   जैसा   धर्म    नहीं 🚲  और आप जैसा Dost नही 


translate English 


🚲 bicycle-like ride 🚲 not obedient like Ram 🚲 not like Laxman, 🚲 not like Hanuman, no devotee like Hanuman 🚲 not like hearing 🚲 not a mother like 🚲 no mother like cow 🚲 🚲 not like a mother, 🚲 not a sati like A. 🚲, no truth like the Ramayana 🚲 not like the Ramayana 🚲 not preach like gita 🚲 not like a goose 🚲 not like a country like India 🚲 not a river like Ganga🚲 Hindi no language like 🚲 🚲 not like Hindu religion and you do not 🚲 like Dost.

jay hanuman


अभी वक्त है सुधरने का

अभी वक़्त है शूद्रों (OBC +SC +ST) अपनी गुलामी की परंपरा जातिगत धंधे छोड़ दो ☸️

जैसे कि -
👉 शूद्र यादव गाय 🐮 भैंस पालने और चराने छोड़ दें और दूध बेचने छोड़ दें।
❗और जिन्होंने गाय और भैस चराने छोड़ दिया तो यादव जाति भी बोलना और लिखना भी छोड़ दें ❗

👉 धोबी दूसरों के कपड़े धोना छोड़ दें।
❗जिन्होंने दूसरे लोगों के कपड़े धोने छोड़ दिया तो धोबी जाति बोलना और लिखना भी छोड़ दें ❗

👉 नाई लोगों के बाल काटने छोड़ दें।
❗ जिन्होंने बाल काटने छोड़ दिया तो अपनी जाति नाई बोलना और लिखना भी छोड़ दें ❗

👉 तेली तेल निकालने छोड़ दें।
❗ जिन्होने तेल निकालने और बेचने छोड़ दिया है तो अपनी जाति तेली बोलना और लिखना भी छोड़ दें ❗

👉 भंगी (वाल्मीकि) गलियों की सफाई वा गटर की सफाई का काम छोड़ दें।
❗ जिन्होंने साफ सफाई का काम छोड़ दिया है तो अपनी जाति भंगी (वाल्मीकि) बोलना और लिखना भी छोड़ दें ❗

👉 चमार चमड़े का काम छोड़ दें।
❗ जिन्होंने चमड़े का काम छोड़ दिया है तो अपनी जाति चमार बोलना और लिखना भी छोड़ दें ❗

👉 कुम्हार मिट्टी के बर्तन बनाना छोड़ दे।
❗जिन्होंने मिट्टी के बर्तन बनाने छोड़ दिया है तो अपनी जाति कुम्हार बोलना और लिखना भी छोड़ दें ❗

👉 केवट (निषाद) नाव 🚣 चलाने का और मछली 🐠 पकड़ने का काम छोड़ दें।
❗ जिन्होंने मछली 🐠 पकड़ने और नाव चलाने का काम छोड़ दिया है तो अपनी जाति केवट या निषाद बोलना और लिखना भी छोड़ दें ❗

👉 पासी सुअर पालने छोड़ दें।
❗ जिन्होंने सुअर पालना और बेचना छोड दिया है तो अपनी जाति पासी बोलना और लिखना भी छोड़ दें ❗

👉 खटीक और कोरी सब्जी उगाना और बेचना छोड़ दें
❗जिन्होंने सब्जी उगाना और बेचना छोड़ दिया है अपनी जाति खटीक और कोरी बोलना और लिखना भी छोड़ दें ❗

👉 माली (सैनी) फूल और माला का बनाना छोड़ दें।
❗ जो लोग फूल 🌸 तोड़ने और फूल बेचने का काम छोड़ दिये हैं माली या सैनी जाति बोलना और लिखना भी छोड़ दें ❗

‼️आगे और भी हजारों की संख्या में जातियाँ है और उनके कार्य है सभी अपनी अपनी जातियाँ और जातिगत कार्य छोड़ दें ‼️

अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दो और ऊंचे पदों पर नियुक्ति करो जातिगत धंधे ही आपकी गुलामी और मूर्खता की पहचान है न्याय पालिका, विधायिका और न्यायपालिका में कब्जा करो ब्राह्मणों और राजपूतों और बनियों ने आपको बेवक़ूफ़ बना कर सदियों से आप पर राज कर रहे हैं और आपको शूद्र यानी सेवक बनाया हुआ है अब सेवा का काम ब्राह्मणों और राजपूतों को दे दो और आप शासक बनने की कोशिश करो।

अगर दिमाग का ढक्कन खुल गया हो तो बदलने की कोशिश करो अन्यथा आपको बदलने का मौका ही नहीं मिलेगा और अपने जातिगत कार्य करते रहोगे और ब्राह्मणी व्यवस्था के गुलाम बने रहोगे।
विश्व गुरु तथागत गौतमबुद्ध और सिंबल आफ नालेज विश्व रत्न 💎 भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ आंबेडकर के विचारों को अपना चलो और अपनी अपनी जातियाँ और अंधविश्वास और पाखंड को छोड़ कर इंसान बनो खुद को बौद्ध बोलें और अपना धर्म बुद्ध धम्म लिखें इस प्रकार से आप ब्राह्मणी वायरस से बच सकते हैं और शासक वर्ग बन सकते हैं।

 translate english 


Now is the moment the Shudras (OBC + SC +ST) abandon their slavery tradition suprapar ☸️

Such as -
👉 Shudra Yadav leave the cow 🐮 buffalo rearing and grazing and leave the milk to sell.
❗ and those who left the cow and the buffalo grazing, the Yadav caste should also leave to speak and write❗

👉 dhobi leave washing the clothes of others.
❗ who left other people's laundry, leave the Dhobi caste to speak and write❗

👉 barbers leave people cutting their hair.
❗ those who have left their hair, leave their caste and write ❗

👉 leave the oil oil extract.
❗ who have left to extract and sell oil, leave their caste to speak and write ❗

👉 Leave the work of cleaning the Bhandi (Valmiki) lanes or cleaning the gutter.
❗ who have left the work of cleanliness, leave their caste Bhagi (Valmiki) to speak and write❗

👉 leave the leather work.
❗ who have left the leather work, leave their caste and write ❗

👉 potter should leave pottery.
❗ Who has left the pottery to make, leave your caste potter speaking and writing ❗

👉 Keat (Nishad) run 🚣 boat and leave the fish 🐠.
❗ who have left the fish 🐠 and run the boat, leave their caste, or Nishad, to speak and write❗

👉 leave the Passi pig cradle.
❗ who have left the pig cradle and sell, leave their caste passi and write ❗

👉 Khatik and Corey Quit Growing and Selling Vegetables
❗ those who have left to grow and sell vegetables should also leave their caste khatik and corey speaking and writing❗

👉 gardener (Saini) leave the making of flowers and garlands.
❗ those who have left 🌸 the work of breaking flowers and selling flowers, leave the gardener or Saini caste to speak and write ❗

!️ There are thousands of more castes ahead and their work is to leave all their own castes and caste work!!️

Appoint your children to higher education and higher positions caste business is the hallmark of your slavery and stupidity. Judiciary, occupy in legislature and judiciary Brahmins and Rajputs and Banias have been ruling you for centuries by making you fools and you have been made shudras, servants, now give the work of service to Brahmins and Rajputs and you try to become rulers.

If the lid of the mind is opened, try to change otherwise you will not get a chance to change and continue to do your caste work and remain a slave to the Brahmani system.
World Guru Tathagata Gautam Buddha and Sinbal of Nallage Vishwa Ratna 💎 the views of the Indian Constitution maker Baba Saheb Dr. Ambedkar and be human beings, except for their own castes and superstitions and hypocrisy, speak themselves Buddhists and write your Dharma Buddha Dhamm in this way, you can escape the Brahmani virus and become a ruling class.

पडोसी के यह जाना

बहुत दिनों से एक पड़ोसी नहीं दिखे,**

मुझे लगा, कहीं "निपट" तो नहीं गए....!

 यही सोच कर आज मैं उनके 🏚 घर चला गया।

देखा तो उनके 👢पैर में प्लास्टर चढ़ा हुआ था।

उसे देख कर मेरे "कब" और "कैसे" वाले सवालों पर उन्होंने "रहस्यमयी मुस्कान" के साथ धीरे से जवाब दिया....

"टैन्शन" मत लो, मुझे हुआ कुछ नहीं है।

जब तक लॉक-डाउन लगा है, कहीं जाना तो था नहीं....

इसलिये ऑफ़िस से आते वक्त पैर में प्लास्टर चढ़वा लिया था.....

नहीं तो....   घरवाली काम करवा-करवा कर कमर तोड़ देती।

😗 माने या ना माने 😗

अब....  आराम ही आराम है और सेवा भी भरपूर मिल रही है। काम करवाना तो दूर, पानी के खाली ग्लास तक को हाथ लगाने नहीं देती।

उपर से दिन भर ये सुनने को मिलता है....  इस बहाने आपकी "सेवा" का अवसर पाकर मैं तो "धन्य" हो गई....!!
😆😆😂😂🤣🤣🤣🤣🤣

अफ़सोस....  सख्त अफसोस.... 😩😡
 

 translate english

Don't see a neighbor for many days,**
I figured, somewhere 0 "Dealing0 So didn't go....!
 I went home 🏚 him today.
They saw plaster in their 👢 legs.
By looking at him, I can see my 100 000 "When' And 0 "How0 On the questions that he had, he had  "Mysterious Smile0 Answered slowly with ....
"Tension". Don't take me, there's nothing that happened to me.
As long as the lock-down is over, there was no go....
So, when he came from the office, he had a plaster in the foot.....
or else....   The family would get the work done and break the waist.
😗 considered or 😗
now....  Comfort is relaxed and the service is also getting full. To get the work done, you don't allow the empty glass of water to be handed over.
It is heard all day long from above....  This excuse is your /100 000 "Service0 I have the opportunity to be able to do so "Blessed0" Got....!!
😆😆😂😂🤣🤣🤣🤣🤣
sorrow....  Desperately sorry.... 😩😡

भक्त जनों

हां तो भक्त जनों
कैसे हो .............(समझ तो गए ही होंगे रिक्त स्थान में क्या लिखा होता )

आज मेरे पास बहुत से सवाल है
-------------/---------------/------------

हमारे देश में एक श्रम मंत्री भी होगा.......मरते हुए पैदल चलते हुए इन लाखों प्रवासी  मज़दूरों के लिये श्रम मंत्री का कोई बयान सुना क्या ?

आप लोगों को माननीय श्रम मंत्री भारत सरकार का नाम पता हो तो कृपया बतायें ?

और हाँ इस परिस्थिति में सामाजिक न्याय मंत्री , महिला एवं बाल कल्याण मंत्री , इनकी भी तो कोई जिम्मेदारी होती होगी ?

जितने भी प्रवासी श्रमिक है उनमें से अधिकांश दलित अनुसूचित जाति के होंगे, क्या उनके लिए अनुसूचित जाति जनजाति आयोग आगे आया उनकी सुध लेने के लिए ?
कितने रिज़र्व कैटेगरी के श्रमिकों ने खुद पर हुए उत्पीड़न के लिए पुलिस की लाठी के जवाब में सम्बंधित थाने में एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करवाया ?

पिछड़ा वर्ग आयोग भी है उन्होंने कोई सुध ली क्या इन प्रवासी श्रमिको के लिए ? कौन है पिछड़ा वर्ग आयोग का चैयरमैन ?

सैकड़ो हजारों महिलाओं के साथ पिटाई लाठीचार्ज हुआ है कई वीडियो दिख रहे है, कोई बताए किधर है राष्ट्रीय महिला आयोग कौन है यहां अध्यक्ष ?

चलो मुस्लिमो की बात मैं एक बारगी नही भी करता क्योंकि मुस्लिम की बात करते ही आप भाजपाई तुरंत मामले का साम्प्रदायिकरण कर देंगे ,,वैसे सवाल तो अल्पसंख्यक मंत्रालय पर भी बनता है लेकिन मैं नकवी और शाहनवाज जैसे दलालों को कष्ट नही देना चाहता ।

चलो ये सब छोड़ता हूँ जाति व धर्म सबको साइड में रख दिया, ये सब है तो इंसान ही !! किधर है राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग कौन है वहां अध्यक्ष ?

यदि आप गूगल करेंगे तो इन सब संवैधानिक संस्थाओं के अध्यक्ष पद पर एक पार्टी विशेष का गुलाम बैठा हुआ पाएंगे ,,जो सब बेबस है विवश है धृतराष्ट्र व गांधारी बन कर बैठे है।

लोकतंत्र व संवैधानिक व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है मोदी सरकार में मोरल ऑफ स्टोरी यही है ,,आने वाले दिन और ज्यादा अंधकारमय होंगें।


translate english

So, the devotees
How to be ............. (Understand what would have been written in the blanks)

Today I have a lot of questions
-------------/---------------/------------

There will also be a Labour Minister in our country....... Did the Labour Minister hear any statement for these millions of migrant labourers while walking on the dying foot?

Labour Minister, please tell us if you know the name of the Government of India?

And , yes , in this situation , the Minister of Social Justice , the Minister of Women and Child Welfare , would also have any responsibility ?

Most of the migrant labourers will be from dalit scheduled caste, did the Scheduled Caste Tribe Commission come forward to take their well?
How many reserve category workers filed a case in the SC St Act in the concerned police station in response to the police sticks for harassment?

The Backward Classes Commission is also a well-off for these migrant labourers? Who is the chairman of the Backward Classes Commission?

Hundreds of thousands of women have been beaten lathicharge with many videos are visible, no one is telling who is the National Commission for Women here?

Let me not even talk about Muslims once, because when you talk about Muslims, you will immediately communalise the matter, the question is also on the minority ministry, but I do not want to hurt touts like Naqvi and Shahnawaz.

Let's leave all this, caste and religion put everyone on the side, all of them are human beings!! Who is the National Human Rights Commission, the chairman there?

If you Google, the post of chairman of all these constitutional institutions will be able to be enslaved to a particular party, all of which are helpless and have become a gandhari.

Democracy and constitutional system have been demolished the moral of the story in the Modi government is the same, the days to come will be more bleak.

सोमवार, 18 मई 2020

डॉक्टर की सलाह

एक डॉक्टर की सलाह है जरूर पढ़ें
 सोचने योग्य विषय धन्यवाद  डॉक्टर साहब 🙏
☺️1 दस रू किलो टमाटर  लेकर ताजा चटनी खा सकते हैं  है मगर हम डेढ़ सौ रू किलो टमाटो साॅस खाते हैं वो भी  एक दो माह पहले बनी हुई बासी।
2 पहले हम एक दिन पुराना. घड़े का पानी नहीं पीते थे अब तीन माह पुराना बोतल का पानी बीस रू लीटर खरीद कर पी रहे हैं।
3  पचास रू लीटर का दूध हमे महंगा लगता हैं और सत्तर रू लीटर का दो महीने पहले बना हुआ कोल्ड ड्रिंक हम पी लेते हैं।
4 दो सौ रू पाव मिलने वाला शरीर को ताकत देने वाला ड्राई फ्रुट हमे महंगा लगता है मगर 400 रू का मैदे से बना पीज्जा शान से खा रहे हैं।
5  अपनी रसोई का सुबह का खाना हम शाम को खाना पसंद नहीं करते जब कि कंपनियों के छह छह माह पुराने सामान हम खा रहे हैं जबकि हम जानते है कि खाने को सुरक्षित रखने के लिए उसमें प्रिजर्वेटिव मिलाया जाता है।
6  डेढ़ माह के लाक डाऊन मे सबको समझ आ गया होगा कि बाहर के खाने के बिना भी हमारा जीवन चल सकता हैं बल्कि बेहतर चल सकता है।


 translate english




भगवान शब्द

भगवान किसे कहते हैं?. ------------------------------------- भगवान शब्द व्यक्ति के गौरव व गरिमा के विराट स्वरूप को दर्शाता है. यह नाम या रं...